नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को आतंकी संगठनो से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की. जांच एजेंसी पहले से दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की.
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 19 स्थानों पर संदिग्धों के ठिकानों पर सुबह ही छापेमारी की. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई. आरोप है कि देश में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंक फैलाने की साजिश में ये लोग शामिल थे.
#WATCH | National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at 19 locations in J&K, Assam, Maharashtra, UP and Gujarat in a case linked to radicalization of individuals associated with Jaish-e-Mohammed, and the dissemination of terrorist propaganda.
— ANI (@ANI) December 12, 2024
(Visuals from Uttar… pic.twitter.com/L5xRQQdhGA
यह अभियान आतंकवादी दुष्प्रचार के प्रसार और चरमपंथी गतिविधियों का मुकाबला करने के प्रयासों पर केंद्रित बताया गया. यह कदम आतंकवाद निरोधी एजेंसी द्वारा पांच राज्यों में कई स्थानों पर तलाशी लेने और शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के दो महीने बाद उठाया गया है.
National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at 19 locations in J&K, Assam, Maharashtra, UP and Gujarat in a case linked to radicalization of individuals associated with Jaish-e-Mohammed, and the dissemination of terrorist propaganda. https://t.co/7WpUiSjHrK pic.twitter.com/DLDXHj02wX
— ANI (@ANI) December 12, 2024
असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर राज्यों में 26 स्थानों पर तलाशी के बाद अयूबी को हिरासत में लिया गया. आरोपी को साजिश मामले में उसकी भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया.
#WATCH | Jammu and Kashmir | National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at multiple locations including Reasi, Budgam, Anantnag in connection with a terror related case
— ANI (@ANI) December 12, 2024
(Visuals from Anantnag) pic.twitter.com/5EF9IowRvz
ऑपरेशन के बाद कई अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए. तलाशी के दौरान एनआईए की टीमों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएं जब्त की. एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ और संदिग्धों के खिलाफ सबूतों की जांच के बाद आज सुबह यह छापेमारी की गई.