ETV Bharat / bharat

NIA ने जैश मामले में जम्मू-कश्मीर, यूपी समेत 19 स्थानों पर छापेमारी की

एनआईए ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंक फैलाने की साजिश की जांच तहत 19 स्थानों पर छापेमारी की.

NIA raids several places in Jammu and Kashmir
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (ETV Bharat Urdu Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को आतंकी संगठनो से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की. जांच एजेंसी पहले से दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की.

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 19 स्थानों पर संदिग्धों के ठिकानों पर सुबह ही छापेमारी की. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई. आरोप है कि देश में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंक फैलाने की साजिश में ये लोग शामिल थे.

यह अभियान आतंकवादी दुष्प्रचार के प्रसार और चरमपंथी गतिविधियों का मुकाबला करने के प्रयासों पर केंद्रित बताया गया. यह कदम आतंकवाद निरोधी एजेंसी द्वारा पांच राज्यों में कई स्थानों पर तलाशी लेने और शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ ​​अयूबी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के दो महीने बाद उठाया गया है.

असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर राज्यों में 26 स्थानों पर तलाशी के बाद अयूबी को हिरासत में लिया गया. आरोपी को साजिश मामले में उसकी भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया.

ऑपरेशन के बाद कई अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए. तलाशी के दौरान एनआईए की टीमों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएं जब्त की. एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ और संदिग्धों के खिलाफ सबूतों की जांच के बाद आज सुबह यह छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग के आरोपी शब्बीर अहमद शाह की याचिका पर NIA को नोटिस जारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को आतंकी संगठनो से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की. जांच एजेंसी पहले से दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की.

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 19 स्थानों पर संदिग्धों के ठिकानों पर सुबह ही छापेमारी की. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई. आरोप है कि देश में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंक फैलाने की साजिश में ये लोग शामिल थे.

यह अभियान आतंकवादी दुष्प्रचार के प्रसार और चरमपंथी गतिविधियों का मुकाबला करने के प्रयासों पर केंद्रित बताया गया. यह कदम आतंकवाद निरोधी एजेंसी द्वारा पांच राज्यों में कई स्थानों पर तलाशी लेने और शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ ​​अयूबी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के दो महीने बाद उठाया गया है.

असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर राज्यों में 26 स्थानों पर तलाशी के बाद अयूबी को हिरासत में लिया गया. आरोपी को साजिश मामले में उसकी भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया.

ऑपरेशन के बाद कई अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए. तलाशी के दौरान एनआईए की टीमों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएं जब्त की. एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ और संदिग्धों के खिलाफ सबूतों की जांच के बाद आज सुबह यह छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग के आरोपी शब्बीर अहमद शाह की याचिका पर NIA को नोटिस जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.