ETV Bharat / bharat

बेगूसराय में नक्सली कमांडर बिहारी पासवान के ठिकानों पर NIA का छापा, पूछताछ के बाद पत्नी और बच्चों समेत उठाया - Begusarai NIA raid

NIA raids in Begusarai: बेगूसराय में एनआईए ने छापेमारी की है. तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के तेयाय ओपी के पाली गांव में राकेश पासवान उर्फ बिहारी पासवान को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि ये नक्सली कमांडर है. इसके अलावा उसकी पत्नी और 3 बच्चों को भी टीम अपने साथ ले गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में एनआईए की छापेमारी
बेगूसराय में एनआईए की छापेमारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 8:39 AM IST

बेगूसराय में एनआईए टीम की छापेमारी (ETV Bharat)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एनआईए ने बुधवार को तेताय थाना क्षेत्र के पाली गांव में बड़ी कार्रवाई की है. जहां एनआईए की टीम ने नक्सली होने और नक्सली संगठनों से सांठ-गांठ होने के आरोप में बिहारी पासवान समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

बेगूसराय में एनआईए की छापेमारी: जानकारी के अनुसार एनआईए ने छापेमारी कर तेयाय थाने के पाली गांव में कपिलेश्वर पासवान के पुत्र राकेश कुमार उर्फ बिहारी पासवान सहित उनके दो पुत्र एक पुत्री और पत्नी समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिसके बाद टीम अपने साथ ले गईं. पिछले दिनों बेगूसराय में नक्सली संगठन की गतिविधियों में तेजी आ रही थी. इस नक्सलियों का ग्रुप बेगूसराय के बाहर के नक्सलियों से जुड़ा है.

बिहारी पासवान का दक्षिण भारत के नक्सलियों से कनेक्शन: बुधवार की सुबह पाली स्थित तीन मंजिले मकान को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. परिवार के लोगों को कोई मौका नहीं दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस टीम के साथ एनआईए की टीम शामिल थी. जानकारी के अनुसार बिहारी पासवान नक्सलियों का एरिया कमांडर होने के साथ साथ उसका कनेक्शन दक्षिण भारत के नक्सलियों से है. जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है.

बेगूसराय में एनआईए की टीम
बेगूसराय में एनआईए की टीम (ETV Bharat)

"पुलिस के साथ एनआईए की टीम सुबह घर पहुंची. घर की छापेमारी के बाद टीम ने पांच लोगों को हिरासत मे लेकर अपने साथ चली गई. जिसमें बेटा, बहु, दो बेटा और एक पोती शमिल है. टीम किस कारण से यहां आई थी कोई जानकारी नहीं है." -कपिलेश्वर पासवान, पिता

पाली गांव पहुंची NIA की टीम
पाली गांव पहुंची NIA की टीम (ETV Bharat)

सुबह पांच बजे पहुंची टीम: छापेमारी के संबंध में बिहारी पासवान के पिता कपिलेश्वर पासवान ने बताया की टीम सुबह पांच बजे उनके पुलिस और एनआईए की टीम घर पहुंची और घर को चारों तरफ से घेर लिया. छापेमारी का यह सिलसिला कई घंटे तक चलती रही. उन्होंने बताया की उन्हें नहीं पता की टीम किस कारण से यहां आई थी.

गिरफ्तार बिहारी पासवान का परिवार
गिरफ्तार बिहारी पासवान का परिवार (ETV Bharat)

घर से मिला 50 हजार: वहीं घटना के संबंध में बिहारी पासवान की मां ने बताया की अचानक से पहुंची टीम के द्वारा घर के किसी सदस्य को घर के अंदर नहीं जाने दिया गया. घर में रखे पचास हजार रुपये के संबंध मे पूछा कि यह पचास हजार रुपया कहा से आया. उस पैसे को जमीन खरीदने के लिय पैसा जमा करने की बात बताई गई.

ये भी पढ़ें

बिहार के मगध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन को फिर सक्रिय करने का प्रयास, जांच एजेंसी का बड़ा खुलासा - NIA on Banned CPI Maoist in Magadh

टॉप माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के घर एनआईए की छापेमारी, औरंगाबाद नक्सल हमले से जुड़ा है मामला

बेगूसराय में एनआईए टीम की छापेमारी (ETV Bharat)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एनआईए ने बुधवार को तेताय थाना क्षेत्र के पाली गांव में बड़ी कार्रवाई की है. जहां एनआईए की टीम ने नक्सली होने और नक्सली संगठनों से सांठ-गांठ होने के आरोप में बिहारी पासवान समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

बेगूसराय में एनआईए की छापेमारी: जानकारी के अनुसार एनआईए ने छापेमारी कर तेयाय थाने के पाली गांव में कपिलेश्वर पासवान के पुत्र राकेश कुमार उर्फ बिहारी पासवान सहित उनके दो पुत्र एक पुत्री और पत्नी समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिसके बाद टीम अपने साथ ले गईं. पिछले दिनों बेगूसराय में नक्सली संगठन की गतिविधियों में तेजी आ रही थी. इस नक्सलियों का ग्रुप बेगूसराय के बाहर के नक्सलियों से जुड़ा है.

बिहारी पासवान का दक्षिण भारत के नक्सलियों से कनेक्शन: बुधवार की सुबह पाली स्थित तीन मंजिले मकान को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. परिवार के लोगों को कोई मौका नहीं दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस टीम के साथ एनआईए की टीम शामिल थी. जानकारी के अनुसार बिहारी पासवान नक्सलियों का एरिया कमांडर होने के साथ साथ उसका कनेक्शन दक्षिण भारत के नक्सलियों से है. जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है.

बेगूसराय में एनआईए की टीम
बेगूसराय में एनआईए की टीम (ETV Bharat)

"पुलिस के साथ एनआईए की टीम सुबह घर पहुंची. घर की छापेमारी के बाद टीम ने पांच लोगों को हिरासत मे लेकर अपने साथ चली गई. जिसमें बेटा, बहु, दो बेटा और एक पोती शमिल है. टीम किस कारण से यहां आई थी कोई जानकारी नहीं है." -कपिलेश्वर पासवान, पिता

पाली गांव पहुंची NIA की टीम
पाली गांव पहुंची NIA की टीम (ETV Bharat)

सुबह पांच बजे पहुंची टीम: छापेमारी के संबंध में बिहारी पासवान के पिता कपिलेश्वर पासवान ने बताया की टीम सुबह पांच बजे उनके पुलिस और एनआईए की टीम घर पहुंची और घर को चारों तरफ से घेर लिया. छापेमारी का यह सिलसिला कई घंटे तक चलती रही. उन्होंने बताया की उन्हें नहीं पता की टीम किस कारण से यहां आई थी.

गिरफ्तार बिहारी पासवान का परिवार
गिरफ्तार बिहारी पासवान का परिवार (ETV Bharat)

घर से मिला 50 हजार: वहीं घटना के संबंध में बिहारी पासवान की मां ने बताया की अचानक से पहुंची टीम के द्वारा घर के किसी सदस्य को घर के अंदर नहीं जाने दिया गया. घर में रखे पचास हजार रुपये के संबंध मे पूछा कि यह पचास हजार रुपया कहा से आया. उस पैसे को जमीन खरीदने के लिय पैसा जमा करने की बात बताई गई.

ये भी पढ़ें

बिहार के मगध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन को फिर सक्रिय करने का प्रयास, जांच एजेंसी का बड़ा खुलासा - NIA on Banned CPI Maoist in Magadh

टॉप माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के घर एनआईए की छापेमारी, औरंगाबाद नक्सल हमले से जुड़ा है मामला

Last Updated : Aug 29, 2024, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.