बरेली: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात मीरगंज के सैंजना गांव में छापेमारी की. इस दौरान दो युवकों को हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की गई गई. टीम ने उनके मोबाइल और घर में मौजूद किताबों की जांच की. हालांकि ठोस साक्ष्य न मिलने पर युवकों को छोड़ दिया गया, लेकिन उनके घर से बरामद कई दस्तावेज एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.
एनआईए ने हाल ही में देश के आठ राज्यों में आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों में छापेमारी की थी. इसी कड़ी में मीरगंज के सैंजना गांव में बुधवार रात छापेमारी की गई. इससे पहले एजेंसी ने शेख सुल्तान सलाहुद्दीन उर्फ अयूबी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
बुधवार देर रात एनआईए के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में टीम ने सैंजना गांव में दो अलग-अलग घरों में छापा मारा और वहां से दो युवकों को हिरासत में लिया. परिजनों के विरोध के बावजूद उन्हें मीरगंज थाने ले जाया गया. यहां छह घंटे तक उनसे पूछताछ की गई.
पूछताछ के बाद एनआईए टीम ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ फिलहाल कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है. हालांकि, उनके घर से बरामद दस्तावेज टीम ने ले लिए हैं. छापेमारी के दौरान टीम के साथ स्थानीय प्रशासन के दो कर्मचारी और सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद था.
इस कार्रवाई के बाद गांव में चर्चा का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से लोगों में डर पैदा हो रहा है. एनआईए के अधिकारियों ने इस छापेमारी को आतंकी गतिविधियों की जांच का हिस्सा बताया है.