ETV Bharat / bharat

हिटलर के बाद इजराइल के पीएम नेतन्याहू सबसे बड़े आतंकवादी: महबूबा मुफ्ती - PDP president Mehbooba Mufti

PDP President Mehbooba Mufti, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि एडॉल्फ हिटलर के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सबसे बड़े आतंकवादी हैं. साथ ही उन्होंने नेतन्याहू सरकार के साथ संबंध बनाए रखने के लिए भारत सरकार के फैसले को गलत बताया. पढ़िए पूरी खबर...

PDP PRESIDENT MEHBOOBA MUFTI
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2024, 5:55 PM IST

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि एडॉल्फ हिटलर के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सबसे बड़े आतंकवादी हैं क्योंकि यहूदी नेता ने फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया है.

बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने इससे पहले इजराइल के हवाई हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने की निंदा की थी. साथ ही लेबनान तथा फिलस्तीन के प्रति समर्थन जताते हुए अपना चुनाव प्रचार कार्यक्रम एक दिन के लिए रद्द कर दिया था.

इस संबंध में उन्होंने पीटीआई की वीडियो सेवा से कहा कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने नेतन्याहू के खिलाफ फैसला सुनाया है. लेबनान में हमले ने इस घटना ने साबित कर दिया है कि वह वास्तव में एक अपराधी हैं जिन्होंने फिलिस्तीन में हजारों लोगों की हत्या की है और अब लेबनान में भी वही कर रहे हैं. इसकी कोई भी निंदा पर्याप्त नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने नेतन्याहू को हिटलर के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी बताते हुए कहा कि हिटलर ने लोगों को मारने के लिए चैंबर बनाए लेकिन नेतन्याहू ने तो फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया. वहां वे हजारों लोगों को मार रहे हैं.

मुफ्ती ने नेतन्याहू की सरकार के साथ संबंध बनाए रखने के लिए भारत सरकार के फैसले को गलत बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी के समय से ही फिलिस्तीन के साथ खड़े रहे हैं. उनका कहना था कि इस तरह के शासन के साथ संबंध रखना और लोगों को मारने के लिए प्रयोग किए जा रहे हथियारों और ड्रोन की आपूर्ति करना गलत निर्णय है.

हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला को शहीद बताए जाने वाले उनके पोस्ट की भाजपा के द्वारा आलोचना किए जाने के प्रश्न पर महबूबा ने कहा कि भाजपा को हत्या के खिलाफ देश में गुस्से को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे क्या बताएगी? ये वही लोग हैं जो कठुआ में आठ साल की बच्ची के रेपिस्टों के साथ खड़े थे. वो दोषी आज अपनी सजा काट रहे हैं. मुझे रेपिस्टों का समर्थन करने पर उनके दो मंत्रियों को हटाना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) फिलिस्तीन के लोगों के लिए नसरल्ला के लंबे संघर्ष के बारे में क्या जानते हैं? उन्हें देखना चाहिए कि कितने लोग कश्मीर, लखनऊ और देश के अन्य हिस्सों में बाहर आ रहे हैं और शहीद के लिए नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें एहसास होना चाहिए उनकी सोच कितनी गलत है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: नसरल्लाह की हत्या के विरोध में महबूबा ने चुनाव प्रचार अभियान रद्द किया

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि एडॉल्फ हिटलर के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सबसे बड़े आतंकवादी हैं क्योंकि यहूदी नेता ने फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया है.

बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने इससे पहले इजराइल के हवाई हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने की निंदा की थी. साथ ही लेबनान तथा फिलस्तीन के प्रति समर्थन जताते हुए अपना चुनाव प्रचार कार्यक्रम एक दिन के लिए रद्द कर दिया था.

इस संबंध में उन्होंने पीटीआई की वीडियो सेवा से कहा कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने नेतन्याहू के खिलाफ फैसला सुनाया है. लेबनान में हमले ने इस घटना ने साबित कर दिया है कि वह वास्तव में एक अपराधी हैं जिन्होंने फिलिस्तीन में हजारों लोगों की हत्या की है और अब लेबनान में भी वही कर रहे हैं. इसकी कोई भी निंदा पर्याप्त नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने नेतन्याहू को हिटलर के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी बताते हुए कहा कि हिटलर ने लोगों को मारने के लिए चैंबर बनाए लेकिन नेतन्याहू ने तो फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया. वहां वे हजारों लोगों को मार रहे हैं.

मुफ्ती ने नेतन्याहू की सरकार के साथ संबंध बनाए रखने के लिए भारत सरकार के फैसले को गलत बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी के समय से ही फिलिस्तीन के साथ खड़े रहे हैं. उनका कहना था कि इस तरह के शासन के साथ संबंध रखना और लोगों को मारने के लिए प्रयोग किए जा रहे हथियारों और ड्रोन की आपूर्ति करना गलत निर्णय है.

हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला को शहीद बताए जाने वाले उनके पोस्ट की भाजपा के द्वारा आलोचना किए जाने के प्रश्न पर महबूबा ने कहा कि भाजपा को हत्या के खिलाफ देश में गुस्से को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे क्या बताएगी? ये वही लोग हैं जो कठुआ में आठ साल की बच्ची के रेपिस्टों के साथ खड़े थे. वो दोषी आज अपनी सजा काट रहे हैं. मुझे रेपिस्टों का समर्थन करने पर उनके दो मंत्रियों को हटाना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) फिलिस्तीन के लोगों के लिए नसरल्ला के लंबे संघर्ष के बारे में क्या जानते हैं? उन्हें देखना चाहिए कि कितने लोग कश्मीर, लखनऊ और देश के अन्य हिस्सों में बाहर आ रहे हैं और शहीद के लिए नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें एहसास होना चाहिए उनकी सोच कितनी गलत है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: नसरल्लाह की हत्या के विरोध में महबूबा ने चुनाव प्रचार अभियान रद्द किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.