ETV Bharat / bharat

बिहार में 'खूनी भैंसे' को मारी गई 16 राउंड गोली? दूसरे नेपाली भैंसे का अब भी खौफ बरकरार - Nepal Arna buffalo - NEPAL ARNA BUFFALO

सुपौल के ग्रामीणों में नेपाल से आए 'अरना भैंसे' का खौफ छाया हुआ है. अब तक दो लोगों की जान ले चुके इन खतरनाक भैंसों में से एक को ग्रामीणों ने गोली मारकर ढेर कर दिया. दूसरा अब भी इलाके में छिपा हुआ है. भैंसे के आतंक से घबराए ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द रेस्क्यू की गुहार लगाई है, ताकि और किसी की जान न जाए. पढ़ें, विस्तार से.

nepal-arna-buffalo
सुपौल में भैंसे का आतंक. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 6:14 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित भगवानपुर पंचायत में नेपाल से आये जंगली जानवर (अरना भैंसा) ने बुधवार से आतंक मचा रखा है. रानीगंज वार्ड नंबर 02 में 65 वर्षीय भूमि मंडल एवं 24 वर्षीय मुकेश कुमार यादव के ऊपर अरना भैंस ने आक्रमण दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सीमावर्ती इसके में बॉर्डर रोड एवं एनएच 106 को जाम करके प्रशासन से जंगली जानवर से रेस्क्यू करने की मांग की. प्रशासन ने इन जंगली जानवरों को पकड़ पाने से हाथ खड़ा कर दिया.

एक भैंसा को मारने का दावाः ग्रामीणों के अनुसार एक भैंसे को मार गिराया गया है. ग्रामीणों की मानें तो भैसें के आक्रमण के बाद कई राउंड गोलियों चलाई गई. एक भैंसा को 16 गोली लगी थी और उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि एक भैंसा अभी भी कहीं छुपा है. जिसे मारने की जरूरत है. भैंसा के डर से सीमावर्ती इलाके के लोग काफी भयभीत हैं. वहीं, सुपौल के डीएफओ प्रतीक आनंद से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया. वीरपुर रेंज के रेंजर अजय ठाकुर ने गोली चलने की बात से इंकार किया है.

Buffalo killed two people
मृतक भूमि मंडल और मुकेश कुमार यादव (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

"घटना की जानकारी मिली है. विभाग के उच्चाधिकारी एवं अन्य लोग पहुंच रहे हैं. उनके पास ऐसे जानवरों को रेस्क्यू करने के लिए संसाधन नहीं है. यदि आतंक अधिक होगा तो पटना की टीम को बुलाकर रेस्क्यू किया जाएगा."- अजय ठाकुर, रेंजर

क्या कर रहा है प्रशासनः घटना की जानकारी मिलते ही भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, 112 की गाड़ी दलबल के साथ एवं बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों मृतक के परिजन से मुलाकात की. बसंतपुर सीओ ने बताया कि दुखद घटना हुई है. सरकारी प्रावधान अनुसार उचित मुआवजा दी जाएगी. प्रशासन द्वारा माइकिंग कर पूर्वी कोसी तटबंध को खाली करने का निर्देश दिया गया. रेस्क्यू की कोई पहल नहीं की जा सकी थी.

Buffalo killed two people
सड़क जाम करते लोग. (ETV Bharat)

क्या है घटनाक्रमः बताया जा रहा है कि भुनेश्वर मंडल पटुवा तैयार करने के लिए पानी में डाल रहा था. उसी दौरान जंगली जानवर ने आक्रमण कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े. लोगों की भीड़ देख जंगली जानवर ने भीड़ पर भी आक्रमण कर दिया. भीड़ में पीछे रह गए मुकेश कुमार यादव के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया. जख्मी मुकेश को अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर ले गया. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक का घर लगभग 200 मीटर की दूरी पर है.

Buffalo killed two people
रोते बिलखते परिजन. (ETV Bharat)

पानी में बहकर आ रहे हैं जंगली जानवरः भुनेश्वर मंडल अपने पीछे तीन पुत्र एवं दो बेटी को छोड़ गए. जिसमे दों पुत्र एवं दो पुत्री की शादी हो चुकी थी. एक पुत्र 22 वर्षीय की शादी नही हुई थी. वही मुकेश कुमार यादव तीन भाइयों में मझले पुत्र था. इनके बड़े भाई शैलेंद्र कुमार यादव वन विभाग में फारेस्ट गॉर्ड के पद पर कैमूर जिला में तैनात है. छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है. बता दें कि कोसी नदी के रौद्र रूप ने लोगों का जीवन तबाह कर रखा था. कोसी नदी के रास्ते पानी में बहकर आये दर्जनों जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहा है.

इसे भी पढ़ेंः कोसी में समाया पूर्णिया का शमशाद, मौत का लाइव वीडियो आया सामने - Live video of death

इसे भी पढ़ेंः बर्थडे बॉय को बचाने के दौरान नदी की तेज धारा में बह गए दोस्त, पूर्णिया में 4 लोगों की मौत - Drowned In Purnea River

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित भगवानपुर पंचायत में नेपाल से आये जंगली जानवर (अरना भैंसा) ने बुधवार से आतंक मचा रखा है. रानीगंज वार्ड नंबर 02 में 65 वर्षीय भूमि मंडल एवं 24 वर्षीय मुकेश कुमार यादव के ऊपर अरना भैंस ने आक्रमण दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सीमावर्ती इसके में बॉर्डर रोड एवं एनएच 106 को जाम करके प्रशासन से जंगली जानवर से रेस्क्यू करने की मांग की. प्रशासन ने इन जंगली जानवरों को पकड़ पाने से हाथ खड़ा कर दिया.

एक भैंसा को मारने का दावाः ग्रामीणों के अनुसार एक भैंसे को मार गिराया गया है. ग्रामीणों की मानें तो भैसें के आक्रमण के बाद कई राउंड गोलियों चलाई गई. एक भैंसा को 16 गोली लगी थी और उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि एक भैंसा अभी भी कहीं छुपा है. जिसे मारने की जरूरत है. भैंसा के डर से सीमावर्ती इलाके के लोग काफी भयभीत हैं. वहीं, सुपौल के डीएफओ प्रतीक आनंद से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया. वीरपुर रेंज के रेंजर अजय ठाकुर ने गोली चलने की बात से इंकार किया है.

Buffalo killed two people
मृतक भूमि मंडल और मुकेश कुमार यादव (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

"घटना की जानकारी मिली है. विभाग के उच्चाधिकारी एवं अन्य लोग पहुंच रहे हैं. उनके पास ऐसे जानवरों को रेस्क्यू करने के लिए संसाधन नहीं है. यदि आतंक अधिक होगा तो पटना की टीम को बुलाकर रेस्क्यू किया जाएगा."- अजय ठाकुर, रेंजर

क्या कर रहा है प्रशासनः घटना की जानकारी मिलते ही भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, 112 की गाड़ी दलबल के साथ एवं बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों मृतक के परिजन से मुलाकात की. बसंतपुर सीओ ने बताया कि दुखद घटना हुई है. सरकारी प्रावधान अनुसार उचित मुआवजा दी जाएगी. प्रशासन द्वारा माइकिंग कर पूर्वी कोसी तटबंध को खाली करने का निर्देश दिया गया. रेस्क्यू की कोई पहल नहीं की जा सकी थी.

Buffalo killed two people
सड़क जाम करते लोग. (ETV Bharat)

क्या है घटनाक्रमः बताया जा रहा है कि भुनेश्वर मंडल पटुवा तैयार करने के लिए पानी में डाल रहा था. उसी दौरान जंगली जानवर ने आक्रमण कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े. लोगों की भीड़ देख जंगली जानवर ने भीड़ पर भी आक्रमण कर दिया. भीड़ में पीछे रह गए मुकेश कुमार यादव के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया. जख्मी मुकेश को अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर ले गया. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक का घर लगभग 200 मीटर की दूरी पर है.

Buffalo killed two people
रोते बिलखते परिजन. (ETV Bharat)

पानी में बहकर आ रहे हैं जंगली जानवरः भुनेश्वर मंडल अपने पीछे तीन पुत्र एवं दो बेटी को छोड़ गए. जिसमे दों पुत्र एवं दो पुत्री की शादी हो चुकी थी. एक पुत्र 22 वर्षीय की शादी नही हुई थी. वही मुकेश कुमार यादव तीन भाइयों में मझले पुत्र था. इनके बड़े भाई शैलेंद्र कुमार यादव वन विभाग में फारेस्ट गॉर्ड के पद पर कैमूर जिला में तैनात है. छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है. बता दें कि कोसी नदी के रौद्र रूप ने लोगों का जीवन तबाह कर रखा था. कोसी नदी के रास्ते पानी में बहकर आये दर्जनों जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहा है.

इसे भी पढ़ेंः कोसी में समाया पूर्णिया का शमशाद, मौत का लाइव वीडियो आया सामने - Live video of death

इसे भी पढ़ेंः बर्थडे बॉय को बचाने के दौरान नदी की तेज धारा में बह गए दोस्त, पूर्णिया में 4 लोगों की मौत - Drowned In Purnea River

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.