कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को लेकर इस बार काफी विवाद हुआ है. इन विवादों के चलते ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1563 कैंडिडेट्स को बोनस अंक दिए थे, यह बोनस अंक वापस ले लिए हैं और उसके बाद 23 जून को परीक्षा आयोजित की थी. जिसकी आंसर-की और परिणाम भी 30 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. इसके बाद रिवाइज्ड परिणाम भी जारी हुआ है. ऐसे में कई अभ्यर्थियों की रैंक में बदलाव भी हुआ है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 1563 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे, लेकिन 813 अभ्यर्थियों ने ही दोबारा परीक्षा दी है, इन अभ्यर्थियों के लिए 28 जून को आंसर की और ओएमआर शीट की स्कैंड कॉपी जारी की गई थी. जिस पर आपत्ति के लिए एक दिन का समय कैंडिडेट को दिया गया था. जिसके 30 जून शाम को फाइनल आंसर-की जारी की गई थी, जिसमें कोई भी प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया. इसके बाद देर रात को अभ्यर्थियों को उनके नीट यूजी के स्कोर कार्ड और परिणाम जारी कर दिया है.
पढ़ें: 'किसी को बख्शा नहीं जाएगा', NEET मुद्दे पर संसद में विपक्षी के विरोध पर बोले धर्मेंद्र प्रधान
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस बार परिणाम डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ ईमेल आईडी या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा गया है. ताकि कैंडिडेट ही अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सके, अन्य कोई व्यक्ति नहीं डाउनलोड नहीं कर सके. जबकि इसके पहले केवल एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए यह डाउनलोड किया जा सकता था.
परिणाम के साथ ही ऑल इंडिया रैंक में भी बदलाव हुआ है, क्योंकि ग्रेस या कंपनसेटरी मार्क्स कैंडिडेट्स को मिले थे, उन्हें हटाकर अब इस री-नीट परीक्षा का परिणाम जोड़ा गया है. हालांकि अभी सार्वजनिक रूप में अभ्यर्थियों की टॉप रैंक या अन्य जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साझा नहीं की है.