ETV Bharat / bharat

CBI जांच में सामने आया आरोपियों का कनेक्शन, नीट पेपर लीक गैंग के कई सदस्य निकले रिश्तेदार ! - NEET PAPER LEAK

CBI IN NEET PAPER LEAK: NEET पेपर लीक में जैसे-जैसे CBI की जांच बढ़ती जा रही है, कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. पेपर लीक के धंधे में शामिल आरोपी एक-दूसरे के रिश्तेदार निकल रहे हैं. इस बीच CBI ने रिमांड में लिए गये दो आरोपियों चिंटू और मुकेश को लेकर पटना के दो स्थानों पर स्पॉट वेरिफिकेशन करवाया, पढ़िये पूरी खबर,

संजीव मुखिया के परिवार-रिश्तेदार की गैंग !
संजीव मुखिया के परिवार-रिश्तेदार की गैंग ! (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 6:13 PM IST

CBI जांच में चौंकानेवाले खुलासे (ETV BHARAT)

पटनाः NEET पेपर लीक की जांच में जुटी CBI इस कांड से जुड़े हर शख्स की कुंडली खंगालने में जुटी है. शुक्रवार को दो आरोपियों चिंटू और मुकेश को साथ लेकर CBI की टीम लर्न प्ले स्कूल और कंकड़बाग में रॉकी के आवास पर पहुंची. दोनों स्थानों के स्पॉट वेरिफिकेशन के बाद दोनों को लेकर वापस दफ्तर पहुंची, जहां पूछताछ जारी है. इस बीच जांच में ये बात सामने आ रही है कि इस लीक कांड के कई आरोपी एक ही परिवार के हैं या फिर नातेदार-रिश्तेदार हैं.

तीन दिनों की रिमांड पर हैं चिंटू और मुकेशः NEET पेपर लीक में आरोपी चिंटू और मुकेश तीन दिनों की CBI रिमांड पर हैं और रिमांड के दूसरे दिन CBI ने दोनों को साथ लेकर स्पॉट वेरिफिकेशन किया. इसके साथ ही सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक संजीव और रॉकी को लेकर CBI ने चिंटू और मुकेश से कई सवाल किए.

प्ले एंड लर्न स्कूल पटना
लर्न प्ले स्कूल पटना (ETV Bharat)

संजीव और रॉकी के नेपाल में होने की खबरः CBI रॉकी और संजीव से जुड़ी हर कड़ी को खंगाल रही है. सूत्रों की मानें तो अभियुक्त रॉकी के भी नेपाल फरार होने की आशंका है. इसके पहले संजीव के भी नेपाल में होने की खबर आई थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. CBI के लिए संजीव के साथ-साथ रॉकी इसलिए भी अहम कड़ी है, क्योंकि हजारीबाग में पेपर लीक से पहले भी हुए पेपर लीक में रॉकी के शामिल होने के सबूत मिले हैं.

संजीव मुखिया की पेपर लीक गैंग !
संजीव मुखिया की पेपर लीक गैंग ! (ETV BHARAT)

पेपर लीक में नातेदारों-रिश्तेदारों की फौजः NEET पेपर लीक से जुड़ी जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई हैरान करनेवाले तथ्य सामने आ रहे हैं. सबसे अहम बात ये है कि NEET पेपर लीक में शामिल अधिकतर आरोपी या तो एक ही परिवार के हैं या फिर आपस में गहरे नातेदार-रिश्तेदार हैं, जो सालों से पेपर लीक के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं.

संजीव मुखिया ने बना रखी है रिश्तेदारों की गैंगः NEET पेपर लीक का मास्टर माइंड माना जा रहा संजीव मुखिया ही इस पेपर लीक गैंग का भी मुखिया है, जिसने अपने परिवार और रिश्तेदारों का एक पेपर लीक गिरोह खड़ा कर लिया है. पहले बात कर लेते हैं संजीव मुखिया की तो संजीव कभी कुख्यात परीक्षा माफिया रंजीत डॉन का कैशियर हुआ करता था. धीरे-धीरे संजीव ने शिक्षा माफिया के बीच अपनी पैठ बनाई और अपने रिश्तेदारों के साथ पेपर लीक का गिरोह तैयार कर डाला.

संजीव मुखिया का भांजा है आरोपी रॉकीः NEET पेपर लीक मामले में जिस रॉकी के नेपाल में छिपे होने की खबर है और CBI बड़ी शिद्दत से जिसकी तलाश कर रही है वो रॉकी दरअसल पेपर लीक के सरगना संजीव मुखिया का भांजा लगता है. NEET पेपर लीक में रॉकी की अहम भूमिका मानी जा रही है.

संजीव का दामाद लगता है चिंटूः इस कांड का एक और आरोपी चिंटू फिलहाल CBI की रिमांड में है. ये चिंटू पेपर लीक गिरोह के सरगना संजीव मुखिया का दामाद लगता है. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि चिंटू और रॉकी आपस में जीजा-साले हैं. जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक रॉकी ने ही चिंटू के मोबाइल पर प्रश्न पत्र और उसके उत्तर भेजे थे.

संजीव का बेटा है डॉ. शिव कुमारः इतना ही नहीं बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा के पेपर लीक का आरोपी डॉक्टर शिव कुमार तो संजीव मुखिया का बेटा ही है और फिलहाल जेल में है. इसके अलावा संजीव मुखिया का करीबी सिकंदर यादवेंदु भी NEET पेपर लीक केस में जेल में है. साथ ही सिकंदर के साले की पत्नी और उसका बेटा भी कानून की गिरफ्त में हैं.

पेपर लीक अनेक, गिरोह एकः इसके अलावा मुकेश और कई अभियुक्त संजीव के गांव के ही रहनेवाले हैं. संजीव मुखिया गैंग का हाथ सिर्फ NEET पेपर लीक में ही हो, ऐसी बात बिल्कुल नहीं है. बिहार पुलिस की ईयूओ जिस सिपाही भर्ती पेपर लीक और बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक की जांच कर रही है, उनके भी तार संजीव मुखिया गैंग से ही जुड़े हुए हैं. मतलब एक बात पूरी तरह साफ है कि सिपाही भर्ती परीक्षा हो या बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा या फिर NEET-UG परीक्षा, सभी के पेपर लीक में नातेदारों-रिश्तेदारों वाले गिरोह का ही हाथ है.

ये भी पढ़ेंःमास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने ही कराया था सिपाही भर्ती का पेपर लीक, ईओयू का बड़ा खुलासा - Bihar Police Bharti

नीट पेपर लीक केस के किंगपिन संजीव मुखिया को कोर्ट से मिली है 'नो कोर्सीव', जानिए क्या है ये आदेश? - NEET paper leak

नीट पेपर लीक केस में संजीव मुखिया के घर पहुंची CBI, मां से हुई पूछताछ - NEET PAPER LEAK

शिक्षा की धरोहर 'नालंदा' पर पेपर लीक के दाग, रंजीत डॉन से लेकर संजीव मुखिया तक ने मचाया बवाल - paper leak Nalanda module

CBI जांच में चौंकानेवाले खुलासे (ETV BHARAT)

पटनाः NEET पेपर लीक की जांच में जुटी CBI इस कांड से जुड़े हर शख्स की कुंडली खंगालने में जुटी है. शुक्रवार को दो आरोपियों चिंटू और मुकेश को साथ लेकर CBI की टीम लर्न प्ले स्कूल और कंकड़बाग में रॉकी के आवास पर पहुंची. दोनों स्थानों के स्पॉट वेरिफिकेशन के बाद दोनों को लेकर वापस दफ्तर पहुंची, जहां पूछताछ जारी है. इस बीच जांच में ये बात सामने आ रही है कि इस लीक कांड के कई आरोपी एक ही परिवार के हैं या फिर नातेदार-रिश्तेदार हैं.

तीन दिनों की रिमांड पर हैं चिंटू और मुकेशः NEET पेपर लीक में आरोपी चिंटू और मुकेश तीन दिनों की CBI रिमांड पर हैं और रिमांड के दूसरे दिन CBI ने दोनों को साथ लेकर स्पॉट वेरिफिकेशन किया. इसके साथ ही सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक संजीव और रॉकी को लेकर CBI ने चिंटू और मुकेश से कई सवाल किए.

प्ले एंड लर्न स्कूल पटना
लर्न प्ले स्कूल पटना (ETV Bharat)

संजीव और रॉकी के नेपाल में होने की खबरः CBI रॉकी और संजीव से जुड़ी हर कड़ी को खंगाल रही है. सूत्रों की मानें तो अभियुक्त रॉकी के भी नेपाल फरार होने की आशंका है. इसके पहले संजीव के भी नेपाल में होने की खबर आई थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. CBI के लिए संजीव के साथ-साथ रॉकी इसलिए भी अहम कड़ी है, क्योंकि हजारीबाग में पेपर लीक से पहले भी हुए पेपर लीक में रॉकी के शामिल होने के सबूत मिले हैं.

संजीव मुखिया की पेपर लीक गैंग !
संजीव मुखिया की पेपर लीक गैंग ! (ETV BHARAT)

पेपर लीक में नातेदारों-रिश्तेदारों की फौजः NEET पेपर लीक से जुड़ी जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई हैरान करनेवाले तथ्य सामने आ रहे हैं. सबसे अहम बात ये है कि NEET पेपर लीक में शामिल अधिकतर आरोपी या तो एक ही परिवार के हैं या फिर आपस में गहरे नातेदार-रिश्तेदार हैं, जो सालों से पेपर लीक के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं.

संजीव मुखिया ने बना रखी है रिश्तेदारों की गैंगः NEET पेपर लीक का मास्टर माइंड माना जा रहा संजीव मुखिया ही इस पेपर लीक गैंग का भी मुखिया है, जिसने अपने परिवार और रिश्तेदारों का एक पेपर लीक गिरोह खड़ा कर लिया है. पहले बात कर लेते हैं संजीव मुखिया की तो संजीव कभी कुख्यात परीक्षा माफिया रंजीत डॉन का कैशियर हुआ करता था. धीरे-धीरे संजीव ने शिक्षा माफिया के बीच अपनी पैठ बनाई और अपने रिश्तेदारों के साथ पेपर लीक का गिरोह तैयार कर डाला.

संजीव मुखिया का भांजा है आरोपी रॉकीः NEET पेपर लीक मामले में जिस रॉकी के नेपाल में छिपे होने की खबर है और CBI बड़ी शिद्दत से जिसकी तलाश कर रही है वो रॉकी दरअसल पेपर लीक के सरगना संजीव मुखिया का भांजा लगता है. NEET पेपर लीक में रॉकी की अहम भूमिका मानी जा रही है.

संजीव का दामाद लगता है चिंटूः इस कांड का एक और आरोपी चिंटू फिलहाल CBI की रिमांड में है. ये चिंटू पेपर लीक गिरोह के सरगना संजीव मुखिया का दामाद लगता है. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि चिंटू और रॉकी आपस में जीजा-साले हैं. जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक रॉकी ने ही चिंटू के मोबाइल पर प्रश्न पत्र और उसके उत्तर भेजे थे.

संजीव का बेटा है डॉ. शिव कुमारः इतना ही नहीं बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा के पेपर लीक का आरोपी डॉक्टर शिव कुमार तो संजीव मुखिया का बेटा ही है और फिलहाल जेल में है. इसके अलावा संजीव मुखिया का करीबी सिकंदर यादवेंदु भी NEET पेपर लीक केस में जेल में है. साथ ही सिकंदर के साले की पत्नी और उसका बेटा भी कानून की गिरफ्त में हैं.

पेपर लीक अनेक, गिरोह एकः इसके अलावा मुकेश और कई अभियुक्त संजीव के गांव के ही रहनेवाले हैं. संजीव मुखिया गैंग का हाथ सिर्फ NEET पेपर लीक में ही हो, ऐसी बात बिल्कुल नहीं है. बिहार पुलिस की ईयूओ जिस सिपाही भर्ती पेपर लीक और बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक की जांच कर रही है, उनके भी तार संजीव मुखिया गैंग से ही जुड़े हुए हैं. मतलब एक बात पूरी तरह साफ है कि सिपाही भर्ती परीक्षा हो या बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा या फिर NEET-UG परीक्षा, सभी के पेपर लीक में नातेदारों-रिश्तेदारों वाले गिरोह का ही हाथ है.

ये भी पढ़ेंःमास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने ही कराया था सिपाही भर्ती का पेपर लीक, ईओयू का बड़ा खुलासा - Bihar Police Bharti

नीट पेपर लीक केस के किंगपिन संजीव मुखिया को कोर्ट से मिली है 'नो कोर्सीव', जानिए क्या है ये आदेश? - NEET paper leak

नीट पेपर लीक केस में संजीव मुखिया के घर पहुंची CBI, मां से हुई पूछताछ - NEET PAPER LEAK

शिक्षा की धरोहर 'नालंदा' पर पेपर लीक के दाग, रंजीत डॉन से लेकर संजीव मुखिया तक ने मचाया बवाल - paper leak Nalanda module

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.