ETV Bharat / bharat

शेख शाहजहां की गिरफ्तारी नहीं होने से महिलाएं डरी हुई हैं: एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष - संदेशखालि हिंसा रेखा शर्मा

Rekha Sharma slams bengal govt: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में हिंसा और महिलाओं के खिलाफ कथित अपराध के मामले को एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गंभीरता से लिया. इससे पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अशांत क्षेत्रों का दौरा किया था.

NCW chairperson Rekha Sharma to visit Sandeshkhali slams state govt
शेख शाहजहां की गिरफ्तारी नहीं होने से महिलाएं डरी हुई हैं: एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष
author img

By PTI

Published : Feb 19, 2024, 2:18 PM IST

कोलकाता: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित संदेशखालि का दौरा करेगा. अपने दौरे पर रेखा शर्मा ने कहा, 'मैं पुलिस से बातचीत करूंगी. मैं चाहती हूं कि पीड़ित मुझसे बात करें, एनसीडब्ल्यू उनके साथ खड़ा है. हम पीड़ितों से प्राप्त हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे.

चाहे वह हत्या हो या बलात्कार के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, उल्टे पीड़िता के रिश्तेदारों को ही गिरफ्तार कर लेती है. यह स्थिति सिर्फ संदेशखाली की नहीं बल्कि पूरे राज्य की है. मैं यह रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपूंगी और वह आगे की कार्रवाई करेंगी. महिलाएं डरी हुई हैं क्योंकि शेख शाहजहाँ गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं. हमें शेख शाहजहाँ की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने की जरूरत है.'

बता दें कि पिछले सप्ताह एनसीडब्ल्यू की दो सदस्यों ने प्रभावित इलाके का दौरा किया था और बंगाल सरकार व कानून प्रवर्तन अधिकारियों की 'लापरवाही और मिलीभगत' का खुलासा करते हुए एक रिपोर्ट सौंपी थी. रेखा ने कहा, 'हम पीड़ितों से बात करना चाहते हैं. इसके बाद हम कल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और फिर नई दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.

अगर एक भी घटना हुई है तो यह बेहद शर्मनाक है.' उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार, राज्य प्रशासन को केंद्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं करने दे रही है. उत्तर 24 परगना के संदेशखालि में एक सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और पुलिस क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखे हुए है.

संदेशखालि में ग्रामीण, टीएमसी नेताओं के खिलाफ अत्याचार और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर पिछले सप्ताह से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. टीएमसी ने एनसीडब्ल्यू के दौरे को राजनीति से प्रेरित करार दिया है.पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, 'एनसीडब्ल्यू को पश्चिम बंगाल का दौरा करने की जल्दी है लेकिन उसने कभी भाजपा शासित राज्यों का दौरा करने में इतनी जल्दबाजी नहीं दिखाई.

ये भई पढ़ें- प.बंगाल: पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी को संदेशखालि जाने से रोका

ये भी पढ़ें-संदेशखालि की घटनाओं ने मेरी अंतरात्मा को हिला दिया: राज्यपाल बोस

कोलकाता: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित संदेशखालि का दौरा करेगा. अपने दौरे पर रेखा शर्मा ने कहा, 'मैं पुलिस से बातचीत करूंगी. मैं चाहती हूं कि पीड़ित मुझसे बात करें, एनसीडब्ल्यू उनके साथ खड़ा है. हम पीड़ितों से प्राप्त हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे.

चाहे वह हत्या हो या बलात्कार के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, उल्टे पीड़िता के रिश्तेदारों को ही गिरफ्तार कर लेती है. यह स्थिति सिर्फ संदेशखाली की नहीं बल्कि पूरे राज्य की है. मैं यह रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपूंगी और वह आगे की कार्रवाई करेंगी. महिलाएं डरी हुई हैं क्योंकि शेख शाहजहाँ गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं. हमें शेख शाहजहाँ की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने की जरूरत है.'

बता दें कि पिछले सप्ताह एनसीडब्ल्यू की दो सदस्यों ने प्रभावित इलाके का दौरा किया था और बंगाल सरकार व कानून प्रवर्तन अधिकारियों की 'लापरवाही और मिलीभगत' का खुलासा करते हुए एक रिपोर्ट सौंपी थी. रेखा ने कहा, 'हम पीड़ितों से बात करना चाहते हैं. इसके बाद हम कल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और फिर नई दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.

अगर एक भी घटना हुई है तो यह बेहद शर्मनाक है.' उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार, राज्य प्रशासन को केंद्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं करने दे रही है. उत्तर 24 परगना के संदेशखालि में एक सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और पुलिस क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखे हुए है.

संदेशखालि में ग्रामीण, टीएमसी नेताओं के खिलाफ अत्याचार और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर पिछले सप्ताह से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. टीएमसी ने एनसीडब्ल्यू के दौरे को राजनीति से प्रेरित करार दिया है.पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, 'एनसीडब्ल्यू को पश्चिम बंगाल का दौरा करने की जल्दी है लेकिन उसने कभी भाजपा शासित राज्यों का दौरा करने में इतनी जल्दबाजी नहीं दिखाई.

ये भई पढ़ें- प.बंगाल: पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी को संदेशखालि जाने से रोका

ये भी पढ़ें-संदेशखालि की घटनाओं ने मेरी अंतरात्मा को हिला दिया: राज्यपाल बोस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.