कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) टीचर्स ट्रेनिंग एजुकेशन के लिए 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी 2024) का आयोजन कर रही है. यह परीक्षा 12 जून को होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की मांग पर इस बढ़ाते हुए 15 मई कर दिया है. अब अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित की जा रही है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के एजुकेशन एक्सपर्ट व एक्जाम काउन्सलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए 15 मई रात 11:30 तक ऑनलाइन आवेदन व 11:50 तक फीस जमा करने का समय दिया है. इसके लिए फीस डेबिट व क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व यूपीआई के जरिए जमा कर सकेंगे.
चौहान ने बताया कि इस एंट्रेंस एग्जाम को 12वीं में पढ़ रहे और पास कर चुके विद्यार्थी दे सकते हैं. इसके जरिए आईआईटी और एनआईटी के अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (आरआईई) सहित 64 संस्थानों में संचालित होने वाले टीचर्स ट्रेंनिंग कोर्स में कैंडिडेट एडमिशन ले सकेंगे. इनमें 4400 सीट है. इनमें 4 आईआईटी खड़गपुर, भुवनेश्वर, जोधपुर और रोपड़ है, एनआईटी तिरुचिरापल्ली, डॉ. बीआर अंबेडकर जालंधर, अगरतला त्रिपुरा, कालीकट कोझीकोड केरला, वारंगल, पुडुचेरी और तिरुचिरापल्ली शामिल है. छह सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हरियाणा महेंद्रगढ़, तुलमुल्ला गांदरबल जम्मू कश्मीर, राजस्थान किशनगढ़ अजमेर, केरला कासरगोड, तमिलनाडु तिरुवरूर व पंजाब बठिंडा है.