बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फरसेगढ़ थाना और मद्देड़ थाना क्षेत्र से कुल 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ मद्देड थाना और फरसेगढ़ थाना की पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है.
मद्देड़ और फरसेगढ़ से 9 नक्सली गिरफ्तार: मद्देड़ थाना क्षेत्र के सोमनपल्ली और बंदेपारा मार्ग से 04 नक्सलियों को पकड़ा है. इनके कब्जे से विस्फोटक, पिटठू, सेफ्टी फ्यूज, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पाम्पलेट और बैनर बरामद किया गया है. दूसरी ओर फरसेगढ़ थाना क्षेत्र से 5 नक्सलियों को मंडेम-कुपरेल से पकड़ा गया है. ये सभी पांचों नक्सलियों पर 10-10 हजार का ईनाम भी है. पांचों नक्सली 15 मई 2024 को फरसेगढ़ थाना प्रभारी के वाहन में IED ब्लास्ट कर हमला करने में शामिल थे.
5 लाख का इनामी समेत 9 गिरफ्तार : गिरफ्तार नक्सली लच्छु पूनेम (35) पर 5 लाख का इनाम है. वहीं अन्य 8 नक्सलियों में 1998 से सक्रिय रमेश कुड़ियम (28), रमेश कुम्मा (25), कुम्मा पेंटा (22) मद्देड़ थाना क्षेत्र से धरे गए हैं. इसके अलावा 10 हजार के इनामी नक्सलियों में गुडडू कुम्मा (25), बुधु कुम्मा (30), सुरेश ओयाम (29), विनोद कोरसा (25), मुन्ना कुम्मा (25) शामिल हैं. इन पकड़े गये नक्लियों के खिलाफ मद्देड़ थाना और फरसेगढ़ थाना ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है.