दंतेवाड़ा : जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिनमें 1 महिला नक्सली भी शामिल हैं. तीनों नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित तीन नक्सली रोड खोदने, नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने जैसे कामों को अंजाम देते थे.
तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर : दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के गाइडेंस में दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आईये) चलाया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर नीलावाया पंचायत जनताना सरकार सदस्य और मेडिकल टीम कमाण्डर हांदा मण्डावी (22), बुरगुम पंचायत मिलिषिया सदस्य शषी मड़काम (23), बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य बण्डी पोड़ियाम (27) ने 24 मई को पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है.
"आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा" - गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा
सरकार की पुनर्वास नीति का दिख रहा असर : नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छग शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है. नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव गांव तक किया जा रहा है. इन अभियानों का असर भी देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ माह में कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 ईनामी नक्सली सहित कुल 805 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.