बेंगलुरु: प्रतिबंधित सीपीआई-माओवादी से जुड़े एक नक्सली को बेंगलुरु शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरियाणा के अनिरुद्ध राजन के रूप में हुई है. उसे गुरुवार सुबह केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) के आतंकवाद निरोधक प्रकोष्ठ (ATS) ने हिरासत में ले लिया. राजन, जो कथित तौर पर अपनी प्रेमिका से मिलने बेंगलुरु आया था.
उसे चेन्नई जाने के लिए बस का इंतजार करते समय मैजेस्टिक बस स्टैंड के पास पकड़ा गया. राजन प्रतिबंधित साहित्य का प्रसार करने में शामिल था और अब तक पुलिस से बचता रहा था. वह माओवादी गतिविधियों में शामिल था और एक प्रतिबंधित संगठन का सदस्य था. वह कथित तौर पर सीपीआई-माओवादियों की ओर से प्रतिबंधित साहित्य फैलाने, धन इकट्ठा करने और गुप्त बैठकें आयोजित करने में शामिल था.
गिरफ्तारी के दौरान अधिकारियों ने राजन के पास से दो बैग, कई पेन ड्राइव, एक टैबलेट और विकास घाडगे के नाम से एक फर्जी आधार कार्ड जब्त किया. उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले की जांच करेगी क्योंकि कर्नाटक के पहाड़ी और तटीय जिलों में माओवादी नेटवर्क सक्रिय हैं. इसको लेकर पुलिस ने पहले इन क्षेत्रों से विदेशों तक सैटेलाइट फोन के जरिये कॉल किए जाने के बारे में भी पता लगाया था.
ये भी पढ़ें- देश में वामपंथी उग्रवाद में आई भारी कमी, 9 राज्यों के 38 जिलों में सिमटे नक्सली, पांच साल में 647 मारे गए