चंडीगढ़: एक तरफ सरकार राज्य के विकास के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ राजनीतिक विरोधी भी सरकार पर कई आरोप लगा रहे हैं. इसके चलते पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता महिंदर सिंह केपी और शमशेर सिंह दूलो के साथ पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की. इस बीच मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिद्धू ने मान सराकर पर कई आरोप भी लगाए. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लोक सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
दो साल में करोड़ों का कर्ज
नवजोत सिद्धू ने कहा कि आज वह लोगों को बेवकूफ बनाने वाली मान सरकार को बेनकाब करेंगे. सिद्धू ने कहा कि जो बजट पेश किया गया है, उसमें पहले साल 47 हजार करोड़ रुपये और दूसरे साल 44 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है. आज पंजाब दिन-ब-दिन कर्ज में डूबता जा रहा है. इसके साथ ही नवजोत सिद्धू ने कहा कि राज्य के कुल घरेलू उत्पादन का 33 फीसदी से ज्यादा कर्ज नहीं लिया जा सकता, लेकिन आज ये लोग कुल जीडीपी का 52 फीसदी कर्ज ले चुके हैं.
बजट के स्वतंत्र ऑडिट की मांग
नवजोत सिद्धू ने कहा कि 25 साल में पंजाब के पास 2022 तक 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये थे. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 2 साल में 91 हजार करोड़ का कर्ज लिया है और वह 2.5 का भुगतान करेगी. पांच साल में लाख करोड़ का कर्ज. सिद्धू ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और बजट के स्वतंत्र ऑडिट पर चर्चा की है. इस सरकार ने भ्रम फैलाया और लोगों को सपने दिखाए. इसके साथ ही नवजोत सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल ने खनन से 20 हजार करोड़ रुपये लाने की बात कही थी. महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया था, आप महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.
जनता से किये गये झूठे वादे
नवजोत सिद्धू ने तंज कसते हुए कहा कि धोखेबाज आदमी के पास एक धेला भी नहीं है और वह सिर्फ मजे करता फिर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पैदा हुए एक बच्चे पर डेढ़ लाख का कर्ज है. सिद्धू ने कहा कि पंजाब अर्थव्यवस्था के मामले में अग्रणी राज्य हुआ करता था लेकिन आज बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 23 फसलों पर एमएसपी देने की बात कही थी लेकिन आज तक उस मुद्दे पर कुछ नहीं हुआ. वहीं, नवजोत सिद्धू ने मुख्यमंत्री मान पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग गद्दी खाली कराने आ रहे हैं. नवजोत सिद्धू ने कहा कि आप एक्साइज ड्यूटी की चोरी करते हैं और शराब की तस्करी करते हैं.
नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
इसके साथ ही नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ता तो आज कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़कर तीसरी बार मंत्री बनता. जब 2014 में मोदी आंदोलन में गधे भी जीत गए तो मैंने पार्टी छोड़ दी. उन्होंने पंजाब के लिए 6 साल की राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी. वहीं, राज कुमार चैबेवाल पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि उनकी कुछ मजबूरियां रही होंगी, वरना कोई बेवफा नहीं होता, लेकिन असली नेता की पहचान तभी होती है, जब वह बुरे वक्त में भी पार्टी का साथ देता है.
पढ़ें: पंजाब: पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर ED की कार्रवाई, जब्त की गई करोड़ों की संपत्ति