नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की सिवनी-मालवा तहसील स्थित गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर एक युवक और बच्चे का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच देखा तो संदीप लौवंशी उम्र लगभग 30 वर्ष व उसके 5 वर्षीय पुत्र तक्षित लौवंशी का शव पड़ा हुआ था. उसकी बाइक रेलवे ट्रैक के पास ही बानापुरा में खड़ी थी. पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रेलवे ट्रैक पर मिला पिता और बच्चे का शव
दरअसल, घटना नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा तहसील स्थित रूपादेह गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रूपादेह गांव में एक परिवार के तीन लोगों ने सुसाइड कर लिया. आज सुबह पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जहां जाकर देखा तो पाया कि संदीप लौवंशी उम्र लगभग 30 वर्ष और उसके 5 वर्षीय बेटे तक्षित लौवंशी का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घर पर पत्नी ने किया सुसाइड
पोस्टमार्टम हाउस में पिता-पुत्र के शव का पोस्टमार्टम चल ही रहा था, तभी सूचना आई की उपनगरी बानापुरा के नीचा बाजार में घर पर किसी महिला ने सुसाइड कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि महिला पूजा लौवंशी उसी युवक की पत्नी है, जिसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. आस-पास पूछताछ में पता चला कि 4 दिन पहले ही युवक के बड़े पापा की मौत गांव में ही हुई थी. जिसके बाद बुधवार को ही युवक और उसकी पत्नी सिवनी-मालवा वापस आये थे. यहां दोनों-पति-पत्नी ने बच्चे के साथ सुसाइड कर लिया. जानकारी मिलते ही सिवनी-मालवा थाने से उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी पुलिस बल के साथ युवक के निवास पर पहुंची. जहां महिला का शव मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. किन कारणों से तीनों ने आत्महत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है.
आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस
उपनिरीक्षक सहजाद खान ने बताया की 'सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.' वहीं उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी ने बताया की 'उपनगरी बनापुरा में एक महिला के सुसाइड की सूचना मिली थी. इनके ही पति व बच्चे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था, किन कारणों से पूरे परिवार ने आत्महत्या की है, इसकी जांच की जा रही है.'
यहां पढ़ें... रायसेन में युवक ने की आत्महत्या, परिजन ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार ग्वालियर में अधिवक्ता अनूप शर्मा ने किया सुसाइड, पारिवारिक कलह के चलते उठाया आत्मघाती कदम |
सुसाइड समस्या का हल नहीं
अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं और आपके मन में सुसाइड के विचार आ रहे हैं तो ठहरिए, क्योंकि सुसाइड किसी समस्या का हल नहीं हो सकता है. आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है. 04424640050 डायल करें और स्नेहा फाउंडेशन से बात करें. यहां आपकी बात सुनने के लिए हमेशा कोई ना कोई मौजूद रहता है. यहां आपकी बात 24X7 सुनी जाएगी. इसके अलावा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन नंबर- 9152987821 पर सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं.