ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, 2 घायल - Encounter In Narayanpur

Narayanpur Encounter, Police Naxalite encounter Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. चारों जिलों के जवानों के संयुक्त एनकाउंटर में 8 नक्सली मारे गए हैं. 1 जवान शहीद हुआ है. दो जवान घायल हुए हैं. फिलहाल इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.Kutul Farasbeda area of ​​Abujhmarh

ENCOUNTER IN NARAYANPUR
नारायणपुर में मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 15, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 7:38 PM IST

बस्तर: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच बीते दो दिनों से लगातार मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. एक जवान शहीद हो गया. दो जवान घायल है.

नारायणपुर में दो दिन से मुठभेड़ जारी: अबूझमाड़ में बीते दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. 14 जून को सुबह मुठभेड़ शुरू हुई. रुक रुक कर नक्सली गोलीबारी कर रहे हैं जिसका जवाब बस्तर के चार जिलों नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांग्रेस के सुरक्षा बल के जवान दे रहे हैं. मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस की तरफ से किया जा रहा है.

चार जिलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में कुतुल, फरसबेड़ा व कोडतामेटा क्षेत्र में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान आयोजित किया गया. इस संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांकेर के DRG, एसटीएफ व आइटीबीपी 53 वीं वाहिनी के बल को शामिल किया गया. 14 जून से इलाके में मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबल के जवान अंदरूनी क्षेत्र और मुठभेड़ स्थलों में सर्चिंग कर रहे हैं.

"मुठभेड़ सुबह अबूझमाड़ के जंगलों में हुई. यहां नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव से फोर्स की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इसमें स्थानीय पुलिस टीम के साथ डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ और एसटीएफ शामिल रहे. सभी जवान कुतुल, फरसेबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगलों में पहुंचे. जब सुरक्षाबल के जवान घेराबंदी कर रहे थे तभी नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. यह फायरिंग काफी देर तक चलती रही. एनकाउंटर और फायरिंग के बाद इलाके से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक इंसास राइफल, एक .303 राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) और अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं. इस ऑपरेशन में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य जवान घायल है. घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.": छत्तीसगढ़ पुलिस

मुठभेड़ में जवान के शहीद होने पर सीएम ने जताया दुख: सीएम साय ने नारायणपुर मुठभेड़ पर एक्स पर पोस्ट कर जवान के शहीद होने पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा-"ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है. घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं. उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे."

दंतेवाड़ा नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर: बीते 7 जून को दंतेवाड़ा और नारायणपुर बॉर्डर पर सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. इस जवाबी हमले में 7 हार्डकोर नक्सली मारे गए. सर्चिंग के दौरान जवानों को मारे गए नक्सलियों के पास से काफी मात्रा में गोला बारूद और हथियार मिले.

बस्तर में बीते 3 महीने में हुई मुठभेड़

  1. 7 जून दंतेवाड़ा में 7 हार्डकोर नक्सली ढेर
  2. 23 मई अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर
  3. 10 मई बीजापुर में 12 नक्सली मारे गए
  4. 29 अप्रैल नारायणपुर में 10 नक्सली ढेर
  5. 15 अप्रैल कांकेर में 29 नक्सली ढेर
  6. 5 अप्रैल दंतेवाड़ा में एक नक्सली ढेर
  7. 2 अप्रैल बीजापुर में 13 नक्सली मारे गए

देश के नक्सल प्रभावित राज्यों के अब तक के बड़े एनकाउंटर:

16 अप्रैल 2024 कांकेर(छत्तीसगढ़): कांकेर के छोटेबेठिया के जंगल में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में हार्ड कोर नक्सली शंकर राव भी शामिल था. शंकर राव पर सरकार ने 25 लाख का इनाम रखा था.

3अप्रैल 2023 चतरा(झारखंड): चतरा में मुठभेड़ में 65 लाख रुपये के इनामी पांच नक्सिलयों को जवानों ने ढेर कर दिया. मारे गए दो नक्सलियों पर 25-25 लाख का इनाम था, 3 नक्सलियों पर पांच पांच लाख के इनाम रखे गए थे. मारे गए नक्सलियों में गया के डुमरिया का गौतम पासवान और लातेहार का अजीत उरांव शामिल था. नक्सली गौतम पासवान और अजीत उरांव उर्फ चार्लीस पर 25 - 25 लाख का इनाम सरकार ने रखा था.

13 नवंबर 2021 गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): एनकाउंटर में 26 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के केंद्रीय समिति के सदस्य मिलिंद तेलतुंबडे भी शामिल था. तेलतुंबडे माओवादी संगठन के महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन का प्रभारी था. मिलिंद तेलतुंबडे पूर्व आईआईटी प्रोफेसर, दलित बुद्धिजीवी और लेखक आनंद तेलतुंबडे का छोटा भाई था.

अक्टूबर 2016 मलकानगिरी(ओडिशा) : जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के केंद्रीय समिति के चार सदस्य ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों में दया उर्फ गरला रवि गणेश, मल्लेश मारे गए. इसके अलावा चलपति उर्फ अप्पा राव उसकी पत्नी अरुणा सहित वेंकट रमण मूर्ति भी ढेर हुए. रवि पर सरकार ने 20 लाख का इनाम रखा था. चलपति उर्फ अप्पा राव पर भी 20 लाख का इनाम था.

24 नवंबर 2016 मल्लपुरम (आंध्र प्रदेश): कुप्पू देव राज उर्फ कुप्पू स्वामी को सुरक्षाबलों ने नीलांबुर जंगल में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

23 अगस्त 2013 मलकानगिरी(ओडिशा): खतरनाक नक्सली नेता माधव उर्फ गोल्ला रामुल्लू को जवानों ने ढेर कर दिया. रामुल्लू पर मोस्ट वांटेड नक्सली था और 38 जवानों की हत्या में शामिल था. बारुदी सुरंग विस्फोट में भी शामिल था.

24 नवंबर 2011मिदनापुर (प.बंगाल) : मल्लोजुला कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी को जवानों ने पंश्चिम बंगाल के मिदनापुर में मार गिराया

02 जुलाई 2010 आदिलाबाद (आंध्र प्रदेश): पुलिस ने आदिलाबाद जिले के जोगापुर जंगलों में मुठभेड़ में पोलित ब्यूरो सदस्य चेरुकुरी राजकुमार उर्फ आज़ाद को मार गिराया.

12 मार्च 2010 प्रकाशम (आंध्र प्रदेश): प्रकाशम और वारंगल जिलों में पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो शीर्ष माओवादी नेताओं सखामुरी अप्पा राव और सोलीपेटा कोंडल रेड्डी को मार गिराया. अप्पा राव पर 10 लाख का इनाम था जबकी कोंडल रेड्डी पर पांच लाख का इनाम था.

02 दिसंबर 2009 आदिलाबाद (तेलंगाना): केरामेरी पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत कल्लेगांव-पिट्टागुडा में तीन माओवादी मारे गए, मारे गए माओवादियों की पहचान अदेलु उर्फ भास्कर और चिप्पाकुर्थी रवि उर्फ सुदर्शन के तौर पर हुई. मारे गए तीसरे नक्सली की पहचान नहीं हो पाई.

24 मई 2009 वारंगल (तेलंगाना): जवानों ने दो मोस्ट वांटेड नक्सलियों पटेल सुधारकर रेड्डी और सूर्यम उर्फ श्रीकांत सहित कनगुला वेंकटैया को वारंगल के तड़वई जंगल में एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

15 जनवरी 2009 प्रकाशम (आंध्र प्रदेश): पुलिस ने प्रकाशम जिले के पुल्लालचेरुवु मंडल के मुलमपल्ली गांव में मुठभेड़ में माओवादी नेता करमथोटा गोविंदा नाइक उर्फ ​​संजीव को मार गिराया.

02 अप्रैल, 2008 वारंगल (तेलंगाना): आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड नक्सली गजेरला सरैया उर्फ आज़ाद उर्फ भास्कर मुठभेड़ में मारा गया. एनकाउंटर में आज़ाद की पत्नी भी ढेर हुई.

01 जुलाई 2007 वारंगल (तेलंगाना): सीपीआई माओवादीचेट्टीराज पपैया उर्फ सोमन्ना पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. सोमन्ना उत्तरी तेलंगाना स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव सदस्य था.

22 जून, 2007 अनंतपुर (आंध्र प्रदेश): शीर्ष माओवादी नेता सांडे राजमौली उर्फ प्रसाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया.

28 दिसंबर 2006 विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश): विशाखापत्तनम जिले में नक्सली नेता चंद्रमौली मुठभेड़ में मारा गया, चंद्रमौली आंध्र और ओडिशा के बार्डर एरिया में सक्रिय था.

10 नवंबर 2006 गोपावरम (आंध्र प्रदेश): गोपावरम जंगल में आंध्र प्रदेश राज्य सचिवालय के सदस्य यलगला अप्पा राव उर्फ ओबुलेसु मुठभेड़ में ढेर.

12 अक्टूबर 2006 संगारेड्डी (तेलंगाना): नक्सलियों के राज्य समिति के सदस्य और मेडक समिति के सचिव मंतुरी नागभूषणम उर्फ ​​संजीव उर्फ शुभाष का एनकाउंटर.

15 सितंबर 2006 वारंगल (तेलंगाना) : महादेवपुर थाना इलाके में सीपीआई माओवादी अलवल सरैया उर्फ मधु को जवानों ने ढेर कर दिया.

13 जुलाई 2006 हैदराबाद (तेलंगाना): ए माधव रेड्डी और आईपीएस अधिकारी जी परदेसी नायडू की हत्या का मास्टरमाइंड और सीपीआई माओवादी राज्य समिति का सचिव माधव मुठभेड़ में मारा गया.

17 जून 2006 नल्लामाला (आंध्र प्रदेश) : वरिष्ठ माओवादी नेता मत्तम रविकुमार उर्फ श्रीधर उर्फ अनिल नल्लामल्ला के जंगल में ढेर.

07 मार्च 2005 करीमनगर (तेलंगाना): मोहिनीकुंटा गांव के पास मुठभेड़ में सीपीआईएमएल नक्सली रियाज ढेर.

02 नवंबर 1999 करीमनगर (तेलंगाना): पीपुल्स वार ग्रुप के तीन हार्डकोर नक्सली नल्ला आदि रेड्डी, संतोष रेड्डी, मुरली ढेर, 12-12 लाख का था इनाम.

10 जुलाई 1970 श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश) : श्रीकाकुलम में खूंखार नक्सली सत्यनारायण और आदिबतला कैलासा मुठभेड़ में ढेर.

नक्सलगढ़ के चिंतावागु नदी पर बना रोप वे, जवानों ने ग्रामीणों की दूर की चिंता,अब बारिश में गांव नहीं बनेंगे टापू - Bijapur Police camp achievement
बीजापुर में लाल आतंक को ट्रिपल झटका, दो नक्सलियों का सरेंडर, एक इनामी नक्सली गिरफ्तार - Naxalites defeated in Bastar
नक्सल सप्लायर करने वाला था बड़ा कांड, अनहोनी से पहले ही पुलिस ने अर्बन नेटवर्क की तोड़ी कमर - urban network of Naxalites

बस्तर: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच बीते दो दिनों से लगातार मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. एक जवान शहीद हो गया. दो जवान घायल है.

नारायणपुर में दो दिन से मुठभेड़ जारी: अबूझमाड़ में बीते दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. 14 जून को सुबह मुठभेड़ शुरू हुई. रुक रुक कर नक्सली गोलीबारी कर रहे हैं जिसका जवाब बस्तर के चार जिलों नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांग्रेस के सुरक्षा बल के जवान दे रहे हैं. मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस की तरफ से किया जा रहा है.

चार जिलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में कुतुल, फरसबेड़ा व कोडतामेटा क्षेत्र में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान आयोजित किया गया. इस संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांकेर के DRG, एसटीएफ व आइटीबीपी 53 वीं वाहिनी के बल को शामिल किया गया. 14 जून से इलाके में मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबल के जवान अंदरूनी क्षेत्र और मुठभेड़ स्थलों में सर्चिंग कर रहे हैं.

"मुठभेड़ सुबह अबूझमाड़ के जंगलों में हुई. यहां नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव से फोर्स की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इसमें स्थानीय पुलिस टीम के साथ डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ और एसटीएफ शामिल रहे. सभी जवान कुतुल, फरसेबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगलों में पहुंचे. जब सुरक्षाबल के जवान घेराबंदी कर रहे थे तभी नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. यह फायरिंग काफी देर तक चलती रही. एनकाउंटर और फायरिंग के बाद इलाके से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक इंसास राइफल, एक .303 राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) और अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं. इस ऑपरेशन में एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य जवान घायल है. घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.": छत्तीसगढ़ पुलिस

मुठभेड़ में जवान के शहीद होने पर सीएम ने जताया दुख: सीएम साय ने नारायणपुर मुठभेड़ पर एक्स पर पोस्ट कर जवान के शहीद होने पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा-"ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है. घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं. उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे."

दंतेवाड़ा नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर: बीते 7 जून को दंतेवाड़ा और नारायणपुर बॉर्डर पर सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. इस जवाबी हमले में 7 हार्डकोर नक्सली मारे गए. सर्चिंग के दौरान जवानों को मारे गए नक्सलियों के पास से काफी मात्रा में गोला बारूद और हथियार मिले.

बस्तर में बीते 3 महीने में हुई मुठभेड़

  1. 7 जून दंतेवाड़ा में 7 हार्डकोर नक्सली ढेर
  2. 23 मई अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर
  3. 10 मई बीजापुर में 12 नक्सली मारे गए
  4. 29 अप्रैल नारायणपुर में 10 नक्सली ढेर
  5. 15 अप्रैल कांकेर में 29 नक्सली ढेर
  6. 5 अप्रैल दंतेवाड़ा में एक नक्सली ढेर
  7. 2 अप्रैल बीजापुर में 13 नक्सली मारे गए

देश के नक्सल प्रभावित राज्यों के अब तक के बड़े एनकाउंटर:

16 अप्रैल 2024 कांकेर(छत्तीसगढ़): कांकेर के छोटेबेठिया के जंगल में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में हार्ड कोर नक्सली शंकर राव भी शामिल था. शंकर राव पर सरकार ने 25 लाख का इनाम रखा था.

3अप्रैल 2023 चतरा(झारखंड): चतरा में मुठभेड़ में 65 लाख रुपये के इनामी पांच नक्सिलयों को जवानों ने ढेर कर दिया. मारे गए दो नक्सलियों पर 25-25 लाख का इनाम था, 3 नक्सलियों पर पांच पांच लाख के इनाम रखे गए थे. मारे गए नक्सलियों में गया के डुमरिया का गौतम पासवान और लातेहार का अजीत उरांव शामिल था. नक्सली गौतम पासवान और अजीत उरांव उर्फ चार्लीस पर 25 - 25 लाख का इनाम सरकार ने रखा था.

13 नवंबर 2021 गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): एनकाउंटर में 26 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के केंद्रीय समिति के सदस्य मिलिंद तेलतुंबडे भी शामिल था. तेलतुंबडे माओवादी संगठन के महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन का प्रभारी था. मिलिंद तेलतुंबडे पूर्व आईआईटी प्रोफेसर, दलित बुद्धिजीवी और लेखक आनंद तेलतुंबडे का छोटा भाई था.

अक्टूबर 2016 मलकानगिरी(ओडिशा) : जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के केंद्रीय समिति के चार सदस्य ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों में दया उर्फ गरला रवि गणेश, मल्लेश मारे गए. इसके अलावा चलपति उर्फ अप्पा राव उसकी पत्नी अरुणा सहित वेंकट रमण मूर्ति भी ढेर हुए. रवि पर सरकार ने 20 लाख का इनाम रखा था. चलपति उर्फ अप्पा राव पर भी 20 लाख का इनाम था.

24 नवंबर 2016 मल्लपुरम (आंध्र प्रदेश): कुप्पू देव राज उर्फ कुप्पू स्वामी को सुरक्षाबलों ने नीलांबुर जंगल में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

23 अगस्त 2013 मलकानगिरी(ओडिशा): खतरनाक नक्सली नेता माधव उर्फ गोल्ला रामुल्लू को जवानों ने ढेर कर दिया. रामुल्लू पर मोस्ट वांटेड नक्सली था और 38 जवानों की हत्या में शामिल था. बारुदी सुरंग विस्फोट में भी शामिल था.

24 नवंबर 2011मिदनापुर (प.बंगाल) : मल्लोजुला कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी को जवानों ने पंश्चिम बंगाल के मिदनापुर में मार गिराया

02 जुलाई 2010 आदिलाबाद (आंध्र प्रदेश): पुलिस ने आदिलाबाद जिले के जोगापुर जंगलों में मुठभेड़ में पोलित ब्यूरो सदस्य चेरुकुरी राजकुमार उर्फ आज़ाद को मार गिराया.

12 मार्च 2010 प्रकाशम (आंध्र प्रदेश): प्रकाशम और वारंगल जिलों में पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो शीर्ष माओवादी नेताओं सखामुरी अप्पा राव और सोलीपेटा कोंडल रेड्डी को मार गिराया. अप्पा राव पर 10 लाख का इनाम था जबकी कोंडल रेड्डी पर पांच लाख का इनाम था.

02 दिसंबर 2009 आदिलाबाद (तेलंगाना): केरामेरी पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत कल्लेगांव-पिट्टागुडा में तीन माओवादी मारे गए, मारे गए माओवादियों की पहचान अदेलु उर्फ भास्कर और चिप्पाकुर्थी रवि उर्फ सुदर्शन के तौर पर हुई. मारे गए तीसरे नक्सली की पहचान नहीं हो पाई.

24 मई 2009 वारंगल (तेलंगाना): जवानों ने दो मोस्ट वांटेड नक्सलियों पटेल सुधारकर रेड्डी और सूर्यम उर्फ श्रीकांत सहित कनगुला वेंकटैया को वारंगल के तड़वई जंगल में एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

15 जनवरी 2009 प्रकाशम (आंध्र प्रदेश): पुलिस ने प्रकाशम जिले के पुल्लालचेरुवु मंडल के मुलमपल्ली गांव में मुठभेड़ में माओवादी नेता करमथोटा गोविंदा नाइक उर्फ ​​संजीव को मार गिराया.

02 अप्रैल, 2008 वारंगल (तेलंगाना): आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड नक्सली गजेरला सरैया उर्फ आज़ाद उर्फ भास्कर मुठभेड़ में मारा गया. एनकाउंटर में आज़ाद की पत्नी भी ढेर हुई.

01 जुलाई 2007 वारंगल (तेलंगाना): सीपीआई माओवादीचेट्टीराज पपैया उर्फ सोमन्ना पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. सोमन्ना उत्तरी तेलंगाना स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव सदस्य था.

22 जून, 2007 अनंतपुर (आंध्र प्रदेश): शीर्ष माओवादी नेता सांडे राजमौली उर्फ प्रसाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया.

28 दिसंबर 2006 विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश): विशाखापत्तनम जिले में नक्सली नेता चंद्रमौली मुठभेड़ में मारा गया, चंद्रमौली आंध्र और ओडिशा के बार्डर एरिया में सक्रिय था.

10 नवंबर 2006 गोपावरम (आंध्र प्रदेश): गोपावरम जंगल में आंध्र प्रदेश राज्य सचिवालय के सदस्य यलगला अप्पा राव उर्फ ओबुलेसु मुठभेड़ में ढेर.

12 अक्टूबर 2006 संगारेड्डी (तेलंगाना): नक्सलियों के राज्य समिति के सदस्य और मेडक समिति के सचिव मंतुरी नागभूषणम उर्फ ​​संजीव उर्फ शुभाष का एनकाउंटर.

15 सितंबर 2006 वारंगल (तेलंगाना) : महादेवपुर थाना इलाके में सीपीआई माओवादी अलवल सरैया उर्फ मधु को जवानों ने ढेर कर दिया.

13 जुलाई 2006 हैदराबाद (तेलंगाना): ए माधव रेड्डी और आईपीएस अधिकारी जी परदेसी नायडू की हत्या का मास्टरमाइंड और सीपीआई माओवादी राज्य समिति का सचिव माधव मुठभेड़ में मारा गया.

17 जून 2006 नल्लामाला (आंध्र प्रदेश) : वरिष्ठ माओवादी नेता मत्तम रविकुमार उर्फ श्रीधर उर्फ अनिल नल्लामल्ला के जंगल में ढेर.

07 मार्च 2005 करीमनगर (तेलंगाना): मोहिनीकुंटा गांव के पास मुठभेड़ में सीपीआईएमएल नक्सली रियाज ढेर.

02 नवंबर 1999 करीमनगर (तेलंगाना): पीपुल्स वार ग्रुप के तीन हार्डकोर नक्सली नल्ला आदि रेड्डी, संतोष रेड्डी, मुरली ढेर, 12-12 लाख का था इनाम.

10 जुलाई 1970 श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश) : श्रीकाकुलम में खूंखार नक्सली सत्यनारायण और आदिबतला कैलासा मुठभेड़ में ढेर.

नक्सलगढ़ के चिंतावागु नदी पर बना रोप वे, जवानों ने ग्रामीणों की दूर की चिंता,अब बारिश में गांव नहीं बनेंगे टापू - Bijapur Police camp achievement
बीजापुर में लाल आतंक को ट्रिपल झटका, दो नक्सलियों का सरेंडर, एक इनामी नक्सली गिरफ्तार - Naxalites defeated in Bastar
नक्सल सप्लायर करने वाला था बड़ा कांड, अनहोनी से पहले ही पुलिस ने अर्बन नेटवर्क की तोड़ी कमर - urban network of Naxalites
Last Updated : Jun 15, 2024, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.