लखनऊ: रक्षाबंधन के दिन गोमती नगर में रोटी की डिलीवरी करने गए जोमैटो डिलीवरी ब्वाय से चार लोगों ने मारपीट की. डिलीवरी ब्वाय का आरोप है कि पहुंचने में थोड़ी देर होने पर 4 युवकों ने पहले उससे उसका धर्म पूछा और मुस्लिम जानने पर उसकी पिटाई कर दी. फिर उसके ऊपर शराब फेंकी. पीड़ित ने गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
अमीनाबाद के मौलवीगंज के रहने वाले मोहम्मद असलम ने बताया कि वो जोमैटो में डिलीवरी ब्वाय हैं. रक्षाबंधन की रात में उसके पास 20 रोटी की डिलीवरी की बुकिंग आई थी. उसने कस्टमर को यह बताया था कि उनसे पहले दो अन्य बुकिंग हैं, उनकी डिलीवरी करने के बाद ही वो आएगा. जिस पर पहले तो कस्टमर ने ऑर्डर कैंसिल करने के लिए कहा लेकिन बाद में जल्द आने की बात कहकर कॉल काट दी.
असलम ने बताया कि वह दो ऑर्डर की डिलीवरी करने के बाद विनीत खंड गोमती नगर में 20 रोटी की डिलीवरी करने पहुंचा था. वहां एक युवक ने बालकनी से उसे ऊपर बुलाया. जब वह ऊपर डिलीवरी देने पहुंचा तो उसे खींच कर अंदर ले जाया गया. वहां कुल 4 लोग थे, जिन्होंने जोमैटो एप से उसका नाम देखकर पूछा कि क्या तुम मुसलमान हो.
उसके हां कहते ही उसकी पिटाई करने लगे और उसके ऊपर शराब फेंक दी. हाथ पैर जोड़ने के बाद किसी तरह वह वहां से निकला और गोमती नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. गोमती नगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पीलीभीत में पलटी प्राइवेट बस; 50 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर, सभी बहराइच से जा रहे थे जालंधर