शिवमोगा: कर्नाटक में पुलिस ने एक रेसिडेंशियल स्कूल की पांच छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में स्कूल के म्यूजिक टीचर के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, रेसिडेंशियल स्कूल की पांच छात्राओं ने 45 वर्षीय म्यूजिक टीचर के खिलाफ स्कूल के प्रधानाध्यापक से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी.
लड़कियों की ओर से की गई शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें छात्राओं ने बताया था कि म्यूजिक टीचर ने स्कूल में पढ़ाई और हाल ही में एक स्कूल ट्रिप यात्रा के दौरान उनका यौन उत्पीड़न किया था.
बेंगलुरु से गिरफ्तार किया हुआ आरोपी
शिकायत के बाद तीर्थहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने आरोपी को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी म्यूजिक टीचर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया और फिर उसे शिवमोगा लाया गया.
12 सालों से स्कूल में कार्यरत था टीचर
बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 12 सालों से स्कूल में कार्यरत है. मामले में जिला पुलिस अधीक्षक (SP) मिथुन कुमार ने तीर्थहल्ली पुलिस स्टेशन में एक प्रेस वार्ता कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी.
कुमार ने कहा, "हमें मंगलवार दोपहर को घटना की जानकारी मिली और हमने कर्मियों को तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए तैनात किया. हालांकि, उसने भागने की कोशिश की, लेकिन हम उसे उसी रात उसे पकड़ने में कामयाब रहे."