बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने बांके से पहले अपनी पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या कर डाली. फिर वह एक हाथ में पत्नी का कटा हुआ सिर और दूसरे में बांका लेकर सड़क पर निकल पड़ा.
सड़क पर युवक को इस तरह चलते देख लोगों के होश उड़ गए. युवक उसी हाल में पुलिस थाने की ओर जा रहा था. तभी पुलिस को किसी ने सूचना दे दी. इस पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. पुलिस तत्काल रास्ते में पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसके कब्जे से बांका और कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया. खून से सने हाथ में बांका लेकर खुलेआम सड़क पर जा रहे इस युवक को जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया. मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बसारा गांव का है.
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बसारा गांव के रहने वाले अनिल कनौजिया को अपनी पत्नी पर किसी के साथ लव-अफेयर होने का शक था. इसको लेकर आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह अनिल को एक लव लैटर मिला, जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ था.
अनिल राजमिस्त्री का काम करता है. शुक्रवार सुबह वह घर से काम के सिलसिले में निकल गया था लेकिन थोड़ी देर बाद वह वापस आ गया. इसी बीच गुस्से में अनिल ने पत्नी पर बांके से हमला करके उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद एक हाथ में सिर और दूसरे में बांका लेकर सड़क पर निकल गया.
एक हाथ में बांका और दूसरे हाथ में झोला लेकर जब अनिल चल रहा था तो पूरे रास्ते सिर से खून टपक रहा था. इस मंजर को जिसने भी देखा वह दहल गया. फिलहाल पुलिस ने अनिल को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होमगार्ड ने अधिवक्ता को मारा कंटाप, वकीलों ने किया हंगामा