ETV Bharat / bharat

अवैध संबंध के शक में केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर ट्रॉली चालक की हत्या, मची अफरा-तफरी - Murder At Airport

Kempegowda Airport: कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में रामकृष्णप्पा नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक एयरपोर्ट के टर्मिनल पर ट्रॉली चलाता था.

केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट
केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2024, 2:00 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एक व्यक्ति ने दूसरे शख्स का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामकृष्णप्पा के रूप में की गई है, जो हवाई अड्डे के एक टर्मिनल पर ट्रॉली चलाते हैं.

जानकारी के मुताबिक रमेश नाम के शख्स ने अवैध संबंध के चलते 45 वर्षीय रामकृष्णप्पा की हत्या की. एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार यह घटना दोनों के बीच झगड़े के दौरान हुई. पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब साढ़ें छह बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पास हुई.

अवैध संबंध के संदेह चलते हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक देवनहल्ली निवासी रामकृष्णप्पा हवाईअड्डे के एक टर्मिनल में ट्रॉली चलाने का काम करते थे. कहा जा रहा है कि उनकी हत्या अवैध संबंध के संदेह चलते की गई है, हालांकि, हत्या का सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल वह मामले की जांच कर रही है.

खून बहने से मौत
पुलिस ने बताया कि BMTC बस से हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद रमेश ने रामकृष्णप्पा से बहस की और फिर उसने चाकू निकालकर उस पर वार कर दिया. हमले में रामकृष्णप्पा की गंभीर रूप से खून बहने से मौत हो गई.

सीआईएसएफ कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया. हत्या की घटना से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. इस संबंध में एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- 50 साल से लॉटरी खरीद रहा था शख्स, आखिर में काम आया 'लेडी लक', बुढ़ापे में खुली किस्मत

बेंगलुरु: कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एक व्यक्ति ने दूसरे शख्स का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामकृष्णप्पा के रूप में की गई है, जो हवाई अड्डे के एक टर्मिनल पर ट्रॉली चलाते हैं.

जानकारी के मुताबिक रमेश नाम के शख्स ने अवैध संबंध के चलते 45 वर्षीय रामकृष्णप्पा की हत्या की. एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार यह घटना दोनों के बीच झगड़े के दौरान हुई. पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब साढ़ें छह बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पास हुई.

अवैध संबंध के संदेह चलते हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक देवनहल्ली निवासी रामकृष्णप्पा हवाईअड्डे के एक टर्मिनल में ट्रॉली चलाने का काम करते थे. कहा जा रहा है कि उनकी हत्या अवैध संबंध के संदेह चलते की गई है, हालांकि, हत्या का सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल वह मामले की जांच कर रही है.

खून बहने से मौत
पुलिस ने बताया कि BMTC बस से हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद रमेश ने रामकृष्णप्पा से बहस की और फिर उसने चाकू निकालकर उस पर वार कर दिया. हमले में रामकृष्णप्पा की गंभीर रूप से खून बहने से मौत हो गई.

सीआईएसएफ कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया. हत्या की घटना से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. इस संबंध में एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- 50 साल से लॉटरी खरीद रहा था शख्स, आखिर में काम आया 'लेडी लक', बुढ़ापे में खुली किस्मत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.