मुंबई: पिछले कुल साल से भारत में बहुत तेजी से सड़कों का जाल बिछ रहा है. पहाड़ों से लेकर समंदर किनारों तक हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे है. इतना ही नहीं सरकार छोटे से छोटे शहर और गांवों को हाईवे और एक्सप्रेस से कनेक्ट करने की कोशिश कर रही है.
इस बीच हम आपको एक ऐसे एक्सप्रेसवे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर गाड़ी दौड़ाना सबसे महंगा पड़ता है. खास बात यह है कि यह देश का सबसे पहला एक्सप्रेस वे है. इस एक्सप्रेस पर सफर करने के लिए आपको भले ही अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़े, लेकिन इस पर सफर करने से आपका काफी समय बचता है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस एक्प्रेसवे पर सबसे ज्यादा टोल लगने के बावजूद लोग इस एक्सप्रेसवे का जमकर इस्तेमाल करते हैं.
कौन सा यह एक्सप्रेसवे?
ये देश का सबसे पुराना और सबसे महंगा एक्सप्रेसवे है. इसे महाराष्ट्र में बनाया गया था और यह मुंबई से पुणे जाता है. महाराष्ट्र-पुणे एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के सबसे बिजी शहर मुंबई को पुणे से जोड़ता है. इसके अलावा यह देश का पहला 6-लेन हाईवे भी है.
तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में इस एक्सप्रेस का शिलान्यास किया था. हालांकि इसे पूरी तरह से बनने में 22 साल लग गए, लेकिन इसके कुछ भाग को साल 2000 में ही ट्रैफिक के लिए शुरू कर दिया गया था.
मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे की खासियत
मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह समय बचाता है. यह एक्सप्रेसवे महज 94.5 किलोमीटर लंबा है. यह नवी मुंबई के कलंबोली इलाके से शुरू होकर पुणे के किवाले में खत्म हो जाता है. इस एक्स्प्रेसवे पर मुंबई से पुणे जाने वाले यात्रियों के 2 घंटे बच जाते हैं. इस एक्सप्रेसवे पर वाहन की स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा है.
कितने पैसे होते हैं खर्च?
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस को बनाने में लगभग 1,63,000 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने किया था. इस एक्सप्रेसवे की वजह से मुंबई से पुणे आने-जाने वालों यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
कितना लगता है टोल टैक्स?
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर 3 रुपये प्रति किलोमीटर से ज्यादा टोल टैक्स लगता है. यह देश के दूसरे एक्सप्रेसवे के मुकाबली 1 रुपये प्रति किमी से ज्यादा है. बता दें कि देश के अन्य टोल पर प्रति किमी लगभद ढाई रुपये टोल देना होता है.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन, यहां से पकड़ सकते हैं विदेश जाने वाली ट्रेन