पटना: विकासशील इंसान पार्टी के चीफ और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वो इसबार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही अपने परिवार के किसी सदस्य को लड़ाएंगे. मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में उनकी पार्टी को तीन सीटें मिली हैं, जिसमें वो पार्टी कार्यकर्ता को उतारेंगे, इसको लेकर बैठक की जाएगी.
'24 ही नहीं 25 में भी हम साथ रहेंगे': इस दौरान मुकेश सहनी ने दावा किया है कि देश में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. तानाशाह सरकार को गद्दी से लोग उतारने का काम करेंगे. हम भी बिहार में महागठबंधन के साथ हैं. लालू यादव की जो विचारधारा है उस विचारधारा को आगे बढ़ने का काम करेंगे. वैसे हमारी अपनी पार्टी है लेकिन विचारधारा की बात अगर करें तो लालू यादव की विचारधारा को लेकर ही हमें आगे चलना है. सिर्फ लोकसभा चुनाव में ही नहीं विधानसभा चुनाव में भी हम राष्ट्रीय जनता दल के साथ ही रहेंगे.
"भाई हैं तो आपस में नोकझोंक होगा. लेकिन हम लालू जी के सामाजिक विचारधारा के साथ रहने वाले लोग हैं. नीतीश कुमार से पूछिए कि वो कब तक साथ रहेंगे. जैसे ही मौका मिलेगा पाला बदल लेंगे. पूरे राज्य में हम मजबूती से काम करेंगे. हमारा लक्ष्य निषाद का आरक्षण हैं. राहुल गांधी के पीएम बनने के बाद ही हमें आरक्षण मिलेगा. हमारे लिए चुनाव लड़ना नहीं बल्कि 40 लोकसभा सीट जीतना मायने रखता है."- मुकेश सहनी,प्रमुख, वीआईपी पार्टी
'विचारधारा की है हमारी लड़ाई': मुकेश सहनी ने साफ-साफ कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ विचारधारा की है. जिस तरह से पूरे देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं,हम लोग उसका विरोध कर रहे हैं. पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है. देश की जनता इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी और हमारी जो मांग है निषाद आरक्षण का केंद्र में जब सरकार बदलेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे तो कहीं ना कहीं निषादों को सभी राज्यों में आरक्षण मिलेगा.
'नीतीश कुमार बिहार के धरोहर'- मुकेश सहनी: मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब रिटायरमेंट लेने की बात कही और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से आजकल व्यवहार कर रहे हैं, उस बिहार वासियों को शर्मिंदगी हो रही है. जिस तरह से कल उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छुआ है, वह कहीं से भी ठीक नहीं है. मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के धरोहर हैं और मैं उन्हें सलाह देता हूं कि इस तरह का वह काम नहीं करें.
इसे भी पढ़ें- 'देश में तानाशह के खिलाफ लड़नी है लड़ाई'- पीएम मोदी पर मुकेश सहनी का हमला - lok sabha election 2024