ETV Bharat / bharat

26 जून के बाद फुल फॉर्म में बैटिंग करेंगे पीएम मोदी! उनके मन में क्या है वो या सिर्फ भगवान जानते हैं, साक्षी महाराज ने और क्या कहा जानें - Sakshi Maharaj on PM Modi

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 11:53 AM IST

Sakshi Maharaj said PM Modi will run the NDA government राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लीडर पीएम मोदी की लीडरशिप वाली एनडीए सरकार को थोड़े दिन का मेहमान बता रहे हैं तो उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज इससे इत्तेफाक नहीं रखते. हरिद्वार आए साक्षी महाराज का कहना है कि 26 जून को जब लोकसभा स्पीकर तय हो जाएगा तो उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्टाइल में काम करेंगे. पीएम मोदी के मन में क्या है, ये तो या वो जानते हैं या फिर सिर्फ भगवान जानते हैं.

Sakshi Maharaj
साक्षी महाराज का हरिद्वार दौरा (Photo- ETV Bharat)
पीएम मोदी पर साक्षी महाराज का बयान (Video- ETV Bharat)

हरिद्वार: यूपी की उन्नाव सीट से बीजेपी सांसद स्वामी डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज का मानना है कि सीट कम आने से काम करने में दिक्कत होगी. लेकिन मोदी जी को काम करना बहुत अच्छे तरीके से आता है. 26 जून के बाद मोदी जी अपने स्टाइल में कार्य करेंगे. श्री राम मंदिर के बाद अब मथुरा काशी के मामले विचाराधीन हैं और सही निर्णय होगा तो वह भी हमारे पक्ष में आएगा.

नीतीश और चंद्रबाबू राष्ट्रहित में काम करेंगे: चंद्रबाबू नायडू के मुस्लिम आरक्षण को लेकर वे कहते हैं कि नायडू और नीतीश जो भी करेंगे राष्ट्र हित में करेंगे. एनसीआरटी की बुक से बाबर को हटाए जाने को वे सही मानते हैं. साक्षी गिरि का कहना है कि ऐसे बहुत से नाम हैं, जिनको हटाया जाना चाहिए. जम्मू कश्मीर में हाल फिलहाल में हुई आतंकी घटनाओं को वे प्रायोजित बताते हैं. ताकि संसद को चलने से रोका जा सके. ऐसी घटनाएं करने वालों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा.

तीसरी बार उन्नाव से सांसद बने हैं साक्षी महाराज: उन्नाव से हैट्रिक लगाकर तीसरी बार संसद में पहुंचे सांसद श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज के हरिद्वार आगमन पर निर्मल अखाड़ा के संतों के साथ ही अन्य अखाड़े के संतों ने उनका भव्य स्वागत किया. संत साक्षी महाराज को रथ पर बैठा कर शंकराचार्य चौक से निर्मल अखाड़े तक बैंड बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए लेकर आए. उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारे में श्री गुरुग्रंथ साहिब को प्रणाम किया, वहीं संतों ने उनका अभिनंदन भी किया.

साक्षी महाराज का कहना है कि मेरे ऊपर हिंदुस्तान के जितने भी शीर्षास्त्र महापुरुष हुए हैं, उन सब का आशीर्वाद है. प्रभु श्री राम की कृपा और पार्टी के विश्वास से मैं हैट्रिक बनाकर आया हूं. कुल मिलाकर सातवीं बार सांसद हूं. इस बार तो स्थितियां बड़ी विपरीत जैसी थी. उसमें भी ऐतिहासिक मतों से विजय प्राप्त की है. इसके लिए मैं अपने अखाड़े का, अपने संत महापुरुषों का प्रभु श्री राम का और पार्टी के कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद करता हूं.

26 जून के बाद फॉर्म में आएंगे पीएम मोदी: क्या 400 पार नहीं होने से काम करने में परेशानी होगी. इस पर साक्षी महाराज का कहना है कि मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं. मेरी सोच में और मोदी जी की सोच में जमीन आसमान का अंतर है. काम उनको करना है और उनको काम करना बहुत अच्छी तरीके से आता है. यह काम जो मोदी जी के कार्यकाल में हुए पहले भी हो सकते थे, लेकिन लोगों के अंदर शायद काम करने की इच्छा शक्ति नहीं थी. मोदी जी को हर स्थिति में काम करना आता है. यह तो मेरा सोचना है कि शायद साक्षी महाराज का सोचना है, मोदी जी का सोचना नहीं है. मोदी जी ने जिस तरह से सरकार बना ली और अभी 26 तारीख को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, तो यह 5-6 दिन का जो समय है और लोग सब शपथ ले लेंगे, उसके बाद फिर मोदी जी अपने स्टाइल में कार्य करेंगे. मोदी जी के मन में क्या है, काम करने का जो तरीका है, मोदी जी जो जानते हैं वो उनके पड़ोस का व्यक्ति भी नहीं जानता.

मथुरा काशी पर साक्षी महाराज का बयान: साक्षी महाराज का कहना है कि मथुरा काशी को लेकर कोई दिक्कत इसलिए नहीं आएगी. हम लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को मानते हैं. हमने अगर अयोध्या पर विजय प्राप्त की तो संवैधानिक तरीके से प्राप्त की. काशी के और मथुरा के दोनों मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं. न्यायालय जो निर्णय करेगा और न्यायालय सही करेगा तो निर्णय हमारे पक्ष में होगा. न्यायालय तो दूसरा भगवान है. अपेक्षा नहीं की जा सकती कि गलत करेगा. अगर मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि नहीं है तो दुनिया में कहां है बताए कोई. काशी विश्वनाथ बाबा के त्रिशूल पर बसी हुई है, बताए कोई कि दूसरी काशी कहां पर है. सबको पता है आखिरकार जो न्यायाधीश हैं, उनका भी तो दिल है, अंतरात्मा तो उनके अंदर भी बैठी है. अगर वह सही अंतरात्मा की आवाज से निर्णय करेंगे तो वहां बाबा विश्वनाथ के पक्ष में आएगा और यहां भगवान श्री कृष्ण के पक्ष में आएगा.

नीतिगत निर्णय लेगी सरकार: चंद्रबाबू नायडू द्वारा मुस्लिम आरक्षण देने की बात पर साक्षी महाराज का कहना है कि नीतिगत निर्णय सरकार जब एनडीए की है तो विचार करके करेगी. जिस दिन शपथ ग्रहण समारोह हुआ मैं उनसे स्वयं मिला था. चंद्रबाबू नायडू के माथे पर तिलक भी था. उन जैसे व्यक्ति से बहुत सम्मानित तरीके से मुलाकात हुई. मुझे नहीं लगता कि पूर्वाग्रह से कार्य करेंगे. जो राष्ट्र हित में होगा वही काम करेंगे. चंद्रबाबू नायडू हों, नीतीश हों जो राष्ट्र के हित में होगा, मोदी जी राष्ट्र के हित की बात करेंगे व्यक्ति के हित की बात नहीं करेंगे. मुझे लगता है कि राष्ट्रहित में ही सब लोग सहयोग करेंगे.

प्रियंका के वायनाड से चुनाव लड़ने पर ये कहा: प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए जाने पर साक्षी महाराज का कहना है कि उनकी पार्टी है. वह कहीं भी जाएं चुनाव लड़ने के लिए. कौन रोक सकता है. उनका टिकट मैं देने वाला थोड़ी हूं. उनका भाई वहां लड़ रहा था सीट खाली की है. प्रियंका जा रही हैं अच्छी बात है.

संस्कृति को अपमानित करने के लिए रखे गए ऐसे नाम: एनसीईआरटी की बुक से बाबर का नाम हटाए जाने को लेकर साक्षी महाराज का कहना है कि पता नहीं लोग बाबर का नाम क्यों रट रहे थे. बाबर अब गए. ऐसे सैकड़ों नाम हैं जो हटाए जाने चाहिए. जो हमें हमारी संस्कृति को हमें अपमानित करने के लिए रखे गए हैं. चाहे वह शहरों के नाम हों, चाहे वह गलियों के नाम हों, सड़कों के नाम हों. मुझे लगता है कि शिक्षा के क्षेत्र में अकबर महान है यह तो पढ़ाया गया, पर महाराणा प्रताप कौन थे यह तो पढ़ाया ही नहीं गया. फिर से इस क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है. मुझे लगता है कि मोदी जी करेंगे.

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद प्रायोजित: जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बावजूद आतंकवादी घटनाएं नहीं रुक रही हैं, इसको लेकर साक्षी महाराज का कहना है कि पूरी तरीके से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगी है. क्योंकि जब वहां पर आतंकवादी घटनाएं घटती थी तो तिरंगा फैलाने के लिए मैं भी गया था. मथुरा का सांसद था. हमारी बसों पर हमला हुआ था. हमारे एक दर्जन लोग घायल हुए थे. मेरे गनर विश्वनाथ यादव की छाती में गोली लगी थी. जब 370 हट गई और हमारे मित्र मनोज सिन्हा वहां पर लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं, तो मैं तब भी वहां गया. अब वह स्थिति वहां पर नहीं है. अभी बहुत छोटे से कालखंड में जो घटनाएं पुनः शुरू हुई हैं, मुझे लगता है कि एक सोची समझी राजनीति है, पार्लियामेंट को नहीं चलने देने के लिए. इसकी बात को पार्लियामेंट में उठाने के लिए कि घटनाएं तो बंद ही नहीं हुईं, तो यह प्रायोजित घटनाएं हैं. अमित शाह जी का कहना है कि जो आतंकवादी गतिविधियां करते हैं, उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा. एक व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा. इन घटनाओं से जम्मू कश्मीर को निजात दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: साक्षी महाराज बोले, राम बीजेपी के, रावण कांग्रेस के, 2024 में वहीं होगा जो राम रावण युद्द में हुआ

पीएम मोदी पर साक्षी महाराज का बयान (Video- ETV Bharat)

हरिद्वार: यूपी की उन्नाव सीट से बीजेपी सांसद स्वामी डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज का मानना है कि सीट कम आने से काम करने में दिक्कत होगी. लेकिन मोदी जी को काम करना बहुत अच्छे तरीके से आता है. 26 जून के बाद मोदी जी अपने स्टाइल में कार्य करेंगे. श्री राम मंदिर के बाद अब मथुरा काशी के मामले विचाराधीन हैं और सही निर्णय होगा तो वह भी हमारे पक्ष में आएगा.

नीतीश और चंद्रबाबू राष्ट्रहित में काम करेंगे: चंद्रबाबू नायडू के मुस्लिम आरक्षण को लेकर वे कहते हैं कि नायडू और नीतीश जो भी करेंगे राष्ट्र हित में करेंगे. एनसीआरटी की बुक से बाबर को हटाए जाने को वे सही मानते हैं. साक्षी गिरि का कहना है कि ऐसे बहुत से नाम हैं, जिनको हटाया जाना चाहिए. जम्मू कश्मीर में हाल फिलहाल में हुई आतंकी घटनाओं को वे प्रायोजित बताते हैं. ताकि संसद को चलने से रोका जा सके. ऐसी घटनाएं करने वालों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा.

तीसरी बार उन्नाव से सांसद बने हैं साक्षी महाराज: उन्नाव से हैट्रिक लगाकर तीसरी बार संसद में पहुंचे सांसद श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज के हरिद्वार आगमन पर निर्मल अखाड़ा के संतों के साथ ही अन्य अखाड़े के संतों ने उनका भव्य स्वागत किया. संत साक्षी महाराज को रथ पर बैठा कर शंकराचार्य चौक से निर्मल अखाड़े तक बैंड बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए लेकर आए. उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारे में श्री गुरुग्रंथ साहिब को प्रणाम किया, वहीं संतों ने उनका अभिनंदन भी किया.

साक्षी महाराज का कहना है कि मेरे ऊपर हिंदुस्तान के जितने भी शीर्षास्त्र महापुरुष हुए हैं, उन सब का आशीर्वाद है. प्रभु श्री राम की कृपा और पार्टी के विश्वास से मैं हैट्रिक बनाकर आया हूं. कुल मिलाकर सातवीं बार सांसद हूं. इस बार तो स्थितियां बड़ी विपरीत जैसी थी. उसमें भी ऐतिहासिक मतों से विजय प्राप्त की है. इसके लिए मैं अपने अखाड़े का, अपने संत महापुरुषों का प्रभु श्री राम का और पार्टी के कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद करता हूं.

26 जून के बाद फॉर्म में आएंगे पीएम मोदी: क्या 400 पार नहीं होने से काम करने में परेशानी होगी. इस पर साक्षी महाराज का कहना है कि मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं. मेरी सोच में और मोदी जी की सोच में जमीन आसमान का अंतर है. काम उनको करना है और उनको काम करना बहुत अच्छी तरीके से आता है. यह काम जो मोदी जी के कार्यकाल में हुए पहले भी हो सकते थे, लेकिन लोगों के अंदर शायद काम करने की इच्छा शक्ति नहीं थी. मोदी जी को हर स्थिति में काम करना आता है. यह तो मेरा सोचना है कि शायद साक्षी महाराज का सोचना है, मोदी जी का सोचना नहीं है. मोदी जी ने जिस तरह से सरकार बना ली और अभी 26 तारीख को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, तो यह 5-6 दिन का जो समय है और लोग सब शपथ ले लेंगे, उसके बाद फिर मोदी जी अपने स्टाइल में कार्य करेंगे. मोदी जी के मन में क्या है, काम करने का जो तरीका है, मोदी जी जो जानते हैं वो उनके पड़ोस का व्यक्ति भी नहीं जानता.

मथुरा काशी पर साक्षी महाराज का बयान: साक्षी महाराज का कहना है कि मथुरा काशी को लेकर कोई दिक्कत इसलिए नहीं आएगी. हम लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को मानते हैं. हमने अगर अयोध्या पर विजय प्राप्त की तो संवैधानिक तरीके से प्राप्त की. काशी के और मथुरा के दोनों मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं. न्यायालय जो निर्णय करेगा और न्यायालय सही करेगा तो निर्णय हमारे पक्ष में होगा. न्यायालय तो दूसरा भगवान है. अपेक्षा नहीं की जा सकती कि गलत करेगा. अगर मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि नहीं है तो दुनिया में कहां है बताए कोई. काशी विश्वनाथ बाबा के त्रिशूल पर बसी हुई है, बताए कोई कि दूसरी काशी कहां पर है. सबको पता है आखिरकार जो न्यायाधीश हैं, उनका भी तो दिल है, अंतरात्मा तो उनके अंदर भी बैठी है. अगर वह सही अंतरात्मा की आवाज से निर्णय करेंगे तो वहां बाबा विश्वनाथ के पक्ष में आएगा और यहां भगवान श्री कृष्ण के पक्ष में आएगा.

नीतिगत निर्णय लेगी सरकार: चंद्रबाबू नायडू द्वारा मुस्लिम आरक्षण देने की बात पर साक्षी महाराज का कहना है कि नीतिगत निर्णय सरकार जब एनडीए की है तो विचार करके करेगी. जिस दिन शपथ ग्रहण समारोह हुआ मैं उनसे स्वयं मिला था. चंद्रबाबू नायडू के माथे पर तिलक भी था. उन जैसे व्यक्ति से बहुत सम्मानित तरीके से मुलाकात हुई. मुझे नहीं लगता कि पूर्वाग्रह से कार्य करेंगे. जो राष्ट्र हित में होगा वही काम करेंगे. चंद्रबाबू नायडू हों, नीतीश हों जो राष्ट्र के हित में होगा, मोदी जी राष्ट्र के हित की बात करेंगे व्यक्ति के हित की बात नहीं करेंगे. मुझे लगता है कि राष्ट्रहित में ही सब लोग सहयोग करेंगे.

प्रियंका के वायनाड से चुनाव लड़ने पर ये कहा: प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए जाने पर साक्षी महाराज का कहना है कि उनकी पार्टी है. वह कहीं भी जाएं चुनाव लड़ने के लिए. कौन रोक सकता है. उनका टिकट मैं देने वाला थोड़ी हूं. उनका भाई वहां लड़ रहा था सीट खाली की है. प्रियंका जा रही हैं अच्छी बात है.

संस्कृति को अपमानित करने के लिए रखे गए ऐसे नाम: एनसीईआरटी की बुक से बाबर का नाम हटाए जाने को लेकर साक्षी महाराज का कहना है कि पता नहीं लोग बाबर का नाम क्यों रट रहे थे. बाबर अब गए. ऐसे सैकड़ों नाम हैं जो हटाए जाने चाहिए. जो हमें हमारी संस्कृति को हमें अपमानित करने के लिए रखे गए हैं. चाहे वह शहरों के नाम हों, चाहे वह गलियों के नाम हों, सड़कों के नाम हों. मुझे लगता है कि शिक्षा के क्षेत्र में अकबर महान है यह तो पढ़ाया गया, पर महाराणा प्रताप कौन थे यह तो पढ़ाया ही नहीं गया. फिर से इस क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है. मुझे लगता है कि मोदी जी करेंगे.

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद प्रायोजित: जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बावजूद आतंकवादी घटनाएं नहीं रुक रही हैं, इसको लेकर साक्षी महाराज का कहना है कि पूरी तरीके से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगी है. क्योंकि जब वहां पर आतंकवादी घटनाएं घटती थी तो तिरंगा फैलाने के लिए मैं भी गया था. मथुरा का सांसद था. हमारी बसों पर हमला हुआ था. हमारे एक दर्जन लोग घायल हुए थे. मेरे गनर विश्वनाथ यादव की छाती में गोली लगी थी. जब 370 हट गई और हमारे मित्र मनोज सिन्हा वहां पर लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं, तो मैं तब भी वहां गया. अब वह स्थिति वहां पर नहीं है. अभी बहुत छोटे से कालखंड में जो घटनाएं पुनः शुरू हुई हैं, मुझे लगता है कि एक सोची समझी राजनीति है, पार्लियामेंट को नहीं चलने देने के लिए. इसकी बात को पार्लियामेंट में उठाने के लिए कि घटनाएं तो बंद ही नहीं हुईं, तो यह प्रायोजित घटनाएं हैं. अमित शाह जी का कहना है कि जो आतंकवादी गतिविधियां करते हैं, उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा. एक व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा. इन घटनाओं से जम्मू कश्मीर को निजात दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: साक्षी महाराज बोले, राम बीजेपी के, रावण कांग्रेस के, 2024 में वहीं होगा जो राम रावण युद्द में हुआ

Last Updated : Jun 20, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.