ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में मोदी की आंधी, बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर किया क्लीन स्वीप, जानें इतिहास में ऐसा कब हुआ - MP BJP Won 29 Seats

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर एक बार फिर सभी को चौंकाया है. प्रदेश की 29 में से 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की भी हार झेलनी पड़ी है.

BJP CLEAN SWEEP IN MP
बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर किया क्लीन स्वीप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 8:51 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:58 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर सभी 29 सीटें बीजेपी के खाते में गई है. एमपी के इतिहास में आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया हो. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में जहां सबसे बड़ी जीत का रिकॉड बना तो सबसे ज्यादा नोटा का भी रिकॉर्ड बना. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 लाख 76 हजार से बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीत सके. उधर इस चुनाव में कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ भी कांग्रेस के हाथ से निकल गया. किस सीट पर कितने मार्जिन से बीजेपी जीती, देखिए पूरा लेखा जोखा.

एमपी की 29 सीटों का लेखा-जेखा

विदिशा लोकसभा सीट

विदिशा लोकसभा सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा को 7 लाख 76 हजार 371 वोटों से हराया.

बालाघाट लोकसभा सीट

बालाघाट लोकसभा सीट पर बीजेपी की भारती पारधी ने कांग्रेस के साम्रट अशोक सिंह सरस्वार को बड़े अंतर से हराया. बीजेपी उम्मीदवार ने 1 लाख 74 हजार 512 मतों से जीत दर्ज की है.

बैतूल लोकसभा सीट

बैतूल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुर्गादास उइके 3 लाख 80 हजार 598 मतों से जीते. उन्होंने कांग्रेस के रामू टेकाम को हराया.

भिंड लोकसभा सीट

भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी की संध्या राय ने 65 हजार मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के फूल सिंह बरैया को हराया.

SEATS LOK SABHA RESULT 2024
एमपी की 29 सीटों का रिजल्ट (ETV Bharat Graphics)

भोपाल लोकसभा सीट

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक शर्मा ने 5 लाख 1 हजार 499 वोटों से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट अरूण श्रीवास्तव को 4 लाख 79 हजार 610 वोट ही मिले.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट

छिंदवाडा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बंटी विवेक साहू ने कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को धूल चटाई. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को 1 लाख 13 हजार 655 वोटों से हराया.

दमोह लोकसभा सीट

दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी के राहुल सिंह लोधी ने 4 लाख 6 हजार 426 वोटो से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को बड़े अंतर से चुनाव हराया.

देवास लोकसभा सीट

देवास लोकसभा सीट से बीजेपी के महेन्द्र सिंह सोलंकी ने 4 लाख 25 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस के राजेन्द्र रामकृष्ण मालवीय को शिकस्त दी है.

धार लोकसभा सीट

धार लोकसभा सीट पर बीजेपी की सावित्री ठाकुर ने कांग्रेस के राधेश्याम मावेल को चुनाव हराया. जीत हार का अंतर 2 लाख 18 हजार वोटों से ज्यादा का रहा. गुना लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के यादवेन्द्र राव को 5 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

ग्वालियर लोकसभा सीट

ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भारत सिंह कुशवाहा ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक को 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

होशंगाबाद लोकसभा सीट

होशंगाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी ने कांग्रेस के संजय शर्मा को 4 लाख 31 हजार 696 से ज्यादा वोटों से हराया.

इंदौर लोकसभा सीट

इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने जीत के मतों का रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने 11 लाख 75 हजार 92 वोटों से जीत दर्ज की है. हालांकि उनके सामने कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं था.

जबलपुर लोकसभा सीट

जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अशीष दुबे ने 4 लाख 86 हजार 674 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के दिनेश यादव को चुनाव हराया.

MP LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
एमपी की 29 सीटों का रिजल्ट (ETV Bharat Graphics)

खजुराहो लोकसभा सीट

खजुराहो लोकसभा सीट पर बीजेपी के विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के कमलेश कुमार को बड़े अंतर से हराया. वीडी शर्मा ने 5 लाख 41 हजार 229 वोटों से जीत दर्ज की है.

खंडवा लोकसभा सीट

खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी के घनश्याम पटेल ने 2 लाख 69 हजार 648 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल को हराया.

खरगोन लोकसभा सीट

खरगोन लोकसभा सीट पर बीजेपी के गजेन्द्र सिंह पटेल ने 1 लाख 35 हजार मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के पोरलाल खरते को हराया.

मंडला लोकसभा सीट

मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते ने 1 लाख 3 हजार 846 मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम को चुनाव हराया.

मंदसौर लोकसभा सीट

मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता ने 4 लाख 98 हजार 627 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के दिलीप सिंह परिहार को हराया.

एमपी की सीटों पर बीजेपी ने एक तरफा जीत की हासिल

मुरैना लोकसभा सीट

मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर को 53 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. उनहोंने कांग्रेस के नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार को हराया.

राजगढ़ लोकसभा सीट

राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्जिवय सिंह 1 लाख 45 हजार वोटों से चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी के रोडमल नागर ने चुनाव हराया.

रतलाम लोकसभा सीट

रतलाम लोकसभा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी की अनीता नागर ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हराया.

रीवा लोकसभा सीट

रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा 193374 वोटों से चुनाव जीत गए. उन्होंने कांग्रेस की नीलम मिश्रा को चुनाव हराया.

सागर लोकसभा सीट

सागर लोकसभा सीट से बीजेपी की लता वानखेड़े 4 लाख 71 हजार 222 वोटों से जीत गई. उन्होंने कांग्रेस के चंद्रभान भूषण सिंह को चुनाव हराया.

एमपी की 29 सीटों के फाइनल नतीजे

1.सीटभाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी2019 में जीते2024
1देवासमहेंद्र सिंह सोलंकीराजेंद्र मालवीयमहेंद्र सिंह सोलंकी (3,72, 249)महेंद्र सिंह सोलंकी
2उज्जैनअनिल फिरोजियामहेश परमारअनिल फिरोजिया (3,65, 637 )अनिल फिरोजिया
3मंदसौरसुधीर गुप्तादिलीप सिंह गुर्जरसुधीर गुप्ता (3,76, 734 वोट से)सुधीर गुप्ता
4रतलामअनीता नागर सिंहकांतिलाल भूरियाजीएस डामोर (90,636 वोट से)अनीता नागर सिंह
5धारसावित्री ठाकुरराधेश्याम मुवेलछतर सिंह दरबार (1,56, 029 वोट से)सावित्री ठाकुर
6इंदौरशंकर लालवानीकोई प्रत्याशी नहींशंकर लालवानी (5,47,754 वोट से)शंकर लालवानी
7खरगौनगजेंद्र सिंहपोरलाल खरतेगजेंद्र सिंह पटेल (2,02,510 वोट से)गजेंद्र सिंह
8खंडवाज्ञानेश्वर पाटिलनरेंद्र पटेलनंदकुमार सिंह चौहान (2,73,343 वोट से)ज्ञानेश्वर पाटिल
9 मुरैनाशिवमंगल सिंह तोमरसत्यपाल सिंह सिकरवार नरेंद्र सिंह तोमर (1,13,341 वोट से)शिवमंगल सिंह तोमर
10भिंडसंध्या रायफूल सिंह बरैयासंध्या राय (1,99,885 वोट से)संध्या राय
11गुनाज्योतिरादित्य सिंधियायादवेंद्र रावकेपी सिंह (1,25,548 वोट से)ज्योतिरादित्य सिंधिया
12ग्वालियरभारत सिंह कुशवाहाप्रवीण पाठकविलेक नारायण (1,46, 842 वोट से)भारत सिंह कुशवाहा
13राजगढ़रोडमल नागरदिग्विजय सिंहरोडमल नागर (4,31,019)रोडमल नागर
1.सीटभाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी2019 में जीते2024
14सागरलता वानखेड़ेगुड्डू राजा बुंदेलाराजबहादुर सिंह (3,05542 वोट से )लता वानखेड़े
15भोपालआलोक शर्माअरुण श्रीवास्तवप्रज्ञा सिंह (3,64,842 वोट से) आलोक शर्मा
16विदिशाशिवराज सिंह चौहानप्रताप भानु शर्मारमाकांत भार्गव (5,03,084 वोट से)शिवराज सिंह चौहान
17बैतूलडीडी उईकेरामू टेकामडीडी उईके (3,60,241 वोट से)डीडी उईके
18दमोहराहुल सिंह लोधीतरवर सिंह लोधीप्रहलाद पटेल (3,53,411 वोट से)राहुल सिंह लोधी
19सतनागणेश सिंहसिद्धार्थ कुशवाहागणेश सिंह (2,31,473 वोट से)गणेश सिंह
20रीवाजनार्दन मिश्रानीलम अभय मिश्राजनार्दन मिश्रा (3,12,807 वोट से)जनार्दन मिश्रा
21खजुराहोवीडी शर्माआरबी प्रजापित (कांग्रेस समर्थित)वीडी शर्मा (4,92,382 वोट से)वीडी शर्मा
22होशंगाबाददर्शन सिंह चौधरीसंजय शर्माराव उदय प्रताप सिंह (5,53,682 वोट से)दर्शन सिंह चौधरी
23जबलपुरआशीष दुबेदिनेश यादवराकेश सिंह (4,54,744 वोट से)आशीष दुबे
24बालाघाटभारती पारधीसम्राट सारास्वतडॉ.ढाल सिंह बिसेन (2,42,066 वोट से)भारती पारधी
25छिंदवाड़ाविवेक बंटी साहूनकुल नाथनकुल नाथ (37,536 वोट से)विवेक बंटी साहू
26मंडलाफग्गन सिंह कुलस्तेओमकार सिंह मरकामफग्गन सिंह कुलस्ते (97,674 वोट से)फग्गन सिंह कुलस्ते
27शहडोलहिमाद्री सिंहफुंदेलाल मार्कोहिमाद्री सिंह (4,03,333 वोट से)हिमाद्री सिंह
28सीधीडॉ. राजेश मिश्राकमलेश्वर पटेलरीति पाठक (2,86,524 वोट से)डॉ. राजेश मिश्रा
29टीकमगढ़वीरेंद्र खटीकपंकज अहिरवारवीरेंद्र खटीक (3,48,059 वोट से)वीरेंद्र खटीक

सतना लोकसभा सीट

सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के गणेश सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को 84 हजार 449 चुनाव हराया.

शहडोल लोकसभा सीट

शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 61 हजार 160 वोटों से चुनाव जीत गईं. उन्होंने कांग्रेस के फुंदेलाल मार्कों को चुनाव हराया.

यहां पढ़ें...

सिंधिया ने जीता अपना गढ़, 2019 की हार का लिया करारा बदला, 5 लाख से ज्यादा वोटों से दर्ज की बड़ी जीत

बीजेपी के गढ़ को नहीं भेद पाई कांग्रेस, रिकॉर्ड 7 लाख वोटों से जीते शिवराज, बुधनी पर कौन?

इंदौर सीट पर बना देश का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड, भाजपा के शंकर लालवानी पर जमकर बरसे वोट

सीधी लोकसभा सीट

सीधी लोकसभा सीट से प्रदेश सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल चुनाव हार गए. बीजेपी के राजेन्द्र मिश्रा ने उन्हें 2 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हराया.

टीकमगढ़ लोकसभा सीट

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के वीरेन्द्र कुमार ने 4 लाख 3 हजार 312 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के पंकज अहिरवार को हराया.

उज्जैन लोकसभा सीट

उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस के महेश परमार चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी के अनिल फिरोजिया ने 3 लाख 74 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव हराया.

भोपाल। मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर सभी 29 सीटें बीजेपी के खाते में गई है. एमपी के इतिहास में आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया हो. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में जहां सबसे बड़ी जीत का रिकॉड बना तो सबसे ज्यादा नोटा का भी रिकॉर्ड बना. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 लाख 76 हजार से बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीत सके. उधर इस चुनाव में कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ भी कांग्रेस के हाथ से निकल गया. किस सीट पर कितने मार्जिन से बीजेपी जीती, देखिए पूरा लेखा जोखा.

एमपी की 29 सीटों का लेखा-जेखा

विदिशा लोकसभा सीट

विदिशा लोकसभा सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा को 7 लाख 76 हजार 371 वोटों से हराया.

बालाघाट लोकसभा सीट

बालाघाट लोकसभा सीट पर बीजेपी की भारती पारधी ने कांग्रेस के साम्रट अशोक सिंह सरस्वार को बड़े अंतर से हराया. बीजेपी उम्मीदवार ने 1 लाख 74 हजार 512 मतों से जीत दर्ज की है.

बैतूल लोकसभा सीट

बैतूल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुर्गादास उइके 3 लाख 80 हजार 598 मतों से जीते. उन्होंने कांग्रेस के रामू टेकाम को हराया.

भिंड लोकसभा सीट

भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी की संध्या राय ने 65 हजार मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के फूल सिंह बरैया को हराया.

SEATS LOK SABHA RESULT 2024
एमपी की 29 सीटों का रिजल्ट (ETV Bharat Graphics)

भोपाल लोकसभा सीट

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक शर्मा ने 5 लाख 1 हजार 499 वोटों से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट अरूण श्रीवास्तव को 4 लाख 79 हजार 610 वोट ही मिले.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट

छिंदवाडा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बंटी विवेक साहू ने कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को धूल चटाई. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को 1 लाख 13 हजार 655 वोटों से हराया.

दमोह लोकसभा सीट

दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी के राहुल सिंह लोधी ने 4 लाख 6 हजार 426 वोटो से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को बड़े अंतर से चुनाव हराया.

देवास लोकसभा सीट

देवास लोकसभा सीट से बीजेपी के महेन्द्र सिंह सोलंकी ने 4 लाख 25 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस के राजेन्द्र रामकृष्ण मालवीय को शिकस्त दी है.

धार लोकसभा सीट

धार लोकसभा सीट पर बीजेपी की सावित्री ठाकुर ने कांग्रेस के राधेश्याम मावेल को चुनाव हराया. जीत हार का अंतर 2 लाख 18 हजार वोटों से ज्यादा का रहा. गुना लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के यादवेन्द्र राव को 5 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

ग्वालियर लोकसभा सीट

ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भारत सिंह कुशवाहा ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक को 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

होशंगाबाद लोकसभा सीट

होशंगाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी ने कांग्रेस के संजय शर्मा को 4 लाख 31 हजार 696 से ज्यादा वोटों से हराया.

इंदौर लोकसभा सीट

इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने जीत के मतों का रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने 11 लाख 75 हजार 92 वोटों से जीत दर्ज की है. हालांकि उनके सामने कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं था.

जबलपुर लोकसभा सीट

जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अशीष दुबे ने 4 लाख 86 हजार 674 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के दिनेश यादव को चुनाव हराया.

MP LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
एमपी की 29 सीटों का रिजल्ट (ETV Bharat Graphics)

खजुराहो लोकसभा सीट

खजुराहो लोकसभा सीट पर बीजेपी के विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के कमलेश कुमार को बड़े अंतर से हराया. वीडी शर्मा ने 5 लाख 41 हजार 229 वोटों से जीत दर्ज की है.

खंडवा लोकसभा सीट

खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी के घनश्याम पटेल ने 2 लाख 69 हजार 648 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल को हराया.

खरगोन लोकसभा सीट

खरगोन लोकसभा सीट पर बीजेपी के गजेन्द्र सिंह पटेल ने 1 लाख 35 हजार मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के पोरलाल खरते को हराया.

मंडला लोकसभा सीट

मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते ने 1 लाख 3 हजार 846 मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम को चुनाव हराया.

मंदसौर लोकसभा सीट

मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता ने 4 लाख 98 हजार 627 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के दिलीप सिंह परिहार को हराया.

एमपी की सीटों पर बीजेपी ने एक तरफा जीत की हासिल

मुरैना लोकसभा सीट

मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर को 53 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. उनहोंने कांग्रेस के नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार को हराया.

राजगढ़ लोकसभा सीट

राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्जिवय सिंह 1 लाख 45 हजार वोटों से चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी के रोडमल नागर ने चुनाव हराया.

रतलाम लोकसभा सीट

रतलाम लोकसभा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी की अनीता नागर ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हराया.

रीवा लोकसभा सीट

रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा 193374 वोटों से चुनाव जीत गए. उन्होंने कांग्रेस की नीलम मिश्रा को चुनाव हराया.

सागर लोकसभा सीट

सागर लोकसभा सीट से बीजेपी की लता वानखेड़े 4 लाख 71 हजार 222 वोटों से जीत गई. उन्होंने कांग्रेस के चंद्रभान भूषण सिंह को चुनाव हराया.

एमपी की 29 सीटों के फाइनल नतीजे

1.सीटभाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी2019 में जीते2024
1देवासमहेंद्र सिंह सोलंकीराजेंद्र मालवीयमहेंद्र सिंह सोलंकी (3,72, 249)महेंद्र सिंह सोलंकी
2उज्जैनअनिल फिरोजियामहेश परमारअनिल फिरोजिया (3,65, 637 )अनिल फिरोजिया
3मंदसौरसुधीर गुप्तादिलीप सिंह गुर्जरसुधीर गुप्ता (3,76, 734 वोट से)सुधीर गुप्ता
4रतलामअनीता नागर सिंहकांतिलाल भूरियाजीएस डामोर (90,636 वोट से)अनीता नागर सिंह
5धारसावित्री ठाकुरराधेश्याम मुवेलछतर सिंह दरबार (1,56, 029 वोट से)सावित्री ठाकुर
6इंदौरशंकर लालवानीकोई प्रत्याशी नहींशंकर लालवानी (5,47,754 वोट से)शंकर लालवानी
7खरगौनगजेंद्र सिंहपोरलाल खरतेगजेंद्र सिंह पटेल (2,02,510 वोट से)गजेंद्र सिंह
8खंडवाज्ञानेश्वर पाटिलनरेंद्र पटेलनंदकुमार सिंह चौहान (2,73,343 वोट से)ज्ञानेश्वर पाटिल
9 मुरैनाशिवमंगल सिंह तोमरसत्यपाल सिंह सिकरवार नरेंद्र सिंह तोमर (1,13,341 वोट से)शिवमंगल सिंह तोमर
10भिंडसंध्या रायफूल सिंह बरैयासंध्या राय (1,99,885 वोट से)संध्या राय
11गुनाज्योतिरादित्य सिंधियायादवेंद्र रावकेपी सिंह (1,25,548 वोट से)ज्योतिरादित्य सिंधिया
12ग्वालियरभारत सिंह कुशवाहाप्रवीण पाठकविलेक नारायण (1,46, 842 वोट से)भारत सिंह कुशवाहा
13राजगढ़रोडमल नागरदिग्विजय सिंहरोडमल नागर (4,31,019)रोडमल नागर
1.सीटभाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी2019 में जीते2024
14सागरलता वानखेड़ेगुड्डू राजा बुंदेलाराजबहादुर सिंह (3,05542 वोट से )लता वानखेड़े
15भोपालआलोक शर्माअरुण श्रीवास्तवप्रज्ञा सिंह (3,64,842 वोट से) आलोक शर्मा
16विदिशाशिवराज सिंह चौहानप्रताप भानु शर्मारमाकांत भार्गव (5,03,084 वोट से)शिवराज सिंह चौहान
17बैतूलडीडी उईकेरामू टेकामडीडी उईके (3,60,241 वोट से)डीडी उईके
18दमोहराहुल सिंह लोधीतरवर सिंह लोधीप्रहलाद पटेल (3,53,411 वोट से)राहुल सिंह लोधी
19सतनागणेश सिंहसिद्धार्थ कुशवाहागणेश सिंह (2,31,473 वोट से)गणेश सिंह
20रीवाजनार्दन मिश्रानीलम अभय मिश्राजनार्दन मिश्रा (3,12,807 वोट से)जनार्दन मिश्रा
21खजुराहोवीडी शर्माआरबी प्रजापित (कांग्रेस समर्थित)वीडी शर्मा (4,92,382 वोट से)वीडी शर्मा
22होशंगाबाददर्शन सिंह चौधरीसंजय शर्माराव उदय प्रताप सिंह (5,53,682 वोट से)दर्शन सिंह चौधरी
23जबलपुरआशीष दुबेदिनेश यादवराकेश सिंह (4,54,744 वोट से)आशीष दुबे
24बालाघाटभारती पारधीसम्राट सारास्वतडॉ.ढाल सिंह बिसेन (2,42,066 वोट से)भारती पारधी
25छिंदवाड़ाविवेक बंटी साहूनकुल नाथनकुल नाथ (37,536 वोट से)विवेक बंटी साहू
26मंडलाफग्गन सिंह कुलस्तेओमकार सिंह मरकामफग्गन सिंह कुलस्ते (97,674 वोट से)फग्गन सिंह कुलस्ते
27शहडोलहिमाद्री सिंहफुंदेलाल मार्कोहिमाद्री सिंह (4,03,333 वोट से)हिमाद्री सिंह
28सीधीडॉ. राजेश मिश्राकमलेश्वर पटेलरीति पाठक (2,86,524 वोट से)डॉ. राजेश मिश्रा
29टीकमगढ़वीरेंद्र खटीकपंकज अहिरवारवीरेंद्र खटीक (3,48,059 वोट से)वीरेंद्र खटीक

सतना लोकसभा सीट

सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के गणेश सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को 84 हजार 449 चुनाव हराया.

शहडोल लोकसभा सीट

शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 61 हजार 160 वोटों से चुनाव जीत गईं. उन्होंने कांग्रेस के फुंदेलाल मार्कों को चुनाव हराया.

यहां पढ़ें...

सिंधिया ने जीता अपना गढ़, 2019 की हार का लिया करारा बदला, 5 लाख से ज्यादा वोटों से दर्ज की बड़ी जीत

बीजेपी के गढ़ को नहीं भेद पाई कांग्रेस, रिकॉर्ड 7 लाख वोटों से जीते शिवराज, बुधनी पर कौन?

इंदौर सीट पर बना देश का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड, भाजपा के शंकर लालवानी पर जमकर बरसे वोट

सीधी लोकसभा सीट

सीधी लोकसभा सीट से प्रदेश सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल चुनाव हार गए. बीजेपी के राजेन्द्र मिश्रा ने उन्हें 2 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हराया.

टीकमगढ़ लोकसभा सीट

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के वीरेन्द्र कुमार ने 4 लाख 3 हजार 312 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के पंकज अहिरवार को हराया.

उज्जैन लोकसभा सीट

उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस के महेश परमार चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी के अनिल फिरोजिया ने 3 लाख 74 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव हराया.

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.