ETV Bharat / bharat

हड़ताली एनएचएम कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को घेरा तो कार छोड़ फटफटिया से फुर्र हुए गिरिराज सिंह - Giriraj Singh

MP Giriraj Singh: बेगूसराय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का घेराव किया. एनएचएम कर्मियों के भारी विरोध के बीच मंत्री बुरे फंस गये. मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी कार छोड़कर दूसरे के बाइक पर बैठकर भाग गये. पढ़ें पूरी खबर.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह (ETV BHarat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 6:27 PM IST

बेगूसराय में गिरिराज सिंह का घेराव (ETV BHARAT)

बेगूसराय: पीएम मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. हड़ताल पर गईं एनएचएम ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घेर लिया. गिरिराज सिंह डाकबंगला रोड के पास एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. मंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की गयी. जब काफिला नहीं रूकी तो एएनएम गर्ल्स स्कूल कार्यक्रम स्थल पहुंच गईं. यह देखते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार छोड़कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से निकल गए.

बेगूसराय में गिरिराज का घेराव: दरअसल, रविवार को बेगूसराय में एनएचएम का समूह अपनी मांग लेकर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचा. गिरिराज सिंह के वाहन को उन्होंने घेर लिया. बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपना मांग पत्र गिरिराज सिंह को सौंपना चाहते थे. लेकिन इसके पहले ही वे भाग गये. मंत्री के भागते ही एनएचएम कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.

मंत्री गिरिराज सिंह मोटरसाइकिल से भागे
मंत्री गिरिराज सिंह मोटरसाइकिल से भागे (ETV BHARAT)

मिलना भी मुनासिब नहीं समझे मंत्री: प्रदर्शनकारी नर्स सोनम प्रिया ने बताया कि हम लोग अपना ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को देना चाह रही थी. इसके पहले कैंटीन चौक पर मंत्री को रोकने का प्रयास किया गया पर मंत्री की गाड़ी नहीं रुकी. जिसके बाद हमलोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे तो यहां भी गिरिराज सिंह ने मिलना मुनासिब नहीं समझा और दूसरे के मोटरसाइकल पर बैठ भाग गए. जब वोट लेना होता है तो घर घर जाते हैं.

"एक ही काम के लिए कुछ कर्मियों को अस्सी हजार से एक लाख तक वेतन दिया जाता है. वहीं हमलोगों को महज दस से पंद्रह हजार रुपए में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम करना पड़ता है. न तो पानी, न ही शौचालय न ही सुरक्षा का इंतजाम है." -सोनम प्रिया, नर्स

22 जुलाई से हड़ताल पर हैं स्वास्थ्यकर्मी : बता दें कि पिछले 22 जुलाई से बिहार चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मी संघ के बैनर तले दर्जनों एनएचएम काम का बहिष्कार कर चुकी हैं. समान काम, समान वेतन की मांग की जा रही है.

बेगूसराय में गिरिराज सिंह का घेराव
बेगूसराय में गिरिराज सिंह का घेराव (ETV BHARAT)

पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे मंत्री: गौरतलब है कि एक पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जब पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठी एनएचएम अपनी मांग केंद्रीय मंत्री के पास रखने के लिए पहुंचे तो गिरिराज सिंह एक बाइक पर सवार होकर निकल गए.

ये भी पढ़ें

'झूठ की खेती करते हैं राहुल', ED वाले बयान पर गिरिराज ने बोला हमला तो अखिलेश ने भी किया पलटवार - POLITICS ON RAHUL STATEMENT

'हिन्दू मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाए गए', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगाए गंभीर आरोप - GIRIRAJ SINGH

'सनातन को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं राहुल', गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर भी किया पलटवार - GIRIRAJ SINGH

भरोसा कायम है ! केंद्रीय कैबिनेट में लगातार तीसरी पारी, मोदी 3.0 में भी फायर ब्रांड गिरिराज सिंह बने कैबिनेट मंत्री - MODI CABINET

बेगूसराय में गिरिराज सिंह का घेराव (ETV BHARAT)

बेगूसराय: पीएम मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. हड़ताल पर गईं एनएचएम ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घेर लिया. गिरिराज सिंह डाकबंगला रोड के पास एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. मंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की गयी. जब काफिला नहीं रूकी तो एएनएम गर्ल्स स्कूल कार्यक्रम स्थल पहुंच गईं. यह देखते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार छोड़कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से निकल गए.

बेगूसराय में गिरिराज का घेराव: दरअसल, रविवार को बेगूसराय में एनएचएम का समूह अपनी मांग लेकर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचा. गिरिराज सिंह के वाहन को उन्होंने घेर लिया. बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपना मांग पत्र गिरिराज सिंह को सौंपना चाहते थे. लेकिन इसके पहले ही वे भाग गये. मंत्री के भागते ही एनएचएम कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.

मंत्री गिरिराज सिंह मोटरसाइकिल से भागे
मंत्री गिरिराज सिंह मोटरसाइकिल से भागे (ETV BHARAT)

मिलना भी मुनासिब नहीं समझे मंत्री: प्रदर्शनकारी नर्स सोनम प्रिया ने बताया कि हम लोग अपना ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को देना चाह रही थी. इसके पहले कैंटीन चौक पर मंत्री को रोकने का प्रयास किया गया पर मंत्री की गाड़ी नहीं रुकी. जिसके बाद हमलोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे तो यहां भी गिरिराज सिंह ने मिलना मुनासिब नहीं समझा और दूसरे के मोटरसाइकल पर बैठ भाग गए. जब वोट लेना होता है तो घर घर जाते हैं.

"एक ही काम के लिए कुछ कर्मियों को अस्सी हजार से एक लाख तक वेतन दिया जाता है. वहीं हमलोगों को महज दस से पंद्रह हजार रुपए में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम करना पड़ता है. न तो पानी, न ही शौचालय न ही सुरक्षा का इंतजाम है." -सोनम प्रिया, नर्स

22 जुलाई से हड़ताल पर हैं स्वास्थ्यकर्मी : बता दें कि पिछले 22 जुलाई से बिहार चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मी संघ के बैनर तले दर्जनों एनएचएम काम का बहिष्कार कर चुकी हैं. समान काम, समान वेतन की मांग की जा रही है.

बेगूसराय में गिरिराज सिंह का घेराव
बेगूसराय में गिरिराज सिंह का घेराव (ETV BHARAT)

पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे मंत्री: गौरतलब है कि एक पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जब पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठी एनएचएम अपनी मांग केंद्रीय मंत्री के पास रखने के लिए पहुंचे तो गिरिराज सिंह एक बाइक पर सवार होकर निकल गए.

ये भी पढ़ें

'झूठ की खेती करते हैं राहुल', ED वाले बयान पर गिरिराज ने बोला हमला तो अखिलेश ने भी किया पलटवार - POLITICS ON RAHUL STATEMENT

'हिन्दू मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाए गए', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगाए गंभीर आरोप - GIRIRAJ SINGH

'सनातन को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं राहुल', गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर भी किया पलटवार - GIRIRAJ SINGH

भरोसा कायम है ! केंद्रीय कैबिनेट में लगातार तीसरी पारी, मोदी 3.0 में भी फायर ब्रांड गिरिराज सिंह बने कैबिनेट मंत्री - MODI CABINET

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.