गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा के तहत आयोजित परिवर्तन सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए. यहां जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित किया. यहां सीएम ने सीधे तौर पर शिबू सोरेन, सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन, कांग्रेस पर सीधा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी वाले धर्म की बात करते हैं तो भाई धर्म पर चलेंगे तो धर्म की बात करेंगे. कहा कि अयोध्या से भगवान श्रीराम मुस्कुराते हुए सभी को आशीर्वाद दे रहे हैं. अभी तो कृष्ण कन्हैया बाकी है. हमने हर काल हर युग में देखा कि भगवान ने कितने कष्ट उठाए. लेकिन हमने देखा कि अहंकारी कंस का कैसे अंत हुआ. शिबू सोरेन भी कंस के मार्ग पर चल रहे हैं. यह परिवर्तन यात्रा भगवान श्रीकृष्ण की जयकारा करने वाली है. इनके दिन भी गिनती के हैं. यह परिवर्तन यात्रा परिवर्तन करके रहेगी.
कुकर्मों की वजह से हेमंत गए जेल
एमपी के सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार छल करने वाली है. पिछले विधानसभा उपचुनाव में गांडेय सीट से विरोधी दल के नेता ने अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया. यह कहकर चुनाव लड़वाया कि जीतेगी तो सीएम बनेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हम सब वोट देते हैं. सभी अपने घर का खाते हैं, किसी के घर में शिबू सोरेन के घर से टिफिन नहीं आता है. जनता वोट देती है और सरकार बनती है. फिर हमारे वोट से बना मुख्यमंत्री अपने कुकर्मों के आधार पर जेल जाता है यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है. जेल से आने के बाद फिर से बेशर्मी से मुख्यमंत्री बन जाते हैं. यह दुर्भाग्य है.
मोहन यादव ने कहा कि इस राज्य का निर्माण की बात हुई तो बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री (लालू यादव) ने कहा कि उनकी लाश पर राज्य अलग होगा. जब अटल बिहारी वाजपेयी पीएम बने तो झारखंड बना और अभी वे भी हैं जिन्होंने कहा था कि उनकी लाश पर झारखंड बनेगा. दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने सोचा था कि झारखंड सबसे उन्नत प्रदेश बनेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यह प्रदेश खराब राज्य की श्रेणी में शामिल हो गया. यह सब हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार के कारण हुआ है. हेमंत सोरेन सरकार को अहंकार है, घमंड, अपनी कार्यप्रणाली है. झारखंड के विकास के लिए एक बार भी दिल्ली के साथ चलने को तैयार नहीं हुए. कहा कि कांग्रेस के साथ हेमंत जिस रास्ते पर चल रहे हैं वह खतरनाक है. सीएम मोहन ने कहा कि हिन्दुओं की आबादी घट रही है. लगातार आबादी घट रही यह चिंता का विषय है. उन्होंने पीएम के कार्यों की तारीफ की.
यहां केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य को लूटने-बदनाम करने का काम झामुमो और गठबंधन की सरकार ने किया. पिछली दफा उपचुनाव में कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया और कहा कि कल्पना जीतेगी तो सीएम बनेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता में आने के बाद से ही जनता को छलने का काम किया.
आज चुनाव सिर पर है तो हेमंत को महिला-बहनों की याद आयी. राज्य की जनता समझ गयी है कि डबल इंजन की सरकार के फायदे को समझ चुकी है. जब रघुवर दास के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार रही तो विकास के कई काम किया गया. जब से यह सरकार बनी तब से जनता निराशा है. 100 दिनों के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने वादा को पूरा करने का काम किया. आगामी चुनाव में निर्णय लेना है और अपनी सरकार बनानी है.
परिवर्तन यात्रा के धनबाद प्रमंडलीय प्रभारी सह हुडको के डायरेक्टर डॉ रविन्द्र राय ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले एक दूसरे के खिलाफ काम करते हैं और आज एक साथ सत्ता में बैठे हैं. झारखंड के सारे लोगों का विकास और राज्य के विकास का प्रयास भाजपा करती रही है. यहां विकास की आधारशिला बाबूलाल मरांडी ने रखी. आज अत्याचारी सरकार जनता को परेशान करने में लगी है. चारों ओर लूट है, बलात्कारी, भ्रस्टाचारी, अपराधियों के समर्थक सत्ता में बैठे हैं. मनुष्य से भगवान बने भगवान बिरसा मुंडा.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दूबे ने तो संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने की. कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि ने सीएम मोहन को गदा भेंट किया. कार्यक्रम को पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, पूर्व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, सुरेश साव, नुनुलाल मरांडी, दिलीप वर्मा, यदुनंदन पाठक, जयप्रकाश मंडल, महेश राम, छोटेलाल यादव, प्रो अर्जुन वर्मा, रंजीत मरांडी, सुरेश मंडल, भागीरथ मंडल समेत अन्य ने संबोधित किया. इस दौरान उषा कुमारी, शालिनी वैशखियार आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
हेमंत सरकार ने झारखंड को शर्मसार किया, लातेहार में गरजे चिराग पासवान - LJP Hunkar rally