अजमेर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुष्कर में बेटे की शादी से पहले धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की और परिवार के लिए खुशहाली की कामना की. यादव ने ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर आरती की. पुजारी परिवार के लक्ष्मी नारायण वशिष्ठ ने यादव को जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करवाकर ब्रह्मा जी की तस्वीर भेंट की. इसके बाद मीडिया से बातचीत में डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि जगतपिता ब्रह्मा की नगरी और बहुत ही पवित्र स्थान है. इस पावन भूमि पर बेटे की शादी का कार्यक्रम आयोजित होना बहुत ही सौभाग्य की बात है. यादव ने अपनी पत्नी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर देश और दुनिया मे खुशहाली की कामना की.
पुश्तैनी किताब में दर्ज कराया रिकॉर्ड: सीएम मोहन यादव ने अपनी पुश्तैनी पुरोहित की बही में पूर्वजों के नाम देखे और अपनी यात्रा का रिकॉर्ड दर्ज करवाया. पुरोहित विजयस्वरूप महर्षि ने बताया कि यादव ने मोदी के नेतृत्व देश में लोकसभा चुनावों में 400 सीटों के जीतने और देश के एक बार फिर विश्वगुरु बनने की कामना की. इस मौके पर ब्रह्म घाट पर तीर्थ पुरोहित संघ की ओर से कार्यवाहक अध्यक्ष पुष्कर नारायण आदाली, सहित अनेक पुरोहितों ने पुष्करराज महाराज की तस्वीर भेंट कर सीएम यादव को आशीर्वाद दिया.
पढ़ें: बेटे की शादी के लिए पुष्कर पहुंचे एमपी के सीएम मोहन यादव, आज वैभव लेंगे शालिनी संग फेरे
बेटे की शादी पर कहीं यह बात: पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि निजी कार्यक्रम को निजी ही रखना चाहिए. यादव ने कहा कि बेटे की शादी का कार्यक्रम है और पारिवारिक लोगों के साथ निजता के साथ इसे सम्पन्न कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनकी पार्टी में परम्परा है कि निजी कार्यक्रम को निजी ही बनाये रखते हैं और यह सरकारी व्यवस्थाओं से भिन्न नजर आनी चाहिए. यादव ने कहा कि शादी से फ्री होकर वापस मध्यप्रदेश जाकर अपने काम में लगेंगे.
पढ़ें: एमपी सीएम मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव की शादी पुष्कर में, 23 और 24 को होगी शादी की रस्में
यादव धर्मशाला में हुआ स्वागत सम्मान: ब्रह्मा मंदिर के बाद सीएम यादव अपने समाज की धर्मशाला पहुंचे. यहा पर पंडित विजयस्वरूप महर्षि ने राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन करवाए. यादव समाज के लोगों की ओर से धर्मशाला में सीएम यादव का स्वागत किया गया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण के जीवन के महत्व को बताते हुए राष्ट्र सेवा का संदेश दिया. गौरतलब है कि यादव अपने बेटे वैभव यादव की शादी में भाग लेने पुष्कर आए हैं और दोपहर बाद से शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है.