ETV Bharat / bharat

MP में न्याय यात्रा का आज अंतिम दिन, धार में मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल और खरगे - kharge attack on pm modi

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज एमपी में पांचवा और आखिरी दिन है. यात्रा अभी धार पहुंची, जहां रोड शो और सभा को संबोधित कर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. इसके बाद यात्रा रतलाम के सैलाना में पहुंचकर समाप्त हो जाएगी.

bharat jodo nyay yatra
एमपी में न्याय यात्रा का आज अंतिम दिन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 4:23 PM IST

धार। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बुधवार को मध्य प्रदेश में पांचवा और आखिरी दिन है. पांचवे दिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा उज्जैन से धार के बदनावर पहुंची. जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस नेता के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे. रोड शो के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरने ने सभा को संबोधित करते हुए जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला. महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर सवाल उठाए.

गरीब कमजोर को अपमान करती है बीजेपी

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सबसे पहले माफी मांगी. राहुल गांधी ने कहा रैली थोड़ी लेट चल रही है, जिससे आपको परेशान उठानी पड़ रही है, उसके लिए माफी चाहता हूं. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज की सभा में आदिवासी भाई सबसे ज्यादा आए हैं, इसलिए आज उनकी बात करूंगा. इस दौरान उन्होंने सीधी पेशाब कांड का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि यह क्या कि एक बीजेपी का नेता आदिवासी पर पेशाब कर रहा है और दूसरा उसका दोस्त वीडियो बना रहा है. यह वीडियो पूरे भारत में वायरल हुआ. यह बीजेपी की विचारधारा है. यह सिर्फ आदिवासियों के साथ नहीं बल्कि, दलित, पिछड़े, गरीब, कमजोर लोगों का अपमान करने का काम करते हैं.

आदिवासियों को वनवासी कहा गया

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आपको वनवासी कहती है, आदिवासी नहीं कहते, क्योंकि आदिवासी ही इस देश के असली मालिक हैं. इसकी वजह है कि अगर आपको आदिवासी कहेंगे तो उन्हें आपको जल, जंगल और जमीन देना पड़ेगा. आप लोगों का इस जमीन पर सबसे पहले हक था. हम आपको आदिवासी मानते हैं, इसलिए आपके लिए ट्राइबल बिल लेकर आए. हमने आपको आपका हक देने का काम किया.

शिवराज और मोदी पर बरसे खरगे

वहीं राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जब भी भाषण देते हैं, कांग्रेस के बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं. कुछ दिन पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'राहुल गांधी और खरगे मिलकर कांग्रेस को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से क्यों निकाल दिया? पहले वो अपना बताएं, बाद में हम उनको जवाब दे देंगे.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में 45 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. महंगाई बढ़ गई है, ये सब मोदी सरकार के जमाने में हुआ. पीएम मोदी नहीं चाहते कि देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई खत्म हो जाए. उनकी मंशा है कि अमीर और अमीर हो जाए, गरीब और गरीब हो जाए.'

यहां पढ़ें...

शाजापुर व उज्जैन में राहुल गांधी की यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू थमा कहा सोना बनाएं, राहुल बोले - मोबाइल देख राम-राम जपें और...

बाबा महाकाल की शरण में राहुल गांधी, पूजन-अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, उज्जैन में करेंगे रात्रि विश्राम

एमपी में आज यात्रा का अंतिम दिन

बता दें बीते दिन यात्रा शाजापुर होते हुए उज्जैन पहुंची थी. जहां राहुल गांधी ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर उज्जैन में रोड शो और सभा को संबोधित किया था. इसके बाद रात्रि विश्राम भी उज्जैन में ही किया था. दूसरे दिन सुबह यात्रा देवास होते हुए धार पहुंची. इसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा रतलाम पहुंचेगी. जहां सैलाना में सभा को संबोधित करने के बाद यहां यात्रा समाप्त हो जाएगी. लिहाजा 6 मार्च को एमपी में यात्रा का आखिरी दिन है. इसके बाद यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी.

धार। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बुधवार को मध्य प्रदेश में पांचवा और आखिरी दिन है. पांचवे दिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा उज्जैन से धार के बदनावर पहुंची. जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस नेता के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे. रोड शो के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरने ने सभा को संबोधित करते हुए जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला. महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर सवाल उठाए.

गरीब कमजोर को अपमान करती है बीजेपी

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सबसे पहले माफी मांगी. राहुल गांधी ने कहा रैली थोड़ी लेट चल रही है, जिससे आपको परेशान उठानी पड़ रही है, उसके लिए माफी चाहता हूं. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज की सभा में आदिवासी भाई सबसे ज्यादा आए हैं, इसलिए आज उनकी बात करूंगा. इस दौरान उन्होंने सीधी पेशाब कांड का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि यह क्या कि एक बीजेपी का नेता आदिवासी पर पेशाब कर रहा है और दूसरा उसका दोस्त वीडियो बना रहा है. यह वीडियो पूरे भारत में वायरल हुआ. यह बीजेपी की विचारधारा है. यह सिर्फ आदिवासियों के साथ नहीं बल्कि, दलित, पिछड़े, गरीब, कमजोर लोगों का अपमान करने का काम करते हैं.

आदिवासियों को वनवासी कहा गया

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आपको वनवासी कहती है, आदिवासी नहीं कहते, क्योंकि आदिवासी ही इस देश के असली मालिक हैं. इसकी वजह है कि अगर आपको आदिवासी कहेंगे तो उन्हें आपको जल, जंगल और जमीन देना पड़ेगा. आप लोगों का इस जमीन पर सबसे पहले हक था. हम आपको आदिवासी मानते हैं, इसलिए आपके लिए ट्राइबल बिल लेकर आए. हमने आपको आपका हक देने का काम किया.

शिवराज और मोदी पर बरसे खरगे

वहीं राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जब भी भाषण देते हैं, कांग्रेस के बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं. कुछ दिन पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'राहुल गांधी और खरगे मिलकर कांग्रेस को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से क्यों निकाल दिया? पहले वो अपना बताएं, बाद में हम उनको जवाब दे देंगे.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में 45 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. महंगाई बढ़ गई है, ये सब मोदी सरकार के जमाने में हुआ. पीएम मोदी नहीं चाहते कि देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई खत्म हो जाए. उनकी मंशा है कि अमीर और अमीर हो जाए, गरीब और गरीब हो जाए.'

यहां पढ़ें...

शाजापुर व उज्जैन में राहुल गांधी की यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू थमा कहा सोना बनाएं, राहुल बोले - मोबाइल देख राम-राम जपें और...

बाबा महाकाल की शरण में राहुल गांधी, पूजन-अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, उज्जैन में करेंगे रात्रि विश्राम

एमपी में आज यात्रा का अंतिम दिन

बता दें बीते दिन यात्रा शाजापुर होते हुए उज्जैन पहुंची थी. जहां राहुल गांधी ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर उज्जैन में रोड शो और सभा को संबोधित किया था. इसके बाद रात्रि विश्राम भी उज्जैन में ही किया था. दूसरे दिन सुबह यात्रा देवास होते हुए धार पहुंची. इसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा रतलाम पहुंचेगी. जहां सैलाना में सभा को संबोधित करने के बाद यहां यात्रा समाप्त हो जाएगी. लिहाजा 6 मार्च को एमपी में यात्रा का आखिरी दिन है. इसके बाद यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.