मुंबई : मुंबई के वर्ली इलाके में तेज गति से जा रही बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि 20 जुलाई को वर्ली थाना क्षेत्र में हादसा खान अब्दुल गफ्फार खान रोड पर वर्ली सीफेस में हुआ था. इस दौरान एक परफ्यूम व्यवसायी की बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार 28 वर्षीय विनोद लाड को टक्कर मार दी थी. हादसे में विनोद लाड गंभीर रूप से घायल हो गया था. दुर्घटना के बाद विनोद को तुरंत नायर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया. लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान आठ दिन के बाद विनोद की मौत हो गई.
विनोद मालवण का रहने वाला है और ठाणे में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था. दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस ने विनोद के चचेरे भाई किशोर लाड की शिकायत पर वर्ली थाने में मामला दर्ज कर लिया था. शिकायत में कहा गया था कि जब दुर्घटना हुई, तो कार को किरण इंदुलकर नामक एक व्यापारी चला रहा था. मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक व्यवसायी का वर्ली स्थित फोर सीजन्स होटल में एक घरेलू कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में व्यवसायी और उसका परिवार शामिल हुआ था. वहीं विनोद की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
नौ जुलाई को वर्ली में एनी बेसेंट रोड पर तेज गति से जा रही एक बीएमडब्ल्यू ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें कावेरी नखवा की मौत हो गई थी और उसका पति प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में आरोपी मिहिर शाह, उसके पिता और उसके पारिवारिक वाहन चालक को साक्ष्य नष्ट करने और जांचकर्ताओं को धोखा देने के कथित प्रयास तथा अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें - मुंबई: वर्ली हिट एंड रन मामला, लग्जरी कार की टक्कर से महिला की मौत, मुख्य आरोपी के पिता समेत दो गिरफ्तार