मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जाली नोट के सरगना सहित तीन तस्कर को लगभग दो लाख रुपया के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था. तस्करों की गिरफ्तारी वाहन जांच के दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार तस्कर से कई केंद्रीय एजेंसियों के अलावा स्थानीय पुलिस ने भी पूछताछ की है. गिरफ्तार तस्कर मो.नजरे शमशाद का तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात सामने आयी है.
बिहार में जब्त जाली नोट का कश्मीर कनेक्शन : कश्मीर में उसके पास से एक लाख 95 हजार का जाली नोट, चोरी की एक बाइक और एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ है. बरामद जाली नोट 500 रुपया के मूल्य के हैं. पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के राडार पर मो.नजरे शमशाद पिछले कई वर्षों से था. शमशाद की गिरफ्तारी को लेकर कई बार जाल बिछाया गया. लेकिन, वह हर बार चकमा दे देता था या अपना प्लान बदल लेता था. लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मो. नजरे शमशाद को काश्मीर का हैंडलर हैंडल करता था. जिस हैंडलर को काश्मीर में ही गिरफ्तार करने की बात सूत्र बताते हैं.
'पाकिस्तान कनेक्शन की भी जांच जारी' : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक लाल रंग की बिना नंबर के मोटरसाइकिल से जाली नोट की खेप लेकर तीन लोगों के आने की सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में बंजरिया थाना की पुलिस और सूचना इकाई की एक टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने शंकर ढाबा के पास नाकेबंदी कर सघन जांच शुरु किया. इसी दौरान एक बाइक पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखे. जो पुलिस टीम को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगे. जिन्हें खदेड़कर खड़वा पुल के पास गिरफ्तार किया गया.
''बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवकों को खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी लेने पर इनके पास से एक लाख 95 हजार का नकली नोट बरामद हुए थे. गहराई से पूछताछ में गिरफ्तार मो. नजरे शमशाद ने बताया कि इसके पूर्व वह तीन बार नेपाल से दिल्ली होते हुए जम्मू काश्मीर तक जाली नोट का तस्करी किया है. इस मामले में बंजरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी
कई साल से कर रहा था जाली नोट की तस्करी : जाली नोट के साथ गिरफ्तार तस्कर मो.नजरे शमशाद भागलपुर के इशाकचक का रहने वाला है. वहीं शमशाद के साथ गिरफ्तार दो अन्य तस्कर मो.वारिश और मो.जाकिर हुसैन हैं. मो.वारिश भोजपुर जिला के सहार का रहने वाला है. वहीं मो.जाकिर हुसैन पटना के सिगोड़ी का रहने वाला है. बरामद जाली नोट की खेप पाकिस्तान से नेपाल और फिर नेपाल से तस्करी के माध्यम से भारतीय परिक्षेत्र में पहुंचाये जाने की बात तस्करों ने बतायी हुए. इन जाली नोट को जम्मू काश्मीर के विधानसभा चुनाव में खपाने की प्लानिंग हो सकती है इसको लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है.
"पाकिस्तान से मो. नजरे शमाशद के कनेक्शन पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस की टीम विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. उसका कश्मीर आना जाना होता था. हमारी टीम पाकिस्तान कनेक्शन की जांच कर रही है. अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं उस आधार पर जब्त जाली नोट को कश्मीर में खपाने की बात कहना जल्दबाजी होगी. हमारी जांच चल रही है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
ये भी पढ़ें-
- मोतिहारी में टैंकर कटिंग गिरोह का आतंक, विरोध किया तो सिर में मार दी गोली - Firing In Motihari
- पुलिस को देखकर सड़क किनारे खड़े चार-पांच युवकों ने नदी में लगा दी छलांग, डूबने से एक की मौत - Death by drowning
- मोतिहारी में आलू प्याज के थोक विक्रेता की गला रेतकर हत्या, शक के आधार पर पुलिस ने तीन को उठाया - Murder In Motihari