मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में दिनदहाड़े वार्ड सदस्य से पति की हत्या कर दी गई. बाइक सवार तीन अपराधियों सोमवार दिनदहाड़े वार्ड पार्षद पति को उस समय गोली मारी जब वह सैलून से दाढ़ी बनवाकर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अंबेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी.
मोतिहारी में वार्ड सदस्य पति की हत्या: घटना पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना के पास की है. मृतक की पहचान नौवाडीह पंचायत के वार्ड नंबर 7 की वार्ड सदस्या के पति इशरोज अंसारी के रूप में की गई है. पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक स्थित कब्रिस्तान के पास बाइक सवार अपराधियों ने पीठ में सटाकर गोली मार दी. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.
"प्रथम दृष्टया मृतक के किसी परिचित द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. क्योंकि मृतक को गोली काफी नजदीक से मारी गई है. जिस कारण जख्म के पास शरीर में जल गया है. घटना की जांच की जा रही है." -रंजन कुमार, डीएसपी
सैलून से दाढ़ी बनवाकर जा रहे थे घर: मिली जानकारी के अनुसार इशरोज अंसारी चौक से दाढ़ी बनवाकर लौटने की बात कहकर घर से निकले थे. दाढ़ी बनवा कर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे. तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. इलाज ने लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही इशरोज की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
तीन लोगों पर हत्या का आरोप: मृतक की पत्नी ने बताया कि गांव के तीन लोगों पर इशरोज के हत्या का आरोप लगाया है. जिनसे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और कोर्ट से हमलोगों के पक्ष में डिग्री भी हो गया है. फिर भी वह तीनों उस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं. उसी जमीन के लिए सब ने मिल कर मेरे पति की हत्या करायी है.
ये भी पढ़ें