ETV Bharat / bharat

मोतिहारी में दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के पति की हत्या, सैलून से दाढ़ी बनवाकर लौट रहा था - Murder in land dispute

Murder of ward member husband: मोतिहारी में हत्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को पहाड़पुर थाना में बाइक सावर अपराधियों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहार में हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन
मोतिहार में हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 10:57 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में दिनदहाड़े वार्ड सदस्य से पति की हत्या कर दी गई. बाइक सवार तीन अपराधियों सोमवार दिनदहाड़े वार्ड पार्षद पति को उस समय गोली मारी जब वह सैलून से दाढ़ी बनवाकर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अंबेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी.

मोतिहारी में हत्या
मोतिहारी में हत्या (ETV BHARAT)

मोतिहारी में वार्ड सदस्य पति की हत्या: घटना पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना के पास की है. मृतक की पहचान नौवाडीह पंचायत के वार्ड नंबर 7 की वार्ड सदस्या के पति इशरोज अंसारी के रूप में की गई है. पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक स्थित कब्रिस्तान के पास बाइक सवार अपराधियों ने पीठ में सटाकर गोली मार दी. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.

"प्रथम दृष्टया मृतक के किसी परिचित द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. क्योंकि मृतक को गोली काफी नजदीक से मारी गई है. जिस कारण जख्म के पास शरीर में जल गया है. घटना की जांच की जा रही है." -रंजन कुमार, डीएसपी

सैलून से दाढ़ी बनवाकर जा रहे थे घर: मिली जानकारी के अनुसार इशरोज अंसारी चौक से दाढ़ी बनवाकर लौटने की बात कहकर घर से निकले थे. दाढ़ी बनवा कर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे. तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. इलाज ने लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही इशरोज की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

हत्या के बाद मौके पर पहुंचे परिजन
हत्या के बाद मौके पर पहुंचे परिजन (ETV BHARAT)

तीन लोगों पर हत्या का आरोप: मृतक की पत्नी ने बताया कि गांव के तीन लोगों पर इशरोज के हत्या का आरोप लगाया है. जिनसे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और कोर्ट से हमलोगों के पक्ष में डिग्री भी हो गया है. फिर भी वह तीनों उस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं. उसी जमीन के लिए सब ने मिल कर मेरे पति की हत्या करायी है.

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने पड़ोसी के घर को फूंका, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची - Murder In Motihari

मोतिहारी में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - Murder in Motihari

घरारी की जमीन को लेकर बेटा बन गया हत्यारा, मोतिहारी में बाप को मार डाला - Son Killed Father In Motihari

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में दिनदहाड़े वार्ड सदस्य से पति की हत्या कर दी गई. बाइक सवार तीन अपराधियों सोमवार दिनदहाड़े वार्ड पार्षद पति को उस समय गोली मारी जब वह सैलून से दाढ़ी बनवाकर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अंबेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी.

मोतिहारी में हत्या
मोतिहारी में हत्या (ETV BHARAT)

मोतिहारी में वार्ड सदस्य पति की हत्या: घटना पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना के पास की है. मृतक की पहचान नौवाडीह पंचायत के वार्ड नंबर 7 की वार्ड सदस्या के पति इशरोज अंसारी के रूप में की गई है. पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक स्थित कब्रिस्तान के पास बाइक सवार अपराधियों ने पीठ में सटाकर गोली मार दी. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.

"प्रथम दृष्टया मृतक के किसी परिचित द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. क्योंकि मृतक को गोली काफी नजदीक से मारी गई है. जिस कारण जख्म के पास शरीर में जल गया है. घटना की जांच की जा रही है." -रंजन कुमार, डीएसपी

सैलून से दाढ़ी बनवाकर जा रहे थे घर: मिली जानकारी के अनुसार इशरोज अंसारी चौक से दाढ़ी बनवाकर लौटने की बात कहकर घर से निकले थे. दाढ़ी बनवा कर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे. तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. इलाज ने लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही इशरोज की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

हत्या के बाद मौके पर पहुंचे परिजन
हत्या के बाद मौके पर पहुंचे परिजन (ETV BHARAT)

तीन लोगों पर हत्या का आरोप: मृतक की पत्नी ने बताया कि गांव के तीन लोगों पर इशरोज के हत्या का आरोप लगाया है. जिनसे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और कोर्ट से हमलोगों के पक्ष में डिग्री भी हो गया है. फिर भी वह तीनों उस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं. उसी जमीन के लिए सब ने मिल कर मेरे पति की हत्या करायी है.

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने पड़ोसी के घर को फूंका, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची - Murder In Motihari

मोतिहारी में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - Murder in Motihari

घरारी की जमीन को लेकर बेटा बन गया हत्यारा, मोतिहारी में बाप को मार डाला - Son Killed Father In Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.