नई दिल्ली: भारत और रूस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मास्को यात्रा पर विचार कर रहे हैं, जो जुलाई की शुरुआत में होने की संभावना है. यात्रा के दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. अगर यह यात्रा होती है, तो यह लगभग पांच वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की रूस की पहली यात्रा होगी. पीएम मोदी ने पिछली बार सितंबर 2019 में रूस का दौरा किया था.
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी की संभावित यात्रा पर भारतीय पक्ष की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. यह यात्रा वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए बनाई जा रही है. क्रेमलिन के एक अधिकारी के हवाले से रूसी मीडिया ने बताया कि मोदी की रूस यात्रा के लिए सक्रिय तैयारी चल रही है.
RIA नोवोस्ती समाचार एजेंसी के अनुसार क्रेमलिन के अधिकारी यूरी उशाकोव ने कहा, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं'. अगर मोदी रूस जाते हैं, तो वह और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तीन साल के अंतराल के बाद भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं. भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में सर्वोच्च संस्थागत संवाद तंत्र है.
अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन हो चुके हैं. आखिरी शिखर सम्मेलन 6 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. राष्ट्रपति पुतिन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे.
पढ़ें: 'NEET करें खत्म, मेडिकल प्रवेश परीक्षा राज्यों को सौंपें', ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा