ETV Bharat / bharat

26 दिन में 16.78 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा, केदारनाथ में 6 लाख पार आंकड़ा - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 (PHOTO-ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 4, 2024, 8:43 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है. देश-विदेश से भारी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. हर दिन करीब हजारों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ केदारनाथ और बदरीनाथ में उमड़ रही है. 10 मई से शुरू हुई यात्रा के तहत अभी तक कुल 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं. आज 55 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 04 जून मंगलवार को बाबा केदार के दर पर 21,102 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 14,010 पुरुष, 5,756 महिलाएं और 333 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 6,69,336 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 04 जून मंगलवार को 13,961 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 7,771 महिला 5,595 और बच्चे 595 हैं. अभी तक कुल 4,05,023 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 04 जून मंगलवार को 9,945 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 5,196 पुरुष और 4,604 महिलाएं और 145 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 2,96,484 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 04 जून मंगलवार को 10,241 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5,154 पुरुष, 4,840 महिलाएं और 247 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 3,07,294 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 04 जून मंगलवार को 55,249 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 16,78,140 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 04 जून मंगलवार को 4525 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 3368 पुरुष, 887 महिला और 270 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 32,611 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः अब श्रद्धालु घर बैठे कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, होगी स्पेशल पूजा, मिलेगा प्रसाद, जानें प्रोसेस

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है. देश-विदेश से भारी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. हर दिन करीब हजारों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ केदारनाथ और बदरीनाथ में उमड़ रही है. 10 मई से शुरू हुई यात्रा के तहत अभी तक कुल 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं. आज 55 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 04 जून मंगलवार को बाबा केदार के दर पर 21,102 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 14,010 पुरुष, 5,756 महिलाएं और 333 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 6,69,336 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 04 जून मंगलवार को 13,961 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 7,771 महिला 5,595 और बच्चे 595 हैं. अभी तक कुल 4,05,023 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 04 जून मंगलवार को 9,945 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 5,196 पुरुष और 4,604 महिलाएं और 145 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 2,96,484 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 04 जून मंगलवार को 10,241 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5,154 पुरुष, 4,840 महिलाएं और 247 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 3,07,294 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 04 जून मंगलवार को 55,249 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 16,78,140 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 04 जून मंगलवार को 4525 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 3368 पुरुष, 887 महिला और 270 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 32,611 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः अब श्रद्धालु घर बैठे कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, होगी स्पेशल पूजा, मिलेगा प्रसाद, जानें प्रोसेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.