कुचामनसिटी. रोमानिया के टुल्सिया शहर में 42 से ज्यादा भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. ये सभी भारतीय नागरिक वहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं, जिन्हें पिछले 42 दिनों से तनख्वाह नहीं मिला है. ऐसे में अब उनके पास खाना खाने तक को पैसे नहीं हैं. रोमानिया में फंसे भारतीय नागरिकों ने बताया कि उन्हें जो तनख्वाह मिलती है, उसमें से कुछ पैसे खुद के लिए रखकर वो शेष पैसे अपने घरों को भेज देते हैं. वहीं, पिछले 42 दिनों से सैलरी नहीं मिलने से उनकी स्थिति एकदम से खराब हो गई है. आलम यह है कि अब उनके पास खाने पीने तक को पैसे नहीं है.
वहीं, फंसे भारतीयों में डीडवाना जिले के घाटवा कस्बा निवासी ग्यारसी लाल कुमावत ने बताया कि उन लोगों ने स्थानीय थाने में मामले की शिकायत की है. बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में अब उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें उनके दस्तावेज मिल सके और वो किसी तरह से भारत लौट आएं. ग्यारसी लाल ने आगे बताया कि टुल्सिया में डीडवाना के करीब 9 लोग फंसे हैं. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब के लोग भी इसमें शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें - रूस में फंसे भारतीय युवाओं को वापस लाएंगे, विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है : मीनाक्षी लेखी
उन्होंने बताया कि तनख्वाह नहीं मिलने की शिकायत उन लोगों ने टुल्सिया शहर के प्रादेशिक श्रम निरीक्षणालय में भी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही उन लोगों ने टुल्सिया के जनरल इंस्पेक्टर फॉर इमिग्रेशन और आईपीजे को भी शिकायत की प्रति भेजी है. बावजूद इसके किसी ने भी उनकी कोई मदद नहीं की.