ETV Bharat / bharat

बिहार के सरकारी स्कूल में निकले 40 से ज्यादा 'कोबरा' सांप, अनहोनी की आशंका, 16 जुलाई तक कक्षाएं बंद - Katihar Snake Rescue

Katihar Snake Rescue : एक-एक कर स्कूल में 40 से ज्यादा सांपों के निकलने से छात्रों में दहशत फैल गई. क्लास रूम में जाने से बच्चे भी डर रहे हैं. वहीं शिक्षक ने समय रहते सांपों का रेस्क्यू किया. हालांकि अभी भी जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है. अनहोनी की आशंका के चलते स्कूल को बंद रखने का निर्देश कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिये हैं.

प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में जहरीले सांपों अंबार
प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में जहरीले सांपों अंबार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 4:23 PM IST

कटिहार के मनोहरी प्राथमिक स्कूल में सांपों की दहशत (ETV Bharat)

कटिहार : बिहार के कटिहार में सरकारी स्कूल से तीन दिनों के अंदर 40 से अधिक जहरीले सांप निकल आए. सांपों को देखकर शिक्षक और छात्र सहम गए. बड़ी मुश्किल से सभी सांपों का स्कूल के ही शिक्षक राजू कुमार ने रेस्क्यू किया. ये सभी जहरीले प्रजाति के सांप हैं. बारिश की वजह से सांपों स्कूल में घुस गए. लोगों को डर है कि सांप के बच्चे हैं तो बड़ा सांप भी आसपास ही होगा.

स्कूल में 'नागलोक' : हैरान कर देने वाला ये पूरा वाकया उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरी का है जहां गुरुवार को स्कूल खुलते ही क्लासरूम में सांप के बच्चे दिखाई दिए. शिक्षकों की नजर सांप पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को दो गई. उन्होंने तत्काल मीटिंग बुलाकर डीईओ वारसोई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद को बुलाकर 16 जुलाई तक स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया.

प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में जहरीले सांपों अंबार
प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में जहरीले सांपों अंबार (ETV Bharat)

''स्कूल चारों तरफ से बारिश के पानी से घिरा हुआ है. आसपास पेड़ पौधे भी हैं. इस कारण सांप स्कूल में आ जाते हैं. ऐसे में डर लगा रहता है कि कहीं सांप बच्चों को काट न लें.'' - ग्रामीण, मनोहरी गांव

स्कूल में शिक्षक ने किया सांप का रेस्क्यू : वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक राजू कुमार ने हौसला दिखाते हुए सांपों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया. डंडे के सहारे क्लास से बाहर ले जाकर डब्बे में बंद किया. सभी सांप कोबरा प्रजाति के हैं. ये इतना जहरीला सांप है कि अगर एक बार काट ले तो तुरंत अस्पताल पहुंचे नहीं तो शरीर में इसका जहर फैलते देर नहीं लगती. शिक्षकों ने इसको देखते ही खतरे को भांप लिया था और बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया था.

कोबरा सांप के बच्चे को 'बच्चा' न समझें : कोबरा सांप के बच्चे को बच्चा न समझें, ये बड़े सांप से भी जहरीला होता है, कारण ये है कि बड़े सांप जहर की मात्रा को सुश्चित करने की क्षमता रखते हैं. यानी कितने बड़े जीव को काट रहे हैं और उसे मारने के लिए कितने जहर की जरूरत है इसके बारे में विषग्रंथि से सबकुछ नियंत्रित होता है. लेकिन कोबरा सांप के बच्चे एक ही बार में ज्यादा विष इंजेक्ट कर देते हैं. इसलिए इनका काटा और भी ज्यादा खतरनाक है.

सांपों को पकड़ते गुरुजी
सांपों को पकड़ते गुरुजी (ETV Bharat)

स्कूल की दरारों को बंद करने के निर्देश : बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने ये सुनिश्चित किया कि सांप स्कूल में न निकलें इसके लिए पूरे स्कूल परिसर में कीटनाशक छिड़काव के साथ स्कूल के फर्श की दरारों को प्लास्टर कर भरने के निर्देश भी दिए ताकि सांप किसी भी सूरत में छिपने की जगह न मिले.

''प्रिंसिपल को इस संबंध में बताया गया है कि शिक्षा समीति की बैठक कर स्कूल में छुट्टी कर दी जाय. बैठक हुई है, जिसके बाद स्कूल को 16 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया है.'' - मुमताज अहमद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में सांप की दहशत
प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में सांप की दहशत (ETV Bharat)

सांप दिखे तो क्या करें? : सांपों को मारना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है. अनट्रेंड रहते हुए कभी भी सांपों को खुद न पकड़ें. इसके लिए स्नेक कैचर की मदद लें. या वन विभाग को कॉल करें. स्कूल के हालात दूसरे थे. यहां स्कूल के बच्चों का सवाल था तो लिहाजा गुरुजी ने सांपों को बड़ी ही सावधानी से पकड़कर रेस्क्यू किया. लेकिन ऐसी गलती आप बिल्कुल भी न दोहराएं. कोबरा सांप पर्यावरण मित्र होते हैं और इन्हें वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 से संरक्षण मिला हुआ है. यानी इन्हें मारना या नुकसान पहुंचाने पर सजा का प्रावधान भी है.

सांप काटे तो क्या करें ? : सांप काटे तो झाड़ फूंक में न उलझें. पास के अस्पताल लेकर जाएं. यह भी सुनिश्चित करें कि किस तरह के सांप ने काटा है. फिल्मी स्टाइल में सांप काटने वाली जगह से जहर को न चूसें. ये खतरनाक हो सकता है, इससे दोनों की जान आफत में पड़ सकती है. कैसा भी सांप काटे तो 1 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंच गए तो जान बचाना संभव होता है.

ये भी पढ़ें-

कटिहार के मनोहरी प्राथमिक स्कूल में सांपों की दहशत (ETV Bharat)

कटिहार : बिहार के कटिहार में सरकारी स्कूल से तीन दिनों के अंदर 40 से अधिक जहरीले सांप निकल आए. सांपों को देखकर शिक्षक और छात्र सहम गए. बड़ी मुश्किल से सभी सांपों का स्कूल के ही शिक्षक राजू कुमार ने रेस्क्यू किया. ये सभी जहरीले प्रजाति के सांप हैं. बारिश की वजह से सांपों स्कूल में घुस गए. लोगों को डर है कि सांप के बच्चे हैं तो बड़ा सांप भी आसपास ही होगा.

स्कूल में 'नागलोक' : हैरान कर देने वाला ये पूरा वाकया उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरी का है जहां गुरुवार को स्कूल खुलते ही क्लासरूम में सांप के बच्चे दिखाई दिए. शिक्षकों की नजर सांप पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को दो गई. उन्होंने तत्काल मीटिंग बुलाकर डीईओ वारसोई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद को बुलाकर 16 जुलाई तक स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया.

प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में जहरीले सांपों अंबार
प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में जहरीले सांपों अंबार (ETV Bharat)

''स्कूल चारों तरफ से बारिश के पानी से घिरा हुआ है. आसपास पेड़ पौधे भी हैं. इस कारण सांप स्कूल में आ जाते हैं. ऐसे में डर लगा रहता है कि कहीं सांप बच्चों को काट न लें.'' - ग्रामीण, मनोहरी गांव

स्कूल में शिक्षक ने किया सांप का रेस्क्यू : वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक राजू कुमार ने हौसला दिखाते हुए सांपों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया. डंडे के सहारे क्लास से बाहर ले जाकर डब्बे में बंद किया. सभी सांप कोबरा प्रजाति के हैं. ये इतना जहरीला सांप है कि अगर एक बार काट ले तो तुरंत अस्पताल पहुंचे नहीं तो शरीर में इसका जहर फैलते देर नहीं लगती. शिक्षकों ने इसको देखते ही खतरे को भांप लिया था और बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया था.

कोबरा सांप के बच्चे को 'बच्चा' न समझें : कोबरा सांप के बच्चे को बच्चा न समझें, ये बड़े सांप से भी जहरीला होता है, कारण ये है कि बड़े सांप जहर की मात्रा को सुश्चित करने की क्षमता रखते हैं. यानी कितने बड़े जीव को काट रहे हैं और उसे मारने के लिए कितने जहर की जरूरत है इसके बारे में विषग्रंथि से सबकुछ नियंत्रित होता है. लेकिन कोबरा सांप के बच्चे एक ही बार में ज्यादा विष इंजेक्ट कर देते हैं. इसलिए इनका काटा और भी ज्यादा खतरनाक है.

सांपों को पकड़ते गुरुजी
सांपों को पकड़ते गुरुजी (ETV Bharat)

स्कूल की दरारों को बंद करने के निर्देश : बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने ये सुनिश्चित किया कि सांप स्कूल में न निकलें इसके लिए पूरे स्कूल परिसर में कीटनाशक छिड़काव के साथ स्कूल के फर्श की दरारों को प्लास्टर कर भरने के निर्देश भी दिए ताकि सांप किसी भी सूरत में छिपने की जगह न मिले.

''प्रिंसिपल को इस संबंध में बताया गया है कि शिक्षा समीति की बैठक कर स्कूल में छुट्टी कर दी जाय. बैठक हुई है, जिसके बाद स्कूल को 16 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया है.'' - मुमताज अहमद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में सांप की दहशत
प्राथमिक विद्यालय मनोहरी स्कूल में सांप की दहशत (ETV Bharat)

सांप दिखे तो क्या करें? : सांपों को मारना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है. अनट्रेंड रहते हुए कभी भी सांपों को खुद न पकड़ें. इसके लिए स्नेक कैचर की मदद लें. या वन विभाग को कॉल करें. स्कूल के हालात दूसरे थे. यहां स्कूल के बच्चों का सवाल था तो लिहाजा गुरुजी ने सांपों को बड़ी ही सावधानी से पकड़कर रेस्क्यू किया. लेकिन ऐसी गलती आप बिल्कुल भी न दोहराएं. कोबरा सांप पर्यावरण मित्र होते हैं और इन्हें वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 से संरक्षण मिला हुआ है. यानी इन्हें मारना या नुकसान पहुंचाने पर सजा का प्रावधान भी है.

सांप काटे तो क्या करें ? : सांप काटे तो झाड़ फूंक में न उलझें. पास के अस्पताल लेकर जाएं. यह भी सुनिश्चित करें कि किस तरह के सांप ने काटा है. फिल्मी स्टाइल में सांप काटने वाली जगह से जहर को न चूसें. ये खतरनाक हो सकता है, इससे दोनों की जान आफत में पड़ सकती है. कैसा भी सांप काटे तो 1 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंच गए तो जान बचाना संभव होता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 13, 2024, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.