ETV Bharat / bharat

जालोर के सुंधा माता पर्वत पर भारी बारिश, 5 लोग बहे, एक गुजराती पर्यटक की मौत - Monsoon in Rajasthan

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. शनिवार को जालोर-सिरोही में भारी बारिश के अलर्ट के बीच सुंधा माता पर्वत पर बहने से एक महिला पर्यटक की मौत हो गई.

Monsoon in Rajasthan
अधिकांश ​जिलों में आज व कल हो सकती है तेज वर्षा (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 3:41 PM IST

जालोर के सुंधा माता पर्वत पर भारी बारिश (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है.जालौर के सुंधा माता पर्वत पर शनिवार को भारी बारिश हुई. इस बारिश के कारण गुजरात से दर्शन करने आई एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. तेज बहाव के कारण पर्वत से बह रहे पानी के बीच पुलिस के जवानों ने स्थानीय ट्रस्ट कर्मचारियों के साथ मिलकर चार लोगों को रेस्क्यू भी किया है. जालौर के जसवंतपुरा थानाधिकारी प्रतापसिंह जाप्ता के साथ मौके पर मौजूद हैं.

प्रदेश में इससे पहले शुक्रवार को जयपुर, धौलपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चितौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई, जबकि बांसवाड़ा और सिरोही जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक बारिश भूंगड़ा(भीलवाड़ा) में 131.0 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन (पाली) में 75 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें: ऊफान पर पार्वती: बांध से पानी छोड़ने के बाद राजाखेड़ा क्षेत्र में बढ़ा नदी का जलस्तर, रपट पर चली चादर

आज इन जिलों में रहेगा अलर्ट: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार शनिवार को सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों के अलावा आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी होगी. वहीं, एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है. आज जालोर, सांचोर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, जोधपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, बूंदी, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इस बीच श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू और बीकानेर जिलों में हल्की और एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

रविवार को मौसम का पूर्वानुमान: रविवार को सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, झालावाड़ और आसपास के क्षेत्रों में भारी से अतिभारी होगी. वहीं, एक दो स्थानों पर अतिभारी बारिश की संभावना है.कल जालोर, सांचौर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, कोटा, नागौर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बूंदी, चितौड़गढ़, बारां, जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है, जबकि जोधपुर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

जालोर के सुंधा माता पर्वत पर भारी बारिश (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है.जालौर के सुंधा माता पर्वत पर शनिवार को भारी बारिश हुई. इस बारिश के कारण गुजरात से दर्शन करने आई एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. तेज बहाव के कारण पर्वत से बह रहे पानी के बीच पुलिस के जवानों ने स्थानीय ट्रस्ट कर्मचारियों के साथ मिलकर चार लोगों को रेस्क्यू भी किया है. जालौर के जसवंतपुरा थानाधिकारी प्रतापसिंह जाप्ता के साथ मौके पर मौजूद हैं.

प्रदेश में इससे पहले शुक्रवार को जयपुर, धौलपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चितौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई, जबकि बांसवाड़ा और सिरोही जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक बारिश भूंगड़ा(भीलवाड़ा) में 131.0 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन (पाली) में 75 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें: ऊफान पर पार्वती: बांध से पानी छोड़ने के बाद राजाखेड़ा क्षेत्र में बढ़ा नदी का जलस्तर, रपट पर चली चादर

आज इन जिलों में रहेगा अलर्ट: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार शनिवार को सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों के अलावा आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी होगी. वहीं, एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है. आज जालोर, सांचोर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, जोधपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, बूंदी, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इस बीच श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू और बीकानेर जिलों में हल्की और एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

रविवार को मौसम का पूर्वानुमान: रविवार को सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, झालावाड़ और आसपास के क्षेत्रों में भारी से अतिभारी होगी. वहीं, एक दो स्थानों पर अतिभारी बारिश की संभावना है.कल जालोर, सांचौर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, कोटा, नागौर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बूंदी, चितौड़गढ़, बारां, जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है, जबकि जोधपुर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.