ETV Bharat / bharat

पलामू में एक साथ मिले 35 से ज्यादा बंदरों के शव, प्यास बुझाने के दौरान मौत की आशंका - Death of monkeys in Palamu - DEATH OF MONKEYS IN PALAMU

Death of monkeys in Palamu. झारखंड के पलामू में एक कुएं से 35 से ज़्यादा बंदरों के शव बरामद किए गए हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Death of monkeys in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 9:10 AM IST

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में एक कुएं से 35 से अधिक बंदरों के शव बरामद किए गए हैं. आशंका है कि सभी बंदर प्यास बुझाने के लिए कुआं में नीचे उतरे थे और उनकी मौत हो गई. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना पांकी थाना क्षेत्र के सोरठ की है.

दरअसल, रविवार की शाम सोरठ गांव में कुछ चरवाहे जंगल में गए थे. इसी दौरान उन्हें कुछ दुर्गंध महसूस हुई. उन्होंने इधर-उधर देखा तो पास में ही एक कुआं दिखा, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी. जब वे कुएं के पास गए तो देखा कि अंदर पानी पर बंदरों के शव पड़े थे. सभी बंदरों की मौत कब हुई, इसकी जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं है.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह घटना बुधवार या गुरुवार की है. बंदरों की मौत के बाद वन विभाग के कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

"विभाग के कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है और जांच की जा रही है. बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा." - कुमार आशीष, पलामू डीएफओ

"यह घटना दुखद है. आशंका है कि सभी की मौत पानी के लिए हुई है." - लवली गुप्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य

एक्सपर्ट का कहना है कि सभी बंदर एक साथ कुएं में नहीं कूदे होंगे. वे सभी प्यास बुझाने के लिए एक-एक करके कुएं में कूदे और मर गए.

"बंदर प्यास बुझाने के लिए एक-एक करके कुएं में कूदे होंगे और एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में सभी की मौत हो गई. घटना बेहद दुखद है. यह पेड़ों को काटने का नतीजा है." - प्रोफेसर जीएस श्रीवास्तव, वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट

इलाके में है जल संकट

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव से कुछ दूरी पर डैम है लेकिन उस डैम में पानी नहीं है. इलाके में पानी का संकट भी है. जिस कुएं में बंदरों की मौत हुई है, उसमें लोहे की छोटी-छोटी छड़ें लगी हुई हैं ताकि कुएं की सफाई की जा सके. बंदर कुएं से बाहर नहीं निकल पाए, जिस कारण सभी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: गढ़वा और हजारीबाग के बाद लातेहार में भी बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत, वन विभाग ने लोगों को दूर रहने की दी सलाह - Bats died in Latehar

यह भी पढ़ें: आफत की गर्मी! चतरा में एक हजार चमगादड़ों की मौत

यह भी पढ़ें: आखिर चमगादड़ों की क्यों हो रही है मौत? भीषण गर्मी के कारण कई जीवों पर संकट - Bat Death In Jharkhand

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में एक कुएं से 35 से अधिक बंदरों के शव बरामद किए गए हैं. आशंका है कि सभी बंदर प्यास बुझाने के लिए कुआं में नीचे उतरे थे और उनकी मौत हो गई. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना पांकी थाना क्षेत्र के सोरठ की है.

दरअसल, रविवार की शाम सोरठ गांव में कुछ चरवाहे जंगल में गए थे. इसी दौरान उन्हें कुछ दुर्गंध महसूस हुई. उन्होंने इधर-उधर देखा तो पास में ही एक कुआं दिखा, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी. जब वे कुएं के पास गए तो देखा कि अंदर पानी पर बंदरों के शव पड़े थे. सभी बंदरों की मौत कब हुई, इसकी जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं है.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह घटना बुधवार या गुरुवार की है. बंदरों की मौत के बाद वन विभाग के कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

"विभाग के कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है और जांच की जा रही है. बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा." - कुमार आशीष, पलामू डीएफओ

"यह घटना दुखद है. आशंका है कि सभी की मौत पानी के लिए हुई है." - लवली गुप्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य

एक्सपर्ट का कहना है कि सभी बंदर एक साथ कुएं में नहीं कूदे होंगे. वे सभी प्यास बुझाने के लिए एक-एक करके कुएं में कूदे और मर गए.

"बंदर प्यास बुझाने के लिए एक-एक करके कुएं में कूदे होंगे और एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में सभी की मौत हो गई. घटना बेहद दुखद है. यह पेड़ों को काटने का नतीजा है." - प्रोफेसर जीएस श्रीवास्तव, वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट

इलाके में है जल संकट

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव से कुछ दूरी पर डैम है लेकिन उस डैम में पानी नहीं है. इलाके में पानी का संकट भी है. जिस कुएं में बंदरों की मौत हुई है, उसमें लोहे की छोटी-छोटी छड़ें लगी हुई हैं ताकि कुएं की सफाई की जा सके. बंदर कुएं से बाहर नहीं निकल पाए, जिस कारण सभी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: गढ़वा और हजारीबाग के बाद लातेहार में भी बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत, वन विभाग ने लोगों को दूर रहने की दी सलाह - Bats died in Latehar

यह भी पढ़ें: आफत की गर्मी! चतरा में एक हजार चमगादड़ों की मौत

यह भी पढ़ें: आखिर चमगादड़ों की क्यों हो रही है मौत? भीषण गर्मी के कारण कई जीवों पर संकट - Bat Death In Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.