ETV Bharat / bharat

रांची में ईडी का छापा, 12 बक्सों में भरकर पीएनबी चेस्ट ले जाए गए कैश, मुन्ना सिंह के आवास से भी करोड़ों बरामद - ED raid in Ranchi - ED RAID IN RANCHI

ED action in Ranchi. रांची में फिर एक बार ईडी ने कार्रवाई की है. जिसमें उसे बड़ी सफलता हाथ लगी है. ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और उनके नौकर के घर पर रेड की. जिसमें मिले पैसों को गिनने के लिए मशीन लानी पड़ी. 25-30 करोड़ की राशि बरामद होने की बात फिलहाल कही जा रही है.

money recovered during the ED raid in Ranchi was taken away in 12 boxes
डिजाइन इमेज (फोटो- ईडी)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 1:52 PM IST

ईडी की छापेमारी में बरामद पैसे को गिनते अधिकारी (VIDEO- ED)

रांचीः राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय की टीम को बड़ी सफलता मिली है. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर के घर पर छापेमारी के दौरान भारी भरकम कैश बरामद हुआ है. बैंकों के अधिकारी रुपयों की गिनती कर रहे हैं. इस काम में कई मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुल 12 बक्सों में नोटों के बंडल को अरगोड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के चेस्ट में ले जाया गया है.

बता दें कि छापेमारी के दौरान ईडी के द्वारा गहने भी जब्त किए गए हैं. ईडी की इस कार्रवाई के बाद झारखंड में हड़कंप मचा हुआ है. आप देख सकते हैं एक्सक्लूसिव विजुअल कि कैसे नोट के बंडल को मशीन से गिना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजीव लाल के करीबी रहे मुन्ना सिंह के घर से करीब 5 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं.

आपको बता दें कि झारखंड में ईडी की लगातार कार्रवाई चल रही है. मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल जैसी सीनियर आईएएस भी ईडी के शिकंजे में हैं. इसके अलावा जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी रहे छवि रंजन भी न्यायिक हिरासत में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई ब्रोकर सलाखों के पीछे हैं. पूर्व में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद हुए थे. इसके बाद कैश बरामदगी के मामले में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

गौरतलब है कि सोमवार सुबह ही ईडी ने रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है. उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से ईडी को मिले 25 करोड़, छापेमारी जारी

ईडी रेड पर भाजपा का तंज, मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों से मिला भारी भरकम कैश, पैसे के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है झामुमो, कांग्रेस और राजद

ईडी रेड के बीच नजर आईं विधायक अंबा प्रसाद, इशारों में कहा- सब ठीक है

ईडी की छापेमारी में बरामद पैसे को गिनते अधिकारी (VIDEO- ED)

रांचीः राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय की टीम को बड़ी सफलता मिली है. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर के घर पर छापेमारी के दौरान भारी भरकम कैश बरामद हुआ है. बैंकों के अधिकारी रुपयों की गिनती कर रहे हैं. इस काम में कई मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुल 12 बक्सों में नोटों के बंडल को अरगोड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के चेस्ट में ले जाया गया है.

बता दें कि छापेमारी के दौरान ईडी के द्वारा गहने भी जब्त किए गए हैं. ईडी की इस कार्रवाई के बाद झारखंड में हड़कंप मचा हुआ है. आप देख सकते हैं एक्सक्लूसिव विजुअल कि कैसे नोट के बंडल को मशीन से गिना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजीव लाल के करीबी रहे मुन्ना सिंह के घर से करीब 5 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं.

आपको बता दें कि झारखंड में ईडी की लगातार कार्रवाई चल रही है. मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल जैसी सीनियर आईएएस भी ईडी के शिकंजे में हैं. इसके अलावा जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी रहे छवि रंजन भी न्यायिक हिरासत में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई ब्रोकर सलाखों के पीछे हैं. पूर्व में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद हुए थे. इसके बाद कैश बरामदगी के मामले में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

गौरतलब है कि सोमवार सुबह ही ईडी ने रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है. उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से ईडी को मिले 25 करोड़, छापेमारी जारी

ईडी रेड पर भाजपा का तंज, मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों से मिला भारी भरकम कैश, पैसे के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है झामुमो, कांग्रेस और राजद

ईडी रेड के बीच नजर आईं विधायक अंबा प्रसाद, इशारों में कहा- सब ठीक है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.