देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को लेकर सरकार ने कमर कस ली है. मंगवलार 30 अप्रैल को उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण NDMA के अधिकारियों ने राज्य के आपदा प्रबंधन के साथ-साथ सभी लाइन डिपार्टमेंट और रेस्क्यू फोर्सेज के साथ बैठक की. बैठक में चारधाम यात्रा के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी और संसाधनों की समीक्षा की गई.
-
For the successful conduct of Uttarakhand Char Dham Yatra-2024, a Table Top Exercise has been organized today in the Secretariat Auditorium by the National Disaster Management Authority (NDMA), Government of India. pic.twitter.com/mx6wr0AhGB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 30, 2024
बैठक में दो मई को होने वाली राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल को लेकर भी चर्चा हुई. मॉक ड्रिल में यात्रा के दौरान भगदड़, चारधाम यात्रियों को मेडिकल इमरजेंसी, बस दुर्घटना, बाढ़, भूस्खलन और मौसम संबंधी अलर्ट मिलने पर राहत और बचाव कार्य किस तरह किए जाएं, इस पर चर्चा हुई. इस बैठक में सभी जिलों से अधिकारियों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा गया.
इस ड्रिल का उद्देश्य चारधाम यात्रा की तैयारियों को पुख्ता करना है, ताकि यात्रा में किसी तरह का व्यवधान न आए. इसके अलावा जंगलों में लगी आग ने इन दिनों शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है. एनडीएमए लगातार इन घटनाओं पर नजर बनाए हुए है और यूएसडीएमए के लगातार संपर्क में है.
इस दौरान मेजर जनरल सुधीर बहल ने ईटीवी भारत से भी बात की. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान आपदा स्थिति से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर 2 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सेफ्टी चेक और अन्य संसाधनों का परीक्षण किया जाएगा. इस दौरान रेस्क्यू फोर्स आपसी समन्वय बनाकर सारे कंफ्यूजन क्लियर करेंगी. इस टेबल टॉप बैठक में इंडियन एयर फोर्स और आर्मी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. ताकि किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर कोई डिले ना हो.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन, इंडियन कोस्ट गार्ड के पूर्व डीजी और एनडीएमए के सदस्य राजेंद्र सिंह, एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार मेजर जनरल सुधीर बहल के अलावा उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव रंजीत कुमार सिंह ने इस टेबल टॉप अभ्यास को लीड किया. बता दें कि 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. वहीं 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.
पढ़ें--
- चारधाम यात्रा में ड्यूटी के लिए डॉक्टर नहीं दिखा रहे दिलचस्पी, स्वास्थ्य सचिवों को भेजा गया दोबारा पत्र
- चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकट बुक करा रहे हैं तो रहें सावधान, ठगी रोकने के लिए पुलिस ने उठाए ये कदम
- 12वीं के टॉपर पीयूष खोलिया की कहानी है संघर्ष से भरी, बचपन में पिता को खोया, मां ने नहीं टूटने दिया हौसला