हरिद्वार: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बाद अब हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी रील बनाने और मोबाइल का उपयोग करने पर मनसा देवी ट्रस्ट बैन लगाने जा रहा है. हरिद्वार मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि जल्दी मनसा देवी मंदिर परिसर में भी मोबाइल का उपयोग और रील बनाना बंद किया जाएगा. इसकी तैयारियां की जा रही हैं.
मनसा देवी मंदिर में मोबाइल पर लगेगा बैन: श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि आज के समय में युवा हो या फिर कोई भी सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में भगवान के प्रति अपनी आस्था से खिलवाड़ करते हैं. मंदिर परिसर की गरिमा होती है, जिनका ख्याल रखना चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया के कारण लोग पवित्र स्थल की गरिमा को भी नहीं देखते हैं. यही कारण है कि अब मनसा देवी में भी मोबाइल और रील बनाने पर रोक लगाई जायेगी.
मनसा देवी में नहीं बना सकेंगे रील: श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपना चित्र डालने के चक्कर में युवा ना तो सही से मंदिर के दर्शन करते हैं और ना ही आस्था से मंदिर में आते हैं. इतना ही नहीं कई बार रील बनाने के चक्कर में युवा मनसा देवी की पहाड़ियों पर अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं. इसीलिए यह शुरुआत हमारे द्वारा जल्द ही मनसा देवी मंदिर में की जाने वाली है.
मोबाइल के चक्कर में भूले भक्ति: श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का चस्का बेहद लगा है. आप देखते होंगे माॅल हो, हॉस्पिटल हो, सिनेमा हॉल हो, यहां तक कि मंदिर के परिसर को भी अब लोगों ने नहीं छोड़ा. लोग पहले भगवान के दर्शन करने जाते थे. लेकिन अब रील बनाने ज्यादा जाते हैं. इस वजह से मंदिर में काफी भीड़ भी हो जाती है. जिसके चलते माहौल खराब हो जाता है. इसीलिए मनसा देवी ट्रस्ट मंदिर और मंदिर के आसपास रील बनाना पूरी तरह से बैन करने जा रहा है.
मंदिर में अब सिर्फ दर्शन: मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में लोग जहां भी जाते हैं, पहले उस जगह की तस्वीरें खींचते हैं. बाद में कोई और दूसरा काम करते हैं. इस वजह से कई बार खास स्थलों पर काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इसी को देखते हुए मंदिर परिसर में फोन के इस्तेमाल पर बैन लगाने जा रहे हैं. यानी आप मंदिर में जाएंगे तो आपको सिर्फ दर्शन करने दिए जाएंगे. आप इस दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें: