रांची: झारखंड की नई हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो गया है. कुल 11 विधायकों को झारखंड कैबिनेट में शामिल किया गया, सभी विधायकों को राज्यपाल संतोष गंगवार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इन नए 11 मंत्रियों में झामुमो के 6, कांग्रेस के 4 और राजद के एक विधायक को मंत्री बनाया गया है.
इसके साथ ही स्टीफन मरांडी ने झारखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद 28 नंवबर को हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन उस समय केवल उन्होंने ही शपथ ली थी. किसी अन्य को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई थी. ऐसे में लगातार कयासों का दौर चलता रहा. इंडिया गठबंधन के अंदर भी काफी गहन और मंथन चलता रहा. पहले दलों के बीच मंत्री कोटे का फार्मूला तय किया गया. कोटा फाइनल होने के बाद दलों की चिंता और बढ़ गई. काफी सारे विधायक मंत्री बनने की दौड़ में थे. लेकिन अंत में सभी पार्टियों ने मंत्री बनने वाले विधायकों का नाम तय कर राजभवन को भेज दिया. जिसके बाद आज सभी ने मंत्री पद की शपथ ली.
जो विधायक मंत्री बने हैं. उनमें जेएमएम से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सुदिव्य सोनू, हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद और चमरा लिंडा का नाम शामिल है. वहीं कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने वालों में डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और राधा कृष्ण किशोर शामिल हैं. जबकि आरजेडी कोटे से एक विधायक संजय प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली है.
झामुमो से मंत्री
दीपक बिरुआ
रामदास सोरेन
सुदिव्य सोनू
हफीजुल हसन
योगेंद्र प्रसाद
चमरा लिंडा
कांग्रेस से मंत्री
डॉ इरफान अंसारी
दीपिका पांडे सिंह
शिल्पी नेहा तिर्की
राधा कृष्ण किशोर
राजद से मंत्री
संजय प्रसाद यादव
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Cabinet: हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, देखें कौन होंगे संभावित चेहरे
खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा
Jharkhand Election: जीत के बाद बोले राधाकृष्ण किशोर- राजद का भाजपा से ज्यादा मुझे हराने का था टारगेट