तिरूवनंतपुरम: केरल के करुनागपल्ली की रहने वाली जयलक्ष्मी 6 नवंबर को लापता हो गई थीं. जयलक्ष्मी के कई दिनों तक न दिखने पर एक रिश्तेदार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई.इस बीच पुलिस को उसका शव मिला. संदेह है कि जयलक्ष्मी की हत्या कर के उसका शव अंबालापुझा में दफना दिया गया था.
मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए करूर निवासी जयचंद्रन करूर को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार जयचंद्रन करूर अंबालापुझा का निवासी है और दो बच्चों का पिता है. वहीं, करुनागपल्ली की विजयलक्ष्मी तलाकशुदा थी और उसके दो बच्चे थे. वे दोनों थोट्टमपल्ली हार्बर में मिले थे.
जयलक्ष्मी की हत्या करके शव दफनाया
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों के बीच वित्तीय लेन-देन था. जयचंद्रन ने बयान दिया है कि उसने किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने के संदेह में जयलक्ष्मी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जयचंद्रन ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने जयलक्ष्मी की हत्या करके उसके शव को दफना दिया था.
7 नवंबर को हुई थी हत्या
पुलिस ने बताया कि विजयलक्ष्मी की हत्या 7 नवंबर की रात को हुई थी और उसे 13 तारीख को शिकायत मिली थी कि वह लापता है. शिकायत में कहा गया था कि वह 6 नवंबर से लापता थी. पुलिस को जयचंद्रन पर उस समय शक हुआ जब पता चला कि उसने लापता महिला का मोबाइल फोन केएसआरटीसी बस में छोड़ दिया है.
फोन एर्नाकुलम में मिला और वह बंद था. फोन को बस कंडक्टर ने एर्नाकुलम सेंट्रल स्टेशन जमा कर दिया था. जांचकर्ताओं ने डिवाइस के टावर लोकेशन को ट्रैक किया और कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया, जो अंततः उन्हें जयचंद्रन तक ले गया.
यह भी पढ़ें- अनिल देशमुख पर हमला मामला, केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस