चमोली (उत्तराखंड): चौखंबा थ्री की चढ़ाई के लिए निकली अमेरिका और ब्रिटेन की दो महिला ट्रेकर्स को रेस्क्यू कर लिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग चमोली, भारतीय वायु सेना और एसडीआरएफ ने दोनों ट्रेकर्स को हेलीकॉप्टर से सकुशल रेस्क्यू किया. वहीं दोनों विदेशी महिला ट्रेकर्स को जोशीमठ आर्मी कैंट लाया गया है.
महिला ट्रेकर्स की तलाश के लिए चलाया गया अभियान : गौर हो कि चमोली के चौखंबा ट्रेक के लिए निकली अमेरिका और ब्रिटेन की दो महिला ट्रेकर्स बीते तीन दिनों से लापता थी. जिन्हें आज चौथे दिन रेस्क्यू किया गया.दोनों महिला पर्वतारोहियों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया था. बीते दिन महिला पर्वतारोहियों की खोजबीन के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ के चार जवानों को चौखंबा बेस कैंप पर उतारा गया था. जहां खोजबीन के दौरान एसडीआरएफ की टीम को पर्वतारोहियों का टेंट और स्लीपिंग बैग मिला था.
एसडीआरएफ की मदद ली गई मदद: एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर से लापता महिला ट्रेकर्स की खोजबीन लगातार जारी थी. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. जिसके बाद महिला पर्वतारोहियों को खोजने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली गई. बताते चलें कि 11 सितंबर को ब्रिटिश नागरिक फायजाने (उम्र 27) और मिचेल थेरेसा (उम्र 23) चौखंबा थ्री पर्वत की चढ़ाई के लिए निकली थी और दोनों को 18 अक्टूबर तक वापस लौटना था.
The rescue of two foreign (US & UK) mountaineers from Chaukhamba III trek in Uttarakhand's Chamoli is a testament to the resilience and skill of the Indian Air Force, along with the collaborative efforts of SDRF, NIM, and French mountaineers. After battling two days of bad… pic.twitter.com/dRQjmxdMMK
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 6, 2024
सेटेलाइट के माध्यम से किया गया संपर्क: लेकिन दोनों वहीं फंस गई, जिसको लेकर उन्होंने अपने अंबेसी से संपर्क कर अपने फंसे होने की जानकारी दी. इसके बाद लगातार वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उनकी ढूंढ खोज की जारी थी. शुक्रवार एवं शनिवार को भी सर्च अभियान लगातार जारी रहा. वहीं देर रात एसडीआरएफ ने उनको सेटेलाइट के माध्यम से संपर्क किया तो दोनों के सुरक्षित रहने की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्हें आज रेस्क्यू कर लिया गया.
पढ़ें-अमेरिका-ब्रिटेन के लापता ट्रेकर्स की तलाश में तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, अभीतक नहीं मिली कोई कामयाबी