ETV Bharat / bharat

CM और पूर्व CM चुनावी दौरे पर थे...बदमाशों ने सीएम सिटी में ताबड़तोड़ कर डाली फ़ायरिंग - Karnal firing - KARNAL FIRING

Miscreants fired on Bullet bike rider near college in Karnal : हरियाणा में सीएम सिटी कहे जाने वाले करनाल में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनावी दौरे पर थे. तभी कुछ बदमाशों ने शहर के सरकारी कॉलेज के पास दिनदहाड़े फायरिंग कर डाली जिससे लोगों में दहशत फैल गई है और शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Miscreants fired on Bullet bike rider near college in Karnal of Haryana youth injured in Attack
बदमाशों ने सीएम सिटी में ताबड़तोड़ कर डाली फ़ायरिंग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 10:01 PM IST

बदमाशों ने सीएम सिटी में ताबड़तोड़ कर डाली फ़ायरिंग

करनाल : हरियाणा की सीएम सिटी करनाल में बदमाशों ने दिनदहाड़े सरकारी कॉलेज के पास फायरिंग कर डाली जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बदमाशों ने बुलेट सवार युवक पर कई राउंड फायर किए जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बदमाशों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग : करनाल के सेक्टर 13-14 के रोड पर दिनदिहाड़े गोलीबारी हो गई और हड़कंप मच गया. गवर्मेंट कॉलेज से कुछ दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने बुलेट बाइक पर सवार एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. बताया जा रहा है कि दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चला दी. इस दौरान गोली लगने से बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वारदात की ख़बर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और बुलेट को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ओर सीआईए की टीम ने वारदात वाली जगह से गोलियों के कई खोल बरामद किए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि फायरिंग में युवक को कई गोलियां लगी हैं.

बुलेट सवार युवक पर कई राउंड फायर किए

नायब सिंह सैनी और खट्टर का चुनावी दौरा था : करनाल में सरेआम फायरिंग से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. चुनाव का माहौल चल रहा है. ऐसे में करनाल में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी चुनावी दौरे पर थे. ऐसे में शहर में ताबड़तोड़ गोलियां चल जाना और बदमाशों का भाग जाना बताता है कि फिलहाल राज्य में कानून-व्यवस्था का क्या आलम है. खराब कानून व्यवस्था के चलते सीएम सिटी करनाल धीरे-धीरे क्राइम सिटी में तब्दील होती जा रही है. वहीं पुलिस के जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : लिफ्ट देने से किया मना, बदमाश ने मार दी गोली, पब्लिक ने पकड़कर कर दी पिटाई

ये भी पढ़ें : पिस्तौल की नोंक पर डॉक्टर के परिवार को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटा, CCTV में वारदात कैद

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बेखौफ बदमाशों की करतूत, रेवाड़ी में दो युवकों को कुचला, सीसीटीवी में कैद वारदात

बदमाशों ने सीएम सिटी में ताबड़तोड़ कर डाली फ़ायरिंग

करनाल : हरियाणा की सीएम सिटी करनाल में बदमाशों ने दिनदहाड़े सरकारी कॉलेज के पास फायरिंग कर डाली जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बदमाशों ने बुलेट सवार युवक पर कई राउंड फायर किए जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बदमाशों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग : करनाल के सेक्टर 13-14 के रोड पर दिनदिहाड़े गोलीबारी हो गई और हड़कंप मच गया. गवर्मेंट कॉलेज से कुछ दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने बुलेट बाइक पर सवार एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. बताया जा रहा है कि दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चला दी. इस दौरान गोली लगने से बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वारदात की ख़बर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और बुलेट को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ओर सीआईए की टीम ने वारदात वाली जगह से गोलियों के कई खोल बरामद किए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि फायरिंग में युवक को कई गोलियां लगी हैं.

बुलेट सवार युवक पर कई राउंड फायर किए

नायब सिंह सैनी और खट्टर का चुनावी दौरा था : करनाल में सरेआम फायरिंग से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. चुनाव का माहौल चल रहा है. ऐसे में करनाल में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी चुनावी दौरे पर थे. ऐसे में शहर में ताबड़तोड़ गोलियां चल जाना और बदमाशों का भाग जाना बताता है कि फिलहाल राज्य में कानून-व्यवस्था का क्या आलम है. खराब कानून व्यवस्था के चलते सीएम सिटी करनाल धीरे-धीरे क्राइम सिटी में तब्दील होती जा रही है. वहीं पुलिस के जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : लिफ्ट देने से किया मना, बदमाश ने मार दी गोली, पब्लिक ने पकड़कर कर दी पिटाई

ये भी पढ़ें : पिस्तौल की नोंक पर डॉक्टर के परिवार को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटा, CCTV में वारदात कैद

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बेखौफ बदमाशों की करतूत, रेवाड़ी में दो युवकों को कुचला, सीसीटीवी में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.