ETV Bharat / bharat

मिर्जापुर में ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, 10 की मौत - Mirzapur accident - MIRZAPUR ACCIDENT

वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, मरने वाले सभी बनारस के; PM मोदी ने शोक जताया

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया.
मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 6:12 AM IST

मिर्जापुर : कछवां इलाके में वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बेकाबू ट्रक ने पीछे से मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया. मरने वाले सभी वाराणसी के रहने वाले थे.

मिर्जापुर के कछवां इलाके में कटका गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर गुरुवार की रात एक बजे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे बनी नाली में जाकर पलट गई. इससे वाहन में सवार 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वाले वाराणसी के रहने वाले थे.

मिर्जापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर. (Video Credit; ETV Bharat)

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. सभी मजदूर भदोही जनपद से छत की ढलाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पीएम मोदी ने जताया अफसोस : हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अफसोस जताया है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है'.

हादसे में जान गंवाने वालों के नाम : हादसे में भानू प्रताप (25) पुत्र हीरालाल निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, विकास कुमार (20) पुत्र अखिलेश निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद, अनिल कुमार (35) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, सूरज कुमार (22) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर, सनोहर (25) पुत्र नन्दू निवासी बीरबलपुर, राकेश कुमार (25) पुत्र कन्हैया लाल निवासी बीरबलपुर, प्रेम कुमार (40) पुत्र महंगी निवासी बीरबलपुर, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26) पुत्र मुन्ना लाल निवासी मिर्जामुराद, नितिन कुमार (22) पुत्र दौलत राम निवासी बीरबलपुर, रोशन कुमार (17) पुत्र दीनानाथ निवासी बीरबलपुर की मौत हो गई. सभी वाराणसी के रहने वाले थे.

ये लोग हुए घायल : आकाश कुमार (18) पुत्र नन्दलाल निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, जमुनी (26) पुत्र सहती निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, अजय सरोज (50) पुत्र छब्बन निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद हादसे में घायल हो गए. ये सब भी वाराणसी के ही रहने वाले हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 10 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. हादसे में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : गोली मारकर शिक्षक दंपती और दो बच्चों की हत्या

मिर्जापुर : कछवां इलाके में वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बेकाबू ट्रक ने पीछे से मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया. मरने वाले सभी वाराणसी के रहने वाले थे.

मिर्जापुर के कछवां इलाके में कटका गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर गुरुवार की रात एक बजे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे बनी नाली में जाकर पलट गई. इससे वाहन में सवार 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वाले वाराणसी के रहने वाले थे.

मिर्जापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर. (Video Credit; ETV Bharat)

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. सभी मजदूर भदोही जनपद से छत की ढलाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पीएम मोदी ने जताया अफसोस : हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अफसोस जताया है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है'.

हादसे में जान गंवाने वालों के नाम : हादसे में भानू प्रताप (25) पुत्र हीरालाल निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, विकास कुमार (20) पुत्र अखिलेश निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद, अनिल कुमार (35) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, सूरज कुमार (22) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर, सनोहर (25) पुत्र नन्दू निवासी बीरबलपुर, राकेश कुमार (25) पुत्र कन्हैया लाल निवासी बीरबलपुर, प्रेम कुमार (40) पुत्र महंगी निवासी बीरबलपुर, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26) पुत्र मुन्ना लाल निवासी मिर्जामुराद, नितिन कुमार (22) पुत्र दौलत राम निवासी बीरबलपुर, रोशन कुमार (17) पुत्र दीनानाथ निवासी बीरबलपुर की मौत हो गई. सभी वाराणसी के रहने वाले थे.

ये लोग हुए घायल : आकाश कुमार (18) पुत्र नन्दलाल निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, जमुनी (26) पुत्र सहती निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, अजय सरोज (50) पुत्र छब्बन निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद हादसे में घायल हो गए. ये सब भी वाराणसी के ही रहने वाले हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 10 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. हादसे में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : गोली मारकर शिक्षक दंपती और दो बच्चों की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.