ETV Bharat / bharat

पीएम का जमशेदपुर दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM Narendra Modi

PM Narendra Modi visit to Jamshedpur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सिंतबर को झारखंड आ रहे हैं. जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से वे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जानें, पीएम के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम.

Minute to minute program of PM Narendra Modi visit to Jamshedpur
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 4:40 PM IST

जमशेदपुरः आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर खासतौर पर तैयारी की गई है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार जमशेदपुर आ रहे हैं. इस रिपोर्ट के जरिए की प्रधानमंत्री जमशेदपुर में किन-किन कार्यक्रम में शामिल होंगे और किस तरह की व्यवस्था की गई है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पीएम के कार्यक्रम की जानकारी देते जमशेदपुर संवाददाता (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं. हवाई मार्ग से वे सुनाई एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से शहर में आयोजित सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम विशेष विमान से सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. सोनारी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला करीब 10 बजे तक जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसमें टाटा से पटना वंदे भारत ट्रेन में स्कूल के बच्चे कुछ दूरी तक सफर करेंगे. प्रधानमंत्री बच्चों से बातचीत भी करेंगे. वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में आयोजित सरकारी कार्यक्रम मे शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेंगे.

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की राशि लाभुकों के अकाउंट में भेजा जाएगा. सरकारी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन से रवाना होंगे और बिस्टुपुर के वोल्टास हाउस से रोड शो करेंगे. रोड शो को लेकर सड़क किनारे बैरिकेटिंग की गई है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का काफिला गोपाल मैदान पहुंचेगा. जहां भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन महारैली में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा स्थल में दर्शकों के बैठने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम के बाद करीब 1.30 बजे पीएम गोपाल मैदान से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.

पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा

पीएम के दौरे को लेकर शहर में जिला पुलिस, रैफ, सीआरपीएफ के जवान शहर में जगह जगह सुरक्षा के तैनात रहेंगे. तीन हजार से ज्यादा सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. एसपीजी की पूरी टीम चारों कार्यक्रम स्थल पर कमान संभालेगी. इन चार कार्यक्रमों में किसी भी कार्यक्रम मे प्रवेश करने के लिए पहचान पत्र पास बनाया गया है. सड़क के दोनों किनारे स्थित दुकान मकान पर सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. ड्रोन कैमरा पर प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री का काफिला शहर के चार थाना सोनारी, बिस्टुपुर, जुगसलाई और बागबेडा क्षेत्र से होकर गुजरेगा. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री जमशेदपुर में चार कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह पहली बार होगा कि कोई प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी जमशेदपुर से देश की जनता को देंगे कई सौगात, अर्जुन मुंडा ने सभा स्थल का लिया जायजा - public meeting of PM Modi

इसे भी पढे़ं- वंदे भारत ट्रेन संथाल के लोगों के लिए होगा वरदान- निशिकांत दुबे - PM Modi visit to Jharkhand

इसे भी पढ़े- पटरी पर दौड़ेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 15 सितंबर को देंगे सौगात, इस राज्य को मिलेंगी सबसे ज्यादा ट्रेन - PM Modi

जमशेदपुरः आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर खासतौर पर तैयारी की गई है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार जमशेदपुर आ रहे हैं. इस रिपोर्ट के जरिए की प्रधानमंत्री जमशेदपुर में किन-किन कार्यक्रम में शामिल होंगे और किस तरह की व्यवस्था की गई है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पीएम के कार्यक्रम की जानकारी देते जमशेदपुर संवाददाता (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं. हवाई मार्ग से वे सुनाई एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से शहर में आयोजित सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम विशेष विमान से सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. सोनारी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला करीब 10 बजे तक जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसमें टाटा से पटना वंदे भारत ट्रेन में स्कूल के बच्चे कुछ दूरी तक सफर करेंगे. प्रधानमंत्री बच्चों से बातचीत भी करेंगे. वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में आयोजित सरकारी कार्यक्रम मे शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेंगे.

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की राशि लाभुकों के अकाउंट में भेजा जाएगा. सरकारी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन से रवाना होंगे और बिस्टुपुर के वोल्टास हाउस से रोड शो करेंगे. रोड शो को लेकर सड़क किनारे बैरिकेटिंग की गई है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का काफिला गोपाल मैदान पहुंचेगा. जहां भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन महारैली में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा स्थल में दर्शकों के बैठने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम के बाद करीब 1.30 बजे पीएम गोपाल मैदान से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.

पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा

पीएम के दौरे को लेकर शहर में जिला पुलिस, रैफ, सीआरपीएफ के जवान शहर में जगह जगह सुरक्षा के तैनात रहेंगे. तीन हजार से ज्यादा सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. एसपीजी की पूरी टीम चारों कार्यक्रम स्थल पर कमान संभालेगी. इन चार कार्यक्रमों में किसी भी कार्यक्रम मे प्रवेश करने के लिए पहचान पत्र पास बनाया गया है. सड़क के दोनों किनारे स्थित दुकान मकान पर सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. ड्रोन कैमरा पर प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री का काफिला शहर के चार थाना सोनारी, बिस्टुपुर, जुगसलाई और बागबेडा क्षेत्र से होकर गुजरेगा. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री जमशेदपुर में चार कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह पहली बार होगा कि कोई प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी जमशेदपुर से देश की जनता को देंगे कई सौगात, अर्जुन मुंडा ने सभा स्थल का लिया जायजा - public meeting of PM Modi

इसे भी पढे़ं- वंदे भारत ट्रेन संथाल के लोगों के लिए होगा वरदान- निशिकांत दुबे - PM Modi visit to Jharkhand

इसे भी पढ़े- पटरी पर दौड़ेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 15 सितंबर को देंगे सौगात, इस राज्य को मिलेंगी सबसे ज्यादा ट्रेन - PM Modi

Last Updated : Sep 14, 2024, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.