हैदराबाद : तेलंगाना में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. सूरज की तपिश से लोगों का बुरा हाल है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तेलंगाना में 'लू' को लेकर ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य की जनता से सावधानी बरतने को कहा है, साथ ही इसके मद्देनजर स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है. तेलंगाना सरकार ने हेल्थ एडवाइजरी जारी कर नागरिकों को धूप में बाहर ना निकलने की चेतावनी दी है.
बता दें, आईएमडी ने राज्य में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और शुष्क मौसम की संभावना जताई है. मौसम विभाग की 'लू' की चेतावनी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. क्योंकि ऐसे समय में सूर्य की तीव्रता अधिक होती है. राज्य सरकार की तरफ लोगों के लिए एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष बिस्तर, आईवी तरल पदार्थ और दवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.
तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि लू के अलर्ट के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी की है कि राज्य में रहने वाली जनता धूप में खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर बाहर निकलने से बचें. सरकार ने कहा कि लोग शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय पदार्थ या चीनी वाले पेय पदार्थ का सेवन करने से भी बचें, क्योंकि इससे शरीर के अधिक तरल पदार्थ की हानि होती है या पेट में ऐंठन हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि इस साल देश भर में धूप की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है. उम्मीद है कि लू का असर खासकर मध्य और पश्चिमी भारत में ज्यादा होगा. अप्रैल और जून के बीच देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है. आईएमडी को मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में सामान्य से अधिक दिनों तक लू की संभावना है.