नई दिल्ली: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने शुक्रवार को इटली में संपन्न हुए जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली. इस सेल्फी दोनों नेता मुस्कुराते हुए देखे गए. बता दें कि पिछले साल दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन और फिर दुबई में COP 28 में मिले दोनों नेताओं के बीच की दोस्ती को लेकर ऑनलाइन मीम्स की बाढ़ आ गई थी.
पिछले साल दिसंबर में भी दोनों नेताओं ने दुबई में 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP28) के दौरान सेल्फी ली थी. उस दौरान एक्स पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए मेलोनी ने लिखा था, "COP28 में अच्छे दोस्त, मेलोडी'. दोनों नेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की गई और हैशटैग "मेलोडी" ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया .
पीएम मोदी और मेलोनी की मीटिंग
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की और दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की. बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, 'दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद जताई. '
भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा
विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इतालवी अभियान में भारतीय सेना के योगदान को मान्यता देने के लिए इटकी की सरकार को धन्यवाद दिया और बताया कि भारत इटली के मोंटोन में यशवंत घाडगे स्मारक का उन्नयन करेगा. प्रधानमंत्री मोदी और उनके इतालवी समकक्ष ने नियमित उच्च राजनीतिक संवाद पर संतोष व्यक्त किया और भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की.
मेलोनी के निमंत्रण पर इटली गए थे पीएम
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी के निमंत्रण पर इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. यह भारत की 11वीं और प्रधानमंत्री मोदी की लगातार पांचवीं जी-7 शिखर सम्मेलन में भागीदारी थी.