नई दिल्ली : मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का कहना है कि हर देश और राज्य में कोई न कोई परेशानियां या दिक्कतें हैं, इसके बावजूद आज भारत तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भारत ने हर क्षेत्र में काफी तरक्की और विकास किया है. 10 साल पहले जो भारत था, आज काफी बदल चुका है. हमारा भारत काफी बदल गया है, लेकिन अगर हम हर बात को नकारात्मक सोच और दृष्टि से देखेंगे तो हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में अगर देखें तो भारत काफी आगे बढ़ा है.
राहुल गांधी के भारत में सिखों के पगड़ी और कड़ा पहनने की स्वतंत्रता के संबंध में बयान पर मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि हमारे राज्य में भी बहुत अल्पसंख्यक हैं लेकिन सभी आराम से रहते है हैं. किसी को कभी ऐसी कोई दिक्कत नहीं हुई.
मेघालय में बड़ी संख्या में क्रिश्चियन अल्पसंख्यक हैं क्या लोगों द्वारा ऐसा कभी महसूस किया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में सभी अपनी संस्कृति और परंपराओं का पालन करते हैं और मिलकर रहते हैं. कभी कोई भेदभाव जैसा नहीं दिखा और ऐसी ही हमारे भारत की भी संस्कृति है.
मेघालय के पड़ोसी राज्य मणिपुर में हिंसा जारी है और वहां शांति व्यवस्था बहाल नहीं हो पा रही है. साथ ही बांग्लादेश से भी मेघालय में कथित घुसपैठ की रिपोर्ट है. इसका मेघालय पर क्या प्रभाव पड़ा है.
मेघालय में घुसपैठ की कोई बड़ी घटना नहीं हुई...
इस सवाल पर मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और मेघालय पुलिस, बीएसएफ के जवान और हमारी भारतीय सेना तीनों ही कॉर्डिनेशन में शांति बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं और इस स्थिति पर गृह मंत्रालय भी लगातार समन्वय कर रहा है. यही वजह है कि मेघालय में फिलहाल घुसपैठ की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास और केंद्र सरकार के समन्वय के साथ आज मेघालय में दोबारा ट्रेड भी धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, और राज्य में व्यापार भी बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर: इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया