ETV Bharat / bharat

19 साल की उम्र में पुलिस अधिकारी बनी धर्मशीला कुमारी ब्यूटी, जानें कामयाबी की कहानी

Medal Lao Naukari Pao: नालंदा की धर्मशीला कुमारी दारोगा बन गई है. लेकिन धर्मशीला ने दारोगा की परीक्षा की तैयारी नहीं की थी बल्कि रग्बी को अपना लक्ष्य बनाकर पूरे जुनूनियत के साथ खेलते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल अपने नाम किया. बस इस जुनून ने किसान की बेटी की किस्मत बदल दी और बिहार सरकार के मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत 19 साल की धर्मशिला को दारोगा की नौकरी दे दी है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 6:17 AM IST

नालंदा की धर्मशीला बनी दारोगा
नालंदा की धर्मशीला बनी दारोगा
देखें रिपोर्ट.

नालंदा: महज 5 वर्ष की मेहनत में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाया तो राज्य सरकार ने 19 वर्ष की उम्र में नए साल पर तोहफा के तौर पर बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर का पद दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं नालंदा की बेटी धर्मशीला कुमारी उर्फ ब्यूटी की.

19 साल की उम्र में पुलिस अधिकारी बनी धर्मशीला
19 साल की उम्र में पुलिस अधिकारी बनी धर्मशीला

नालंदा की धर्मशीला बनी दारोगा: आपको बता दें कि नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड अंतर्गत बड़गांव निवासी किसान महेंद्र सिंह की 6 संतानों में सबसे छोटी बेटी धर्मशीला है. वह मुख्यालय बिहारशरीफ के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज से BA पार्ट 2nd ईयर में ज्योग्राफी विषय की छात्रा है. उनके रग्बी खेलने के शौक के कारण उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई है. धर्मशीला दारोगा बन गई है.

'श्वेता शाही के कारण मैंने रग्बी खेलना शुरू किया'- धर्मशीला: धर्मशीला कुमारी ने बताया कि जब वह 14 साल की थी तो उसके रास बिहारी स्कूल में रग्बी गर्ल के नाम से मशहूर श्वेता शाही मिलने पहुंची थीं. वहां उनसे मुलाकात के बाद रग्बी खेल के बारे में जानकारी मिली और फिर उन्हीं की प्रेरणा से खेल में रुचि बढ़ी. उसके बाद धर्मशीला ने रग्बी को कभी नहीं छोड़ा. साल 2018 में नेशनल गेम में उनका चयन हुआ.

धर्मशीला अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय गेम मिलाकर खेल चुकी हैं
धर्मशीला अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय गेम मिलाकर खेल चुकी हैं

"2022 में ही जूनियर इंटरनेशनल रग्बी नेपाल के काठमांडू में जीता. इसी साल सीनियर रग्बी टीम में सेलेक्शन हुआ, जिसके एक माह बाद उज्बेकिस्तान खेलने गई थी. दोनों में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत दो स्वर्ण पदक जीता."- धर्मशीला कुमारी, रग्बी खिलाड़ी

कई गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं: धर्मशीला अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय गेम मिलाकर खेल चुकी हैं. जिसमें दो गोल्ड, एक ब्रॉन्ज़ और तीन सिल्वर पदक जीत चुकी हैं. बेटी की इस उपलब्धि से माता पिता बेहद खुश हैं. वहीं बधाई देने वालों का तांता भी लगा रहता है. जो लोग घर आकर बधाई नहीं सकते हैं वे फोन पर ही धर्मशीला को बधाई दे रहे हैं.

मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत मिली नौकरी: जब ईटीवी भारत की टीम ने धर्मशीला और उनके परिवार वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर दूसरों की मदद से इस मुकाम को हासिल किया है. कभी सोचे भी नहीं थे कि बेटी की वजह से घर वालों को पहचाना जाएगा. इसके लिए हम राज्य सरकार और खेल विभाग के साथ रग्बी गर्ल श्वेता शाही को धन्यवाद करना चाहते हैं. पूरे परिवार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना की जमकर तारीफ की.

धर्मशीला कुमारी अपने परिवार के साथ
धर्मशीला कुमारी अपने परिवार के साथ

"हमलोग बहुत खुश हैं. बेटी ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना तक हमने नहीं की थी. काफी गरीबी से अपने बच्चों को पाला है. गरीबी के कारण बच्चों को मैं ठीक से पढ़ा नहीं सका."-महेंद्र सिंह, धर्मशीला कुमारी के पिता

"बेटी और बेटा में हमने कभी कोई फर्क नहीं किया. यही कारण है कि हमारी बेटी को आज सफलता मिली है. हम जितना कर सकते हैं हमने किया. बेटी की सफलता की खुशी बयां कर पाना मुश्किल है."- धर्मशीला कुमारी की मां

श्वेता शाही ने बदला रग्बी के प्रति लड़कियों का नजरिया: श्वेता शाही की बदौलत आज जिले की दर्जनों लड़कियां रग्बी खेल से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और बाकी घर वालों से भी निवेदन है कि घर की बेटी बहनों को कम नहीं आंके जो उनका लक्ष्य है उसमें उसे सहयोग करें ताकि वो भी अपना और अपने घरवालों का नाम रौशन कर सके. बचपन में गांव वाले लड़कियों के शर्ट पहनने पर ताना मारते थे और आज वही लोग अपनी बेटी को भी रग्बी खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

योजनाओं से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें:-

Bihar Govt Scheme : बिहार सरकार किसानों के लिए चला रही है यह योजना, 80 प्रतिशत मिलता है अनुदान

Bihar Govt Scheme : महिलाओं को बिहार सरकार दे रही है 10 लाख, जानें कैसे करें अप्लाई

Bihar Govt Scheme : अगर आप बिहार में अल्पसंख्यक हैं और स्वरोजगार करना चाहते हैं तो सरकार दे रही है 5 लाख, जानें कैसे करें अप्लाई

Bihar Govt Scheme : क्या आप भी बिहार में बेरोजगार हैं, सरकार आपको देगी 12 हजार, जानिए कैसे

Jal Jeevan Haryali Yojana : बिहार सरकार दे रही है 75 हजार, जानें कैसे करें अप्लाई

Bihar Vidhwa Pension Yojana : एक क्लिक में जानें किस तरह से उठाएं इस योजना का लाभ

Bihar Govt Scheme : घर में बेटी हुई है.. No Tension, सरकार तो उसके लिए पैसा जमा करा देगी, जानिए क्या करना होगा

Bihar Startup Policy : अगर आप अपने पांव पर खड़ा होना चाहते हैं तो बिहार सरकार 10 लाख देने के लिए तैयार, जानें कैसे मिलेगा

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana : क्या आप लेना चाहते हैं इसका लाभ? एक क्लिक में जाने पूरा डिटेल

Bihar Govt Scheme: बिहार में आप शादी करें और सरकार आपको रुपये भी दे तो क्या कहेंगे.. इसके लिए पढ़ें पूरी जानकारी वाली रिपोर्ट

अगर आप बिहार में रहकर मालामाल होना चाहते हैं तो सरकार के इस योजना का उठाएं लाभ, एक क्लिक में जानें सबकुछ

Bihar Kishan Credit Card Yojna : क्या आपको इसके बारे में पता है, एक क्लिक में जानें कैसे इसका लाभ उठाएं

Sabji Vikas Yojna : अब सब्जी के बिचड़ों की खेती पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, किसानों को मिलेगा बंपर लाभ

Bihar Student Credit Card Scheme : एक क्लिक में जानें कैसे आपको मिलेगा, इसके लिए क्या-क्या जरूरी है?

Bihar Govt Scheme : बिहार सरकार दिव्यांगों को देती है 4800 रुपये, जानें इसके लिए क्या करना होगा

Bihar Govt Scheme : अगर आपकी फसल बर्बाद हो गयी है तो No Tension, बिहार सरकार देगी ₹13500

देखें रिपोर्ट.

नालंदा: महज 5 वर्ष की मेहनत में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाया तो राज्य सरकार ने 19 वर्ष की उम्र में नए साल पर तोहफा के तौर पर बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर का पद दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं नालंदा की बेटी धर्मशीला कुमारी उर्फ ब्यूटी की.

19 साल की उम्र में पुलिस अधिकारी बनी धर्मशीला
19 साल की उम्र में पुलिस अधिकारी बनी धर्मशीला

नालंदा की धर्मशीला बनी दारोगा: आपको बता दें कि नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड अंतर्गत बड़गांव निवासी किसान महेंद्र सिंह की 6 संतानों में सबसे छोटी बेटी धर्मशीला है. वह मुख्यालय बिहारशरीफ के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज से BA पार्ट 2nd ईयर में ज्योग्राफी विषय की छात्रा है. उनके रग्बी खेलने के शौक के कारण उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई है. धर्मशीला दारोगा बन गई है.

'श्वेता शाही के कारण मैंने रग्बी खेलना शुरू किया'- धर्मशीला: धर्मशीला कुमारी ने बताया कि जब वह 14 साल की थी तो उसके रास बिहारी स्कूल में रग्बी गर्ल के नाम से मशहूर श्वेता शाही मिलने पहुंची थीं. वहां उनसे मुलाकात के बाद रग्बी खेल के बारे में जानकारी मिली और फिर उन्हीं की प्रेरणा से खेल में रुचि बढ़ी. उसके बाद धर्मशीला ने रग्बी को कभी नहीं छोड़ा. साल 2018 में नेशनल गेम में उनका चयन हुआ.

धर्मशीला अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय गेम मिलाकर खेल चुकी हैं
धर्मशीला अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय गेम मिलाकर खेल चुकी हैं

"2022 में ही जूनियर इंटरनेशनल रग्बी नेपाल के काठमांडू में जीता. इसी साल सीनियर रग्बी टीम में सेलेक्शन हुआ, जिसके एक माह बाद उज्बेकिस्तान खेलने गई थी. दोनों में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत दो स्वर्ण पदक जीता."- धर्मशीला कुमारी, रग्बी खिलाड़ी

कई गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं: धर्मशीला अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय गेम मिलाकर खेल चुकी हैं. जिसमें दो गोल्ड, एक ब्रॉन्ज़ और तीन सिल्वर पदक जीत चुकी हैं. बेटी की इस उपलब्धि से माता पिता बेहद खुश हैं. वहीं बधाई देने वालों का तांता भी लगा रहता है. जो लोग घर आकर बधाई नहीं सकते हैं वे फोन पर ही धर्मशीला को बधाई दे रहे हैं.

मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत मिली नौकरी: जब ईटीवी भारत की टीम ने धर्मशीला और उनके परिवार वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर दूसरों की मदद से इस मुकाम को हासिल किया है. कभी सोचे भी नहीं थे कि बेटी की वजह से घर वालों को पहचाना जाएगा. इसके लिए हम राज्य सरकार और खेल विभाग के साथ रग्बी गर्ल श्वेता शाही को धन्यवाद करना चाहते हैं. पूरे परिवार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना की जमकर तारीफ की.

धर्मशीला कुमारी अपने परिवार के साथ
धर्मशीला कुमारी अपने परिवार के साथ

"हमलोग बहुत खुश हैं. बेटी ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना तक हमने नहीं की थी. काफी गरीबी से अपने बच्चों को पाला है. गरीबी के कारण बच्चों को मैं ठीक से पढ़ा नहीं सका."-महेंद्र सिंह, धर्मशीला कुमारी के पिता

"बेटी और बेटा में हमने कभी कोई फर्क नहीं किया. यही कारण है कि हमारी बेटी को आज सफलता मिली है. हम जितना कर सकते हैं हमने किया. बेटी की सफलता की खुशी बयां कर पाना मुश्किल है."- धर्मशीला कुमारी की मां

श्वेता शाही ने बदला रग्बी के प्रति लड़कियों का नजरिया: श्वेता शाही की बदौलत आज जिले की दर्जनों लड़कियां रग्बी खेल से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और बाकी घर वालों से भी निवेदन है कि घर की बेटी बहनों को कम नहीं आंके जो उनका लक्ष्य है उसमें उसे सहयोग करें ताकि वो भी अपना और अपने घरवालों का नाम रौशन कर सके. बचपन में गांव वाले लड़कियों के शर्ट पहनने पर ताना मारते थे और आज वही लोग अपनी बेटी को भी रग्बी खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

योजनाओं से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें:-

Bihar Govt Scheme : बिहार सरकार किसानों के लिए चला रही है यह योजना, 80 प्रतिशत मिलता है अनुदान

Bihar Govt Scheme : महिलाओं को बिहार सरकार दे रही है 10 लाख, जानें कैसे करें अप्लाई

Bihar Govt Scheme : अगर आप बिहार में अल्पसंख्यक हैं और स्वरोजगार करना चाहते हैं तो सरकार दे रही है 5 लाख, जानें कैसे करें अप्लाई

Bihar Govt Scheme : क्या आप भी बिहार में बेरोजगार हैं, सरकार आपको देगी 12 हजार, जानिए कैसे

Jal Jeevan Haryali Yojana : बिहार सरकार दे रही है 75 हजार, जानें कैसे करें अप्लाई

Bihar Vidhwa Pension Yojana : एक क्लिक में जानें किस तरह से उठाएं इस योजना का लाभ

Bihar Govt Scheme : घर में बेटी हुई है.. No Tension, सरकार तो उसके लिए पैसा जमा करा देगी, जानिए क्या करना होगा

Bihar Startup Policy : अगर आप अपने पांव पर खड़ा होना चाहते हैं तो बिहार सरकार 10 लाख देने के लिए तैयार, जानें कैसे मिलेगा

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana : क्या आप लेना चाहते हैं इसका लाभ? एक क्लिक में जाने पूरा डिटेल

Bihar Govt Scheme: बिहार में आप शादी करें और सरकार आपको रुपये भी दे तो क्या कहेंगे.. इसके लिए पढ़ें पूरी जानकारी वाली रिपोर्ट

अगर आप बिहार में रहकर मालामाल होना चाहते हैं तो सरकार के इस योजना का उठाएं लाभ, एक क्लिक में जानें सबकुछ

Bihar Kishan Credit Card Yojna : क्या आपको इसके बारे में पता है, एक क्लिक में जानें कैसे इसका लाभ उठाएं

Sabji Vikas Yojna : अब सब्जी के बिचड़ों की खेती पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, किसानों को मिलेगा बंपर लाभ

Bihar Student Credit Card Scheme : एक क्लिक में जानें कैसे आपको मिलेगा, इसके लिए क्या-क्या जरूरी है?

Bihar Govt Scheme : बिहार सरकार दिव्यांगों को देती है 4800 रुपये, जानें इसके लिए क्या करना होगा

Bihar Govt Scheme : अगर आपकी फसल बर्बाद हो गयी है तो No Tension, बिहार सरकार देगी ₹13500

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.