गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है. आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी है.
कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग : गुरुग्राम के मानेसर के सेक्टर 8 में चल रही कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गई. सबसे पहले आग की शुरुआत तीसरी मंजिल से हुई. देखते ही देखते आग बिल्डिंग के दूसरे, पहले और ग्राउंड फ्लोर तक फैल गई. आग लगने की ख़बर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए मौके पर 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिशें की जा रही है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका : कई घंटों से आग बिल्डिंग में लगी हुई है और दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं लेकिन आग है कि काबू में आती ही नहीं. आग इतनी ज्यादा है कि दमकल कर्मी आग के चलते बिल्डिंग के अंदर तक नहीं घुस पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग लगी है. फैक्ट्री के अंदर काफी कच्चा माल और कपड़े पड़े हुए थे जो आग की भेंट चढ़ चुके हैं. आग से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो चुका है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : देश में मानसून ने मारी एंट्री...हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात
ये भी पढ़ें : "शादी" के नाम पर धोखा...लगा दी 38 लाख रुपए की चपत...नोटों की माला लेकर हो गए नौ दो ग्यारह
ये भी पढ़ें : चुनाव परिणाम से पहले दावों की भरमार, जानिए क्या है हरियाणा के सभी लोक सभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट